० संवाददाता द्वारा ०
नयी दिल्ली : आईपीएल मीडिया राइट्स की ई-नीलामी के बाद प्रतिक्रिया देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर नीता अंबानी ने कहा, ‘खेल हमारा मनोरंजन करते हैं, हमें प्रेरणा देते हैं और हमें एक साथ जोड़े रखते हैं। भारत व खेलों में क्रिकेट और क्रिकेट में आईपीएल बेहतरीन है। यही कारण है कि हमें इस शानदार खेल और इस अद्भुत लीग के साथ अपने जुड़ाव को और गहरा करने पर गर्व है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा मिशन आईपीएल के शानदार अनुभव को हर क्रिकेट प्रेमी तक ले जाना है, चाहे वे देश या दुनिया के किसी भी हिस्से में हों.’
वायकॉम18 ने आईपीएल मीडिया राइट्स के डिजिटल मीडिया के लिए 20,500 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई. वायकॉम18 न केवल 2023 से 2027 यानी अगले 5 साल तक में प्रत्येक आईपीएल मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करेगा बल्कि दुनिया भर की शीर्ष खेल लीगों का भी प्रसारण करेगा जिसमें एनबीए और ला लीगा शामिल हैं. वैश्विक स्तर पर वायकॉम18 ने प्रमुख क्रिकेट देशों सहित 5 अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में से 3 में टीवी के साथ-साथ डिजिटल अधिकार भी हासिल किए हैं.
वायकॉम18 स्पोर्ट्स दुनियाभर के श्रेष्ठ खेलों का नया डेस्टिनेशन है जिसके टीवी चैनल स्पोर्ट्स18 और डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट हैं, जहां खेलप्रेमियों को फीफा वर्ल्ड कप, एनबीए, ला लीगा, लीग 1, सीरी ए और अन्य शीर्ष एटीपी व बीडब्ल्यूएफ इवेंट्स देखने को मिलेंगे. आईपीएल डिजिटल मीडिया राइट्स खरीदने के साथ अब वायकॉम18 ने क्रिकेट प्रसारण के जगत में भी कदम रखा है. इस डील के साथ ही यह देश के अग्रणी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म में शामिल हो गया है.
वायकॉम18 ने आईपीएल मीडिया राइट्स के डिजिटल मीडिया के लिए 20,500 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई. वायकॉम18 न केवल 2023 से 2027 यानी अगले 5 साल तक में प्रत्येक आईपीएल मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करेगा बल्कि दुनिया भर की शीर्ष खेल लीगों का भी प्रसारण करेगा जिसमें एनबीए और ला लीगा शामिल हैं. वैश्विक स्तर पर वायकॉम18 ने प्रमुख क्रिकेट देशों सहित 5 अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में से 3 में टीवी के साथ-साथ डिजिटल अधिकार भी हासिल किए हैं.
वायकॉम18 स्पोर्ट्स दुनियाभर के श्रेष्ठ खेलों का नया डेस्टिनेशन है जिसके टीवी चैनल स्पोर्ट्स18 और डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट हैं, जहां खेलप्रेमियों को फीफा वर्ल्ड कप, एनबीए, ला लीगा, लीग 1, सीरी ए और अन्य शीर्ष एटीपी व बीडब्ल्यूएफ इवेंट्स देखने को मिलेंगे. आईपीएल डिजिटल मीडिया राइट्स खरीदने के साथ अब वायकॉम18 ने क्रिकेट प्रसारण के जगत में भी कदम रखा है. इस डील के साथ ही यह देश के अग्रणी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म में शामिल हो गया है.
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.