Halloween Costume ideas 2015
Articles by "Sports"

० संवाददाता द्वारा ० 

नयी दिल्ली : आईपीएल मीडिया राइट्स की ई-नीलामी के बाद प्रतिक्रिया देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर नीता अंबानी ने कहा, ‘खेल हमारा मनोरंजन करते हैं, हमें प्रेरणा देते हैं और हमें एक साथ जोड़े रखते हैं। भारत व खेलों में क्रिकेट और क्रिकेट में आईपीएल बेहतरीन है। यही कारण है कि हमें इस शानदार खेल और इस अद्भुत लीग के साथ अपने जुड़ाव को और गहरा करने पर गर्व है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा मिशन आईपीएल के शानदार अनुभव को हर क्रिकेट प्रेमी तक ले जाना है, चाहे वे देश या दुनिया के किसी भी हिस्से में हों.’

वायकॉम18 ने आईपीएल मीडिया राइट्स के डिजिटल मीडिया के लिए 20,500 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई. वायकॉम18 न केवल 2023 से 2027 यानी अगले 5 साल तक में प्रत्येक आईपीएल मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करेगा बल्कि दुनिया भर की शीर्ष खेल लीगों का भी प्रसारण करेगा जिसमें एनबीए और ला लीगा शामिल हैं. वैश्विक स्तर पर वायकॉम18 ने प्रमुख क्रिकेट देशों सहित 5 अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में से 3 में टीवी के साथ-साथ डिजिटल अधिकार भी हासिल किए हैं.

वायकॉम18 स्पोर्ट्स दुनियाभर के श्रेष्ठ खेलों का नया डेस्टिनेशन है जिसके टीवी चैनल स्पोर्ट्स18 और डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट हैं, जहां खेलप्रेमियों को फीफा वर्ल्ड कप, एनबीए, ला लीगा, लीग 1, सीरी ए और अन्य शीर्ष एटीपी व बीडब्ल्यूएफ इवेंट्स देखने को मिलेंगे. आईपीएल डिजिटल मीडिया राइट्स खरीदने के साथ अब वायकॉम18 ने क्रिकेट प्रसारण के जगत में भी कदम रखा है. इस डील के साथ ही यह देश के अग्रणी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म में शामिल हो गया है.

 

० योगेश भट्ट ० 

गाज़ियाबाद= सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, वसुंधरा, गाजियाबाद की छात्रा अवनि त्रिपाठी ने अंडर-15 सब-जूनियर कैटेगरी टूर्नामेंट में पहला अखिल भारतीय राष्ट्रीय रैंक प्राप्त किया। आयोजन इंदौर में हुआ।
अवनि त्रिपाठी ने धैर्य और लगन के तालमेल से दिल्ली की सयानिका माजी को 4-2 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। इंदौर के अभय प्रशाल में आयोजित 83वें कैडेट और सब-जूनियर नेशनल्स में अवनी ने अंडर-15 यूथ गर्ल्स ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।
कक्षा आठ की छात्रा अवनि त्रिपाठी के यह विशिष्ट ख्याति प्राप्त करने पर उनके स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल शालिनी नांबियार और पूरे स्कूल के कर्मचारियों ने हर्षोल्लास से स्वागत और हार्दिक अभिनंदन किया। सुश्री नांबियार ने अवनि की शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और ओलंपिक पदक जीतने के अवनी के सपने पूरे करने का प्रोत्साहन दिया। डायरेक्टर प्रिंसिपल से बात करते हुए अवनि ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और बड़ी बहन विदुषी त्रिपाठी को दिया जो खुद टेबल टेनिस की राष्ट्रीय खिलाड़ी है। अवनी के माता-पिता उनकी दोनों बेटियों के अखिल भारतीय स्तर पर असाधारण प्रदर्शन से गौरवान्वित हैं और उनके चेहरे पर खुशी झलकती है।
अवनि के पिता श्री दुर्गादत्त त्रिपाठी ने खुल कर कहा कि माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को उनके सपने पूरे करने में मदद दें और उनके सभी प्रयासों में हौसला बढ़ायें। अवनी की अनुकरणीय उपलब्धि पर सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल और माता-पिता को गर्व है और सभी उसके सुनहरे भविष्य की मंगलकामना करते हैं।

० योगेश भट्ट ० 

उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली के मजोठी गांव की गोल्डन गर्ल मानसी नेगी नें एक बार फिर जनपद चमोली ही नहीं उत्तराखंड को भी गौरवान्वित होने का मौका दिया है। मानसी नेगी ने गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 10 किलोमीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया। मानसी नें 10 किमी की वाॅक रेस 49 मिनट 54 सेकेंड में पूरी करके 1 से 6 अगस्त 2022 तक कोलंबिया में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप अंडर 20 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 

मानसी के कोच अनूप बिष्ट का कहना है कि मानसी बचपन से ही लगन शील और मेहनती है मानसी ने अपनी मेहनत से आज यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इन दिनों मानसी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एक्सीलेंट विंग की खिलाड़ी है। मानसी पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेंगी। मानसी की लगन और मेहनत को देखते हुए उन्हें लगता है कि मानसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक बड़ा मुकाम हासिल करेगी।

गौरतलब है कि मानसी नेगी की सफलता नें पहाड़ की हजारों बेटियों को मानो कुछ अलग करने का हौसला दिया है। मानसी सीमांत जनपद चमोली के मजोठी गांव की है। मानसी के पिताजी लखपत सिंह नेगी की 2016 में मृत्यु हो चुकी है। मानसी की मां शकुंतला देवी नें गांव में ही खेती मजदूरी कर अपनी बेटी को पढाया और आगे बढ़ने का हौसला दिया, यही कारण है कि बेहद अभावों में भी उसके अंदर कुछ अलग करने का जज्बा हमेशा बना रहा। विपरीत परिस्थितियों में भी मानसी नें अपना हौंसला नहीं खोया। मानसी को आगे बढाने में उसके गुरुजनों और कोच का बहुत बडा योगदान रहा है। आज मानसी नेगी पहाड़ की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है। मानसी ने दिखा दिया है कि बेटियाँ हर क्षेत्र मे अपना परचम लहरा सकती हैं। पहाड़ की इस बेटी के पहाड़ जैसे बुलंद हौंसलो नें एक नयी लकीर खींची है और नयी इबादत लिखी है।

० योगेश भट्ट ० 

हैदराबाद -इस अवसर पर बोलते हुए  रेड्डी ने कहा कि सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के सहयोग से, विशेष रूप से गतिशील खेल माननीय मंत्री अनुराग ठाकुर के तहत खेल को प्रोत्साहित करने के लिए काम करें। उन्होंने आम सभा की बैठक में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी पहलों और भविष्य के प्रयासों को प्राप्त करने के लिए एक टीम के रूप में काम करने का भी आश्वासन दिया और विशेष रूप से महासंघ और सामान्य रूप से भारतीय खेलों के लिए ख्याति प्राप्त की। 

उन्होंने आगे कहा कि देश में बेसबॉल बिरादरी में पूर्व-अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं, जो एमवाईएएस के अनुरूप खेल को विकसित करने के लिए एक मंच बनाते हैं। देश के लगभग 20 राज्य संघों ने हैदराबाद में एकत्र होकर भारतीय बेसबॉल संघ का गठन किया। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में भारतीय खेल विकास में क्रिकेट के अलावा अन्य खेल शामिल हैं, और इसमें शामिल सभी हितधारकों से पर्याप्त कर्षण प्राप्त हुआ है और बहुत आवश्यक प्रोत्साहन मिला है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की हालिया सफलता ने दिखाया है कि भारत में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों का उपभोग करने की भूख है, जो न केवल विश्व स्तर पर खेले जाते हैं बल्कि भारत में अभी तक लोकप्रिय नहीं हैं।

युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) ने उन एथलीटों के हितों की रक्षा करने की जिम्मेदारी ली है, जो अपने संघों की मान्यता रद्द होने के कारण गंभीर दुविधा में हैं, और महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने में असमर्थ हैं, जो कि नहीं है। केवल उनके स्वयं के करियर में एक बाधा है, बल्कि एक सफल खेल देश बनने की दिशा में भारत के मार्ग में भी बाधा है।  एल. राजेंदर, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को महासचिव और श्री के रूप में चुना गया है। टी. पद्मनाभन को कोषाध्यक्ष के रूप में देश भर से अन्य कार्यकारी सदस्यों के साथ चुना गया था।

बेसबॉल एक ऐसा खेल है जिसमें भारत को एक वैश्विक खेल शक्ति बनाने और बेसबॉल खेलने वाले देशों के साथ-साथ ओलंपिक मेगा-इवेंट में एक अतिरिक्त पदक अवसर जोड़ने के साथ-साथ देश को वैश्विक स्तर पर लाने का बड़ा इरादा है। यह ध्यान देने योग्य है कि भारतीय बेसबॉल खिलाड़ी महासंघ की मान्यता समाप्त होने के कारण पीड़ित हैं क्योंकि अब वे पहले से ही कम अवसरों से वंचित हैं और साथ ही साथ चारों ओर हो रहे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल टूर्नामेंटों से चूक रहे हैं। दुनिया। एसोसिएशन को उम्मीद है कि गैर-मान्यता प्राप्त संघों के एथलीटों को वैश्विक टूर्नामेंटों में प्रतिनिधित्व प्राप्त करने में MYAS के निर्णय से न केवल मौजूदा खेलों को विकसित करने में मदद मिलेगी बल्कि बेसबॉल जैसे खेलों को बहुत आवश्यक प्रोत्साहन मिलेगा, जिनका भविष्य बहुत अच्छा है। भारत में बल्ले और गेंद के खेल के मौजूदा पूल के कारण भारत में। हम आशा करते हैं कि MYAS, भारतीय एथलीटों का समर्थन करने के निर्णय के साथ, भारत में बेसबॉल जैसे खेलों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा, जिनके पास बड़ी मात्रा में प्रतिभा और अवसर हैं, फिर भी उन्हें वह मान्यता और समर्थन नहीं मिला है जिसके वह हकदार हैं

० योगेश भट्ट ० 

देहरादून। प्रसिद्ध निशानेबाज जसपाल राणा की पत्नी आरुषी राणा ने दुनिया के 34 देशों के 160 विशेषज्ञों के अभियान दल में शामिल होकर अंटार्कटिका में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ हंस फाउंडेशन का ध्वज भी फहराया। दुनियां के सबसे बड़े अनुसंधान दल में शामिल होने के लिए आरुषि के पूरे खर्च को माताश्री मंगला  व भोले महाराज के हंस फाउंडेशन ने प्रायोजित किया था।

जलवायु परिवर्तन के असर पर विभिन्न देशों के अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ इस दल में शामिल थे। आरुषि, पर्यावरण व पर्वतारोहण विशेषज्ञ है जिसके आधार पर इस अभियान के लिए उसका चयन हुआ था।विशेषज्ञों ने पाया कि पृथ्वी के सबसे बड़े हिमक्षेत्र में बर्फ तेजी से कम हो रहा जो जलवायु परिवर्तन के लिए बेहद ही खतरनाक है। इससे समुद्र के जलस्तर में बढ़ोतरी सहित मानव जाति के लिए कई दुष्प्रभाव सामने आ सकते हैं। विषेशज्ञों का मानना है कि मानवजाति के अस्तित्व के लिए पूरे विश्व को पर्यावरण नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली : भारत के सबसे भरोसेमंद हैल्थ फूड ड्रिंक ब्रांड्स में से एक, बूस्ट ने क्रिकेट की दुनिया में छिपे हुए रत्नों को सम्मानित करने के लिए एक कैम्पेन लॉन्च किया है। इस कैम्पेन में नए खिलाड़ी, जैसे यशस्वी जैसवाल, रुतुराज गायकवाड़, आवेश खान, उमरान मलिक, और रविश्रीनिवासन साई किशोर को दिखाया गया है, जो मुश्किलों के बावजूद सीमाओं को बढ़ाते रहे। इस एड फिल्म में इन खिलाड़ियों के संघर्षों को दिखाया गया है, जो अपने दृढ़ निश्चय, साहस, और असीम धैर्य के बूते साबित कर देते हैं कि ‘गेम बड़े या छोटे ग्राउंड का नहीं, गेम स्टेमिना का होता है।’

इस कैम्पेन में उन मुश्किलों को दिखाया गया है, जिन्हें पार करके बूस्ट के स्टेमिना स्टार्स वहां तक पहुंचे हैं, जहां वो आज खड़े हैं। इस ब्रांड ने नए खिलाड़ियों के स्टेमिना के अद्वितीय सफर का चित्रण किया है, जैसे रुतुराज ने अंगूठे की चोट के बाद वापसी करके सभी लोगों को अचंभित कर दिया है। खेल का सही मैदान न मिल पाने जैसी मुश्किल के बाद भी यशस्वी और उमरान हतोत्साहित नहीं हुए और हर रोज प्रैक्टिस करते रहे। उन्होंने अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया, मुश्किलों का सामना किया और पारंपरिक तरीकों को छोड़कर अपने सपनों का पीछा किया। जहां आवेश ने क्रिकेट के स्टेडियम तक आने के लिए 25 किलोमीटर तक साईकल चलाई, वहीं साई किशोर ने अपने तकनीकी कौशल से स्थानीय गलियों और स्टंप्स पर हलचल मचा दी।

 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान लॉन्च होने वाले इस कैम्पेन के द्वारा, बूस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े परफॉर्मर्स के साथ ‘स्टेमिना स्टार्स’ को सम्मानित करना चाहता है। यह 360-डिग्री कैम्पेन टेलीविज़न, सोशल एवं डिजिटल मीडिया पर चलेगा और यह कैम्पेन माईंडशेयर ने तैयार किया है। कृष्णन सुंदरम, वाईस प्रेसिडेंट, न्यूट्रिशन कैटेगरी, एचयूएल ने कहा, ‘‘बूस्ट ने हमेशा से लिंग या पृष्ठभूमि से तटस्थ रहते हुए उभरते हुए खिलाड़ियों की आवाज बनने का प्रयास किया है। किसी भी अन्य खेल की तरह ही क्रिकेट में भी अंत में जीत के लिए कड़ी मेहनत, धैर्य, और स्टेमिना की जरूरत होती है। इस कैम्पेन के साथ, हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि इस गेम में जो दिखाई देता है, उसके अलावा भी जानने के लिए बहुत कुछ है।’’

अजय मेहता, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट - माईंडशेयर कंटेंट$ एवं पार्टनरशिप्स ने कहा, ‘‘आईपीएल सदैव से भारत में क्रिकेट की सबसे मशहूर प्रतिभाओं के विकास की भूमि रहा है। बूस्ट सदैव से शीर्ष क्रिकेटरों के साथ जुड़ा रहा और उनकी स्टेमिना की कहानियों को जीवंत करता रहा। इस साल हम इन युवाओं को सम्मानित करना चाहते थे, जिन्होंने अपनी पृष्ठभूमि और जहां से वो आए हैं, उससे तटस्थ रहते हुए इस बड़े मंच पर सफलता हासिल की। किसी भी अन्य पिच की भांति ही, हम साबित करना चाहते थे कि जब आप एक बार मैदान में आ जाते हैं, तो सबसे ज्यादा महत्व स्टेमिना का होता है! ये सभी फिल्में उनके दृढ़ निश्चय, साहस और स्टेमिना की कहानियों को जीवंत करती हैं!’’

० इरफान राही ० 

 नई दिल्ली- नसीर पुर द्वारका दशरथ पुरी मेट्रो स्टेशन के पास डीडीए पाॅकेट 6 में क्रिकेट कोच व ट्रेनर ख़ालिद अंसारी उर्फ़ नन्हे की बैट एन बाॅल अकेडमी का उद्घाटन किया गया जिसका उद्घाटन छोटे बच्चों के साथ आम आदमी पार्टी के साऊथ दिल्ली नगर निगम के ऑब्ज़र्वर आलोक वर्मा ने किया । आलोक वर्मा ने ख़ालिद अंसारी को बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बच्चों और नौजवानों के लिए यह एकेडमी बहुत ही लाभकारी साबित होगी मैं हर तरीक़े से मदद व साथ का वायदा करता हूँ और इन्हें , इनके परिवार तथा इनकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं ।
इस अवसर पर आस पास के क्रिकेट प्रेमियों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें बच्चों और नौजवानों की संख्या बहुत थी। कोच ख़ालिद अंसारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बचपन से क्रिकेट खेलना और खिलाना पसंद है मेरे मन में विचार आया कि क्रिकेट खेल में रूचि रखने वालों को क्यों न सही ढंग से क्रिकेट सिखाया जाए और इन्हें मौक़े प्रदान किये जाएँ , उन्होंने बताया कि बैट एन बाॅल अकेडमी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है जिसमें देश के अच्छे कोच और ट्रेनर व खिलाड़ियों द्वारा टिप्स सिखाए जाएंगे, हमारी कोशिश रहेगी कि हमारे क्षेत्र के बच्चे देश के लिए इन्टरनेशनल में खेलें और नाम रौशन करें ।
उद्घाटन समारोह में पाॅकेट के बुजुर्ग हाजी ज़ुबैर अंसारी, जीवेश दीक्षित, मौलाना जमील क़ासमी, अंकित कुमार, हाफ़िज़ शम्स तबरेज़, द्वारका के खाद्य विभाग कार्यालय के विजिलेंस कमेटी के सदस्य रियाज अहमद पप्पू भाई, अल्पसंख्यक आयोग मुस्लिम एडवाइजरी कमेटी के मेम्बर व अमन कमेटी के सदस्य इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी , कपिल चौधरी, शेखर डंग, हनीफ़ अहमद, वीरेन्द्र भारद्वाज , मुहर्रम कमेटी के सदर व हसन अखाड़ा के सलीम उस्ताद , अजीत सिंह , नज़ीर अहमद, नदीम अहमद,मुकर्रम तथा हज्जन मास्टरनी सहित बहुत से बच्चो और नौजवान क्रिकेट प्रेमियों ने शिरकत की ।


० नूरुद्दीन अंसारी ० 

नयी दिल्ली : भारत की अग्रणी ऑनलाइन स्किल गेमिंग कंपनी गेम्स24x7 ने अपने लोकप्रिय फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफार्म माई11सर्कल के लिए युवा और प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटरों, शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ को नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। शुभमन और ऋतुराज, दोनों को माई11सर्कल के टीवी, डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैले हुए मल्टीमीडिया अभियानों में देखा जाएगा।
गेम्स24x7 के सह-संस्थापक और सीईओ भाविन पांड्या ने इस सहयोग पर टिप्पणी करते हुए कहा, “माई11सर्कल परिवार में शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ का स्वागत करते हुए हम रोमांचित हैं। शुभमन और ऋतुराज ने एक प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड के साथ भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अपने लिए एक अलग स्थान बनाया है। मैदान पर उनका प्रदर्शन माई11सर्कल के ऑफ-फील्ड प्रदर्शन के अनुरूप है, जहाँ ब्रांड ने पिछले साल 100 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बहुत कम समय में फंतासी खेलों में खुद के लिए जगह बनाई है। हमारी सफलता के कारणों में उत्साही भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के साथ जुड़ना और उनके कौशल और जुनून का मूल्यांकन करके उन्हें पुरस्कृत करना रहा है।”

शुभमन ने 2018 में आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में अत्यधिक रन बना करके भारतीय क्रिकेट टीम में प्रवेश किया। आगामी आईपीएल सीजन में, उन्हें देखने लायक प्रमुख खिलाड़ियों में से एक के रूप में देखा जा रहा है। इस गठबंधन के बारे में बोलते हुए शुभमन गिल ने कहा, "मैं माई11सर्कल का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूँ, यह एक ऐसा ऐप है जो देश भर से लोगों को उनके पसंदीदा खेल के साथ गहराई से जुड़ने की सुविधा प्रदान करता है।"

ऋतुराज की प्रतिभा तब सुर्खियों में आई जब उन्होंने 2016-17 के विजय हजारे टूर्नामेंट में केवल सात मैचों में 444 रन बनाया। गायकवाड़ आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले/ऑरेंज कैप धारक थे। अपने जुड़ाव के बारे में टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में इस तरह के एक अद्भुत फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ और माई11सर्कल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में मुझे मेरे साथी शुभमन और सिराज के साथ शामिल होने का सौभाग्य मिला है।"

क्रिकेट प्रशंसक माई11सर्कल के अभिनव प्रस्तावों का केंद्र हैं जिसने ऑनलाइन स्किल-गेमिंग उद्योग को फिर से परिभाषित किया है। खेल के प्रति अपने जुनून को और प्रदर्शित करने के लिए माई11सर्कल ने हाल ही में आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप की लखनऊ फ्रैंचाइज़ी के साथ साइन-अप किया है जिसे आधिकारिक शीर्षक प्रायोजक लखनऊ सुपर जायंट्स कहा जाता है। तीन वर्ष के इस गठबंधन में आईपीएल टीम की नई पेश की गई जर्सी पर फैंटेसी प्लेटफार्म का लोगो दिखाई देगा।

० संत कुमार गोस्वामी  ० 

 छपरा मशरक (बिहार) : पुलिस सप्ताह के तहत अंमशरक के राजापट्टी हाई स्कूल खेल मैदान में खेलो बिहार पुलिस के पुलिस बनाम मीडिया-प्रतिनिधि के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच का उद्घाटन मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश मंटू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। पुलिस टीम के कप्तान थानाध्यक्ष ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मीडिया-प्रतिनिधि टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट गवाकर 146 रन बनाये। जबाबी पारी खेलते हुए पुलिस टीम 6विकेट के नुकसान पर ही मैच जीत लिथा। मैन ऑफ द मैच पुलिस टीम के अविनाश कुमार को दिया गया। 
विजेता टीम के कैप्टेन थानाध्यक्ष राजेश कुमार को बड़ा टाॅफी तथा उपविजेता मीडिया-प्रतिनिधि टीम के कैप्टेन व अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह को मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश मंटू, डुमरसन मुखिया बच्चालाल साह, अजीत सिंह एवं इम्तेयाज खान संयुक्त रूप से दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करना, पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी को खत्म करना और पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास बढ़ाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। मौके पर स्थानीय मुखिया अशरफ अली, धर्मेंद्र मांझी, छोटा संजय, रंजन कुमार, एसआई ओमप्रकाश यादव, अजय कुमार सिंह, साहेब हुसैन सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

 
० योगेश भट्ट ० 

कोलकाता : भारत में एक खेल के रूप में क्रिकेट, कमोबेश हमारी हर सांस, या हमारे दिल की हर धड़कन का पर्याय है। और ईडन गार्डन, कोलकाता किसी भी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सर्किट मैचों और लोकप्रिय आई-पी-एल श्रृंखला के लिए एक अपरिहार्य स्थल / गंतव्य है। HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, भारत बनाम. वेस्ट इंडीज टी -20 क्रिकेट मैच, के लिए ईडन गार्डन, कोलकाता में आधिकारिक इन-स्टेडिया ब्रांड पार्टनर है। दोनों देशों की टीमें आज तीसरे और अंतिम टी-20 मैच के लिए आमने-सामने हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए, HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के CEO और संस्थापक, केतन मेहता ने कहा, “हम तीसरे भारत-वेस्टइंडीज टी -20 क्रिकेट मैच की मेजबानी करते हुए ईडन गार्डन्स के साथ इस ब्रांड के जुड़ाव पर गर्व करते हैं। टिकाऊ, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना हमारा मिशन और विजन रहा है और यह ब्रांड एसोसिएशन हमारे विजन का विस्तार है। पर्यावरण संरक्षण के कारण को बढ़ावा देने का हमारा मिशन नए युग की पीढ़ियों की बदलती जीवन शैली, आदतों और जरूरतों की सहायता के लिए हमारे द्वारा पेश किए जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादों को दर्शाता है। न केवल महानगरों में, बल्कि लगभग हर जगह लोग अपनी पसंद और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जागरूक हो रहे हैं। हम HOP Electric में, समाज की इस अद्भुत विकास यात्रा का एक अभिन्न अंग बनकर रोमांचित और प्रसन्न हैं।

हरित, टिकाऊ और पारिस्थितिक रूप से मजबूत दोपहिया वाहन उपलब्ध कराने के अपने दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए, HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भारत के सबसे तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं में से एक बन गया है, जो भारत के शहरों में पैर जमा रहा है। पहले से ही दो अद्वितीय उत्पादों HOP LEO और HOP LYF को लॉन्च करके भारतीय ई-मोबिलिटी स्पेस में पहले से ही क्रांति ला चुका है, ब्रांड अब कई राज्यों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की योजना बना रहा है - इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश से होगी, जिसमें इसका गृह राज्य भी शामिल है - राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, तेलंगाना और मध्य प्रदेश ।

पारंपरिक मोबिलिटी स्पेस में क्रांति लाने वाली बुटीक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने जयपुर में एक अत्याधुनिक HOP मेगाप्लेक्स लॉन्च किया है। अपनी आत्मनिर्भर भारत प्रतिबद्धताओं का पोषण करते हुए, ब्रांड ने अल्ट्रा-मॉडर्न और 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स विकसित करने के लिए अपनी विनिर्माण क्षमताओं को 1.80 लाख यूनिट / वर्ष तक बढ़ा दिया है। HOP मेगाप्लेक्स वर्तमान में अत्यधिक लोकप्रिय HOP LEO, HOP LYF का निर्माण कर रहा है। जल्द ही लॉन्च होने वाली HOP OXO, एक स्वदेशी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और LYF (आंतरिक रूप से LYF2.0 नाम दिया गया) का HOP जेनरेशन अपग्रेड भी इस सुविधा के माध्यम से तैयार किया जाएगा।

० योगेश भट्ट ० 

आगरा - गढ़वाल भातृ सम्मेलन एवं पर्वतीय समाज के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच एकलव्य स्टेडियम में खेला गया मैच का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील जोशी के द्वारा किया गया टॉस गढ़वाल सभा के कप्तान राजेंद्र घिल्डियाल ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया पहले बैटिंग करते हुए पर्वतीय समाज ने 16 ओवर में 116 रन बनाए 
गढ़वाल सभा के कप्तान राजेंद्र घिल्डियाल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए गढ़वाल सभा 16 ओवर में 96 रन ही बना सकी सभा की ओर से अशोक रावत ने सर्वाधिक 40 रन बनाए लेकिन वह भी हार को बचा नहीं पाए इस प्रकार पर्वतीय समाज ने यह मैच जीत लिया इस मौके पर गढ़वाल सभा के अध्यक्ष अरुण नवानी, सलाहकार राकेश मोहन खंडूरी, कोषाध्यक्ष संजय रावत,विजयपाल सिंह राणा के अलावा पर्वतीय समाज के सचिव मोहन सिंह बिष्ट, धन सिंह बिष्ट बीना शाहकई लोग मौजूद रहे

० योगेश भट्ट ० 

देहरादून । चमोली जिले के जोशीमठ में स्थित प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थली औली में राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आगाज हो गया। प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का शुभारंभ किया। पर्यटन विभाग, गढ़वाल मंडल विकास निगम, आईटीबीपी और उत्तराखंड स्कींइग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में देश के 17 राज्यों के 250 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

दो साल बाद औली में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के लिए इस बार मौसम भी मेहरबान है। अच्छी बर्फबारी होने से खिलाड़ियों के चेहरे पर चमक देखने को मिल रही है। खिलाड़ियों और आयोजकों को उम्मीद है कि पर्याप्त मात्रा में पड़ी बर्फ के कारण प्रतियोगिता बढ़िया होगी।

औली में सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अपनी पावन धरती एवं प्राकृतिक सुंदरता वाले क्षेत्रों के कारण संपूर्ण भारतवर्ष के अन्य राज्यों में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मुख्य सचिव ने कहा कि भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों द्वारा यहां प्रतिभाग किया गया। निर्वाचन आयोग से प्रतियोगिता आयोजित कराने की स्वीकृति मिलने के बाद आयोजक जीएमवीएन, आईटीबीपी, पर्यटन व स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा बहुत कम समय में काफी अच्छी तैयारी की है। इस प्रकार के आयोजन अधिक से अधिक हो ताकि देश का युवा अनेक स्पर्धाओं में प्रतिभाग औली में सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अपनी पावन धरती एवं प्राकृतिक सुंदरता वाले क्षेत्रों के कारण संपूर्ण भारतवर्ष के अन्य राज्यों में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। 

मुख्य सचिव ने कहा कि भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों द्वारा यहां प्रतिभाग किया गया। निर्वाचन आयोग से प्रतियोगिता आयोजित कराने की स्वीकृति मिलने के बाद आयोजक जीएमवीएन, आईटीबीपी, पर्यटन व स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा बहुत कम समय में काफी अच्छी तैयारी की है। इस प्रकार के आयोजन अधिक से अधिक हो ताकि देश का युवा अनेक स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर सके। जिससे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लेकर देश का नाम रोशन कर सके। औली में तमिलनाडु, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों से 250 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

उन्होंने कहा कि औली में हवाई सेवा को बढ़ावा देने के लिए उड़ान योजना के साथ अन्य योजनाओं के विस्तार के लिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम किया जाएगा। जिससे औली में हवाई सेवा को बढ़ावा मिलने से देश भर के खिलाड़ी आसानी से यहां पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही आने वाले समय में यहां और अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिससे देश के अधिक से अधिक खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके अलावा औली में अवस्थापना सुविधाओं (इंफ्रास्ट्रक्चर) को बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के अन्य जगहों को भी शीतकालीन खेलों के तैयार किया जाएगा, जहां सर्दियों के दिनों में बर्फबारी अच्छी होती है।

र्यटन विभाग के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अश्विनी पुंडीर ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड में बर्फबारी अच्छी होती है।पर्यटन विभाग के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अश्विनी पुंडीर ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड देश में सबसे उपयुक्त और महत्त्वपूर्ण स्थान है। प्रदेश में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं। उत्तराखंड साहसिक एवं रोमांचक खेलों के लिए एक बेहतरीन स्थान है। हमारा प्रयास है कि हम पर्यटन की अन्य गतिविधियों के अलावा यहां वर्ष भर साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को संचालित कर स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा सकें। ये विंटर गेम्स 9 फरवरी तक चलेंगे।इस मौके पर आईजी आईटीबीपी/प्रधानाचार्य औली स्कीईंग सेंटर शशी भूषण शर्मा, उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी, सीओ पुलिस धन सिंह तोमर, तहसीलदार प्रदीप नेगी, जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा समेत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

इन वर्गों में हो रही है प्रतियोगिताएंअल्पाइन स्कीइंग के तहत सलालम और जायंट सलालम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें सीनियर वर्ग में महिला-पुरुष, जूनियर अंडर 21 आयु वर्ग, जूनियर अंडर 18 आयु वर्ग, सब जूनियर अंडर 16 आयु वर्ग और सब जूनियर अंडर 14 आयु वर्ग के बीच प्रतियोगिता कराई जा रही है। स्नोबोर्ड के तहत सीनियर वर्ग की महिला-पुरुष की सलालम और जायंट सलालम प्रतियोगिता होनी है। अंडर 19 आयु वर्ग और 17 आयु वर्ग के बीच भी मुकाबले होंगे।

० नूरुद्दीन अंसारी ० 

नयी दिल्ली  - खेल परिधानों की अग्रणी कंपनी, एडिडास, भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के उप कप्तान संदेश झिंगन का अपने परिवार में स्वागत करती है। संदेश एडिडास के साथ मिलकर काम करेंगे और युवाओं को खेल को अगले स्तर तक ले जाने के लिए प्रेरित करेंगे। एआईएफएफ के 2014 के 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर' के विजेता, संदेश को 2020-2021 में 'मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर' नामित किया गया था। वे फुटबॉल में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए 2020 में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के भी विजेता रहे हैं।

मैनचेस्टर यूनाइटेड के उत्साही प्रशंसक, संदेश अब एथलीटों के ब्रांड के विशिष्ट समूह में शामिल हो जाएंगे। इनमें लियोनेल मेस्सी, मो सलाह, पॉल पोग्बा, पाउलो डायबाला जैसे कुछ नाम शामिल हैं। एडिडास मैनचेस्टर यूनाइटेड, आर्सेनल, रियल मैड्रिड, जुवेंटस और बायर्न म्यूनिख सहित दुनिया के कई प्रमुख फुटबॉल क्लबों के साथ साझेदारी भी करता है, जो फुटबॉल के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को परिभाषित करते हैं।

 संदेश, भारत में रोहित शर्मा, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, मनप्रीत सिंह, सिमरनजीत कौर, निकहत ज़रीन, जेरेमी लालरिनुंगा जैसे लोगों से जुड़ते हैं, जो गर्व के साथ 3-स्ट्राइप्स पहनते हैं और खेलते हैं। एडिडास इंडिया के महाप्रबंधक नीलेंद्र सिंह ने गुड़गांव में एडिडास के मुख्यालय, द एरिना स्थित 3-स्ट्रिप्स परिवार में संदेश का स्वागत किया। इस करार से एडिडास का फुटबॉल के साथ साल भर का जुड़ाव और मजबूत होता है जबकि समृद्ध एथलीट के इसके रोस्टर में और विविधता आती है।

 इस साझेदारी के बारे में बताते हुए, सुनील गुप्ता, सीनियर डायरेक्टर, ब्रांड एडिडास, इंडिया ने कहा, " संदेश कई युवा फुटबॉलरों के लिए आदर्श हैं और जुनून तथा प्रतिभा के एक आदर्श मेल हैं। इस साझेदारी से हमारा उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना और एक ही दिशा में काम करना है और वह है भारत में जमीनी स्तर से फुटबॉल के निर्माण का साझा लक्ष्य। संदेश के एडिडास परिवार में शामिल होने से हम रोमांचित हैं।'

 एडिडास के साथ अपने संबंधों को लेकर उत्साहित संदेश झिंगन ने कहा,"फुटबॉल के साथ मेरी यात्रा बहुत समृद्धकारी रही है और मैं भारत में फुटबॉल को इसे आज की तुलना में एक बड़ा खेल बनाने की इच्छा रखता हूं। मैं एडिडास परिवार का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं और महसूस करता हूं यह जुड़ाव मुझे मेरे सपने के करीब ले जाएगा तथा मैं भारत में फुटबॉल के लिए ज्यादा जुनून का विकास देख सकूंगा और 2026 के फीफा विश्व कप में मुझे एक स्थान हासिल होगा। मुझे लगता है कि एडिडास को फुटबॉल के लिए मेरा जुनून और प्यार मिलता है, वैसे जैसे किसी और को नहीं मिलता है और यह खेल के साथ लंबे समय से चला आ रहे संबंध को देखते हुए मिलता है।


० आशा पटेल ० 

जयपुर - एंफिल्ड इंडिया द्वारा आयोजित बाइकर्स रैली में केनरा बैंक की 55 वर्षीय साहसी मोटरसाइकिल सवार सुश्री मिनी ऑगस्टीन ने भाग लिया । यह रैली जयपुर से प्रारंभ होकर राजस्थान के मुख्य शहरों जैसे अजमेर, भीलवाड़ा , चितौड़गढ़, उदयपुर, जोधपुर, बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर, मंडाव, झुंझुनू , सीकर होते हुए वापस जयपुर में समाप्त हुई । यह रैली आठ दिनों तक चली और 2600 किमी की यात्रा तय की ।

केनरा बैंक की साहसी मोटरसाइकिल सवार सुश्री मिनी अगस्टिन, वरिष्ठ प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय, कोट्टायम में कार्यरत है और इन्होंने बाइकर्स के कई कीर्तिमान स्थापित कर केनरा बैंक का नाम रोशन किया है । सबसे उम्रदराज महिला होने के बावजूद भी इन्होंने लेह लद्दाख जैसे दुर्गम क्षेत्र की यात्रा इंफिल्ड मोटरसाइकिल द्वारा तय कर अपने सफलता का नया आयाम स्थापित किया है । इन्होंने हिमालय का खारदुंग ला दर्रा की यात्रा भी इंफिल्ड मोटरसाइकिल पूर्ण एक साहसिक सफलता प्राप्त की है । सुश्री मिनी ऑगस्टीन महिला मोटरसाइकिल देश की प्रसिद्ध बाइकराइडर्स में से एक है । इनके हौसलों एवं पक्के इरादों ने महिला वर्ग में एक नई ऊर्जा का संचार किया है कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं है । इनके कार्य प्रदर्शन से महिलाएं बहुत प्रेरित और प्रोत्साहित हुई हैं ।

इस ऐतिहासिक बाइकर्स रैली का मुख्य उद्देश्य है कि नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना । इस रैली के दौरान सुश्री मिनी अगस्टीन ने जयपुर में दो महिला स्वयं सहायता समूह से विशेष वार्ता कर उनको प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया । केनरा बैंक महिला उद्यमियों के लिए कई आकर्षक बैंक उत्पाद लेकर आया है एवं आसान और सस्ती दरों पर महिला उद्यमियों को ऋण वितरण कर रहा है । इस प्रकार से केनरा बैंक ने कई महिला उद्यमियों को नए व्यवसाय एवं कारोबार खोलने के लिए ऋण वितरण किए हैं, जिससे महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए है और आर्थिक रूप से मजबूत हुई है ।

इस बाइकर्स रैली राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में पहुँची है और प्रदेश वासियों ने इस रैली को राजस्थान में सराहा गया है । केनरा बैंक के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि सुश्री मिनी ऑगस्टीन जैसी साहसी एवं कर्मठ महिला केनरा बैंक की टीम में शामिल है । इन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय केनरा बैंक और अपने पति को दिया ।

० गौरव शर्मा ० 

ग्वालियर - गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा रन फॉर कॉन्सटीयूशन का आयोजन फोर्ट ग्वालियर इंटरनेशनल स्कूल बहोड़ापुर से  डॉ अम्बेडकर पार्क, शील नगर, तक आयोजित गई। जिसका शुभारंभ किशोर कन्याल (आईएएस), आयुक्त, नगर निगम ने किया । कन्याल ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर स्वच्छ ग्वालियर रहे का सन्देश देकर शुभारम्भ किया   कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश अनोटिया (DSP) ट्रैफिक ने किया । दौड़ का समापन - शील नगर डॉ.अम्बेडकर पार्क बहोडापुर में कैप्टन भगबन्त सिंह के अतिथित्य और सुनीता गौतम  की अध्यक्षता में एस.एल.अटेरिया (अनुविभागीय अधिकारी, जल  संसाधन विभाग) ,डॉ. प्रवीण गौतम के अतिथि के रूप मे किया गया ।

इसका संचालन एवं कार्यक्रम पर -श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने व आयोजन के  उद्देश्य पर -सुनीता गौतम ने जानकारी दी और  आभार प्रदर्शन -जहांआरा ने किया ,इस दौड़ मैं 400  से अधिक बच्चों ने भाग लिया , इस दौड़ मैं प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार, और प्रमाण पत्र, टी शर्ट दी प्रदान की गई।  इसमे सभी आयु वर्ग के लोगो ने भाग लिया। इस आयोजन मैं  जय भीम अनु सूचित जाति जन जाति कल्याण समिति , जिला बाल अधिकार फोरम सहयोगी बने।  अतिथियों ने डॉ अंबेडकर की जीवनी उनकी शिक्षा उनके द्वारा संविधान की रचना तथा वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला । 
अमर सिंह बंसल ने  दोड़ के नियमों पर जानकारी दी।एस .एस .बरेलिया, जगदीश मौर्य, मान सिंह पंडोरिया,विवेक आर्य,राकेश कोतवाल,पवन, राजेश राजोरिया ,सुनील बरेलिया , रामनाथ मास्टर , निर्मला पारस,सीमा पंडोरिया,रेखा आर्य,पार्वती बंसल,कान्ता राजोरिया,काजल कदम,ज्योति गौतम, मान सिंह पांडोरिया,मुख्यतार हुसैन, अंजली राजपूत,फूलसिंह माथुर आदि उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि को श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

० आशा पटेल ० 

जयपुर । जलदाय एवं भू—जल मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा है कि वर्तमान सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नेतृत्व में खेल नीति में बदलाव सहित खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए है। राज्य में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर छोटे से बड़े पदों पर नियुक्ति दी जा रही है। खिलाड़ियों को सीधे आरपीएस अफसर भी बनाया जा रहा है। ऐसे फैसलों से प्रदेश में खेलों की फिजा बदली है और आज हर खेल में हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

डॉ. जोशी  एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रोड राइडर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित 73 वीं नेशनल साइकिलिंग चैंपियनशिप के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गत तीन सालों में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए जो कार्य किए गए है, उनकी जितनी भी तारीफ की जाए, वह कम होगी।

जलदाय एवं भू—जल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने जा रहे ग्रामीण खेलों से 27 लाख बच्चे जुड़ेंगे। इन खेलों के माध्यम से छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारा जाएगा, उनको खेलों में अपना करिअर बनाने के अवसर मिलेंगे और वे प्रतिभाएं आने वाले समय में राजस्थान का नाम रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने तीन साल पहले एक होनहार युवा श्री अशोक चांदना को प्रदेश में खेल मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी, इसके बाद से साईक्लिंग, फुटबाल, पोलो, क्रिकेट एवं शूटिंग सहित अन्य खेलों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने लगातार प्रदेश का मान बढ़ाया है। श्री चांदना स्वयं उत्कृष्ट खिलाड़ी और मन के सच्चे व्यक्ति है। ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी को खेल मंत्री के रूप में पाकर खेल जगत अभिभूत है। कार्यक्रम में राजस्थान रोड राइडर्स एसोसिएशन की ओर जलदाय एवं भू—जल मंत्री मंत्री डॉ महेश जोशी एवं विशिष्ट अतिथि खेल मंत्री श्री अशोक चांदना का अभिनंदन भी किया गया।

० आशा पटेल ० 

जयपुर - एसएमएस स्टेडियम, जयपुर में  कबड्डी अड्डा के द्वारा के7 वर्ल्ड सीरीज क्वालीफायर लीग का सफल आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में UEM यूनिवर्सिटी के फिजियोथैरेपी विभाग ने फिजियोथेरेपी पार्टनर के रूप में भाग लिया और फिजियोथैरेपी की सेवाएं प्रदान की। के7 वर्ल्ड सीरीज क्वालीफायर लीग प्रतियोगिता में संपूर्ण राजस्थान से कबड्डी के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

 
इस प्रतियोगिता में फिजियोथैरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन मे डॉ मधु, डॉ इमरान खान व फिजियोथैरेपी के छात्रों ने अपनी सेवाएं प्रदान करी। पनी उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूरी फिजियोथैरेपी टीम की सराहना की गई व साथ में स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

० आशा पटेल ० 

जयपुर जयपुर में केवालो ऐरिना पोलो टूर्नामेंट का आगाज हुआ। 13 दिसबंर से 19 दिसंबर तक आयोजित इस पोलो टूर्नामेंट में युवा एवं दिग्गज खिलाड़ियों का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। केवालो राइडिंग एवं पोलो क्लब में आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में प्रतिभावान एवं युवा पोलो खिलाड़ी शिरकत कर रहे है। प्रथम दिन दो मैच आयोजित हुए। 

उद्घाटन मैच में कृष्णा पॉलीवूड और जम्बो फाइनेंस के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। विजेता टीम जम्बो फाइनेंस की ओर से विशाल अजय सिंह ने 3 और सम्यक ने 5 गोल किये, जबकि कृष्णा पॉलीवूड की ओर से दिग्विजय डाबरिया ने 5 और डीपी सिंह ने 1 गोल किये। कृष्णा पॉलीवूड टीम में शामिल अन्य खिलाडियों में श्रवण सिंह एवं वेन्दित अग्रवाल थे। इसी प्रकार जम्बो फाइनेंस टीम के अन्य खिलाड़ियों में सुमेर देवल भी थे।

दूसरा मैच केवालो पोलो और 18 पोलो टीमों के बीच हुआ। केवालो पोलो टीम के खिलाडी विशाल सिंह, आर्यन चौधरी, प्रद्युम्न सिंह, दिव्यमान सिंह रहे, वहीं 18 पोलो टीम के खिलाडी भानु प्रताप, महेंद्र सिंह, हेमंत कसाना रहे। दूसरे मैच के विजेता केवालो पोलो की ओर से विशाल ने 7 गोल, आर्यन ने 2 और दिव्यमान सिंह ने 2 गोल किये। 18 पोलो टीम की ओर से भानु प्रताप ने 3 और महेंद्र सिंह ने 4 गोल किये। उल्लेखनीय है कि केवालो राइडिंग एवं पोलो क्लब की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित इस टूर्नामेंट की पांच टीमें  केवालो पोलो, 18 पोलो, कृष्णा पॉलीवूड, जम्बो फाइनेंस और जोजो ग्रुप भाग ले रही है।

० आशा पटेल ० 

जयपुर .विकलांग सैनिकों के पुनर्वास प्रशिक्षण, आदिवासी स्कूलों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उन्नयन, सेवारत और सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों की बेहतरी और "एक भारत, संयुक्त भारत, आत्मनिर्भर भारत" के संदेश को फैलाने के लिए टीम फैब फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित “आत्मनिर्भर भारत रन” मैराथन के अंतर्गत कश्मीर के पटनी टॉप से कन्याकुमारी तक की 4200 किलोमीटर की दूरी दौड़ के माध्यम से पूरी की जा रही है। 
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित 19 नवंबर से लेकर 75 दिन तक चलने वाले इस रन के धावक दल की अगुवाई कर रहे कुमार अजवानी के जयपुर पहुंचने पर बैंक ऑफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रमुख श दलराज सिंह धनखड़ एवं डिफेंस बैंकिंग सलाहकार ब्रिगेडियर वी एस नारंग द्वारा उनका साफा एवं शाल पहनाकर स्वागत किया गया।

 अजवानी एवं फैबफ़ाउंडेशन की टीम पूर्व में भी सामाजिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मुंबई से दिल्ली तक दौड़ लगा चुकी है। इस अवसर पर जयपुर स्थित सेना के दक्षिण पश्चिम कमांड के मुख्यालय में आयोजित समारोह में पूर्व सैनिक एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

० संवाददाता द्वारा ० 

उतर प्रदेश ,मेरठ में पैरालम्पिक में शानदार प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाने वाली प्रतिभाओं के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पश्चिमी उतर प्रदेश का मेडल जीतने में अहम योगदान रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया कि मेरठ में स्पोर्टस विश्विद्दालय बनाने का निर्णय उतर प्रदेश सरकार ने लिया है। उन्होंने कहा कि देशभर के पैरा एथलीटस् को उत्तर प्रदेश की खेलभूमि मेरठ में बुलाकर उन्हें सम्मानित करने ,उनका मनोबल बढ़ाने व भविष्य के खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हार्दिक आभार। इस अवसर पर 19 पदक जीतने वाले 17 खिलाडियो को व प्रतिभाग करने वाले 06 खिलाडियो को कुल रू0 32.50 करोड की धनराशि वितरित की गयी।

केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि मेरठ ने अपने ब्रांड के बल्ले बनाकर प्रधानमंत्री मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार किया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बावजूद भी हमारे खिलाड़ी अभ्यास करते रहे ,डरे नहीं ,डटे रहे और भारत का मान बढा.उन्होंने कहा कि हर जिले का खेल और प्रतिस्पर्धा मिले इसके लिये सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि मेरठ खेल विश्वविद्दालय पूरे देश के लिये वरदान साबित होगा. उतर प्रदेश ओलंपिक सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला प्रदेश बनेगा।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 17 पैरालंपिक विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अनुराग ठाकुर ने पैरालम्पिक में शानदार प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाने वाली प्रतिभाओं को सम्मान राशि व स्मृति चिह्न से सम्मानित किया । स्वर्ण पदक विजेता को ₹02 करोड़, रजत को ₹1.5 करोड़ व कांस्य को ₹1 करोड़ की राशि दी गई.कार्यक्रम को केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा वीरेंद्र कुमार ने भी सम्बोधित किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1857 की क्रांति का बिगुल फुकने वाली मेरठ की क्रंातिधरा पर पैरा ओलंपिक खिलाडियो का वह स्वागत करते है।  टोक्यो ओलंपिक व टोक्यो पैरा ओलंपिक में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन खिलाडियो द्वारा किया गया। उन्होने कहा कि हर भारतवासी का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि भारत की पहचान को बढ़ावा देने वाले व वैश्विक पटल पर नाम रोशन करने वाले खिलाडियो का सम्मान करें।

प्रदेश भर से दो हजार से ज्यादा दिव्यांग खिलाड़ी समारोह में शामिल हुए। इससे पहले योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेल से जुड़े सामानो की प्रदर्शनी का भी जायज़ा लिया। जिसमें मेरठ के स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है।मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ की जब बात होती है तब खेल उत्पाद के लिए भी जाना जाता है। एक जनपद एक उत्पाद की योजना शुरू हुई है। यह अर्थव्यवस्था को गति देगा। मेरठ में जल्द ही खेल विश्वविद्यालय बनेगा।

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget