Halloween Costume ideas 2015
Articles by "Business"

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली - कॉफी दुनिया में करोड़ों लोगों की चहेती है, लेकिन क्या कॉफी के पास उसका सबसे अच्छा साथी है? ताज्जुब है कि देश की सबसे बड़ी बेकरी फूड्स कंपनी, ब्रिटानिया कॉफी के बारे में बात क्यों कर रही है... तो चलिए आगे देखते हैं। ब्रिटानिया #CoffeeKaBetterHalfकी कशमकश का हल लेकर आया है, जो पिछले हफ्ते नेटिजंस के बीच अटकलों और उन्माद का कारण बनी हुई थी। इस कशमकश का अंत ऑल-न्यू ब्रिटानिया बिस्कैफे के लॉन्च के साथ हुआ, जो एक कॉफी-फ्लेवर्ड क्रैकर है और कॉफी पीने के अनुभव को बहुत उत्तम बना देता है।

रिच कॉफी और शुगर के फ्लेवर के साथ यह सुपरथिन, लाईट एवं कुरकुरा बिस्कुट कॉफी प्रेमियों को एक बेहतरीन स्नैक प्रदान करता है। आप इसे कुरकुरी कॉफी के रूप में अकेले भी खा सकते हैं। ब्रिटानिया ने कैम्पेन की शुरुआत करन जौहर के एक ‘लीक्ड वीडियो’ से की। छिपा नहीं है कि करन जौहर उर्फ केजेओ सबसे अलग, फैशनेबल डायरेक्टर्स में से एक हैं और कॉफी के बड़े प्रेमी हैं। इस वीडियो में करन अपना धैर्य खोते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें उनकी पसंदीदा कॉफी देने से मना कर दिया जाता है... क्यों? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कॉफी ने हड़ताल कर दी है! यह वीडियो वायरल हो गया और अटकलों ने सुर्खियां बटोर लीं कि इसका क्या कारण हो सकता है!

 डिजिटल अभियान के लॉन्च के बारे में आयुष व्यास, वाईस प्रेसिडेंट, इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस, श्बैंग डिजिटल सॉल्यूशंस ने कहा, ‘‘कॉफी हमारे दैनिक जीवन को पूरा करती है। हमारे सुबह के ब्रेकफास्ट, हमारी डेट्स, हमारी बिज़नेस मीटिंग्स, सबकी साथी कॉफी है, लेकिन कॉफी का साथी कौन है? इसी विचार से ब्रिटानिया बिस्कैफे का जन्म हुआ। इस अद्वितीय उत्पाद के लिए हमें एक अद्वितीय कहानी बनानी पड़ी, जिसमें कॉफी और उसकी भावनाओं का मानवीकरण किया गया है। जब आप कॉफी के बारे में सोचते हैं, तो आपके दिमाग में केवल एक व्यक्ति आता है - करन जौहर! और उसके बाद हर काम सुगमता से होता चला गया, और हमें अपना #CoffeeKaBetterHalfयानि बिस्कैफे मिल गया।’’

नए टीवीसी के बारे में सागर कपूर, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, लोवे लिंटास ने कहा, ‘‘यह बिस्कुट की श्रेणी में कुछ अलग करने का अवसर था क्योंकि बिस्कैफे अपनी श्रेणी में पहला है। इस उत्पाद के गुणों को दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करने के लिए हमने करन जौहर के साथ एक समग्र कम्युनिकेशन योजना बनाई, क्योंकि कॉफी के साथ उनका गहरा जुड़ाव है। इसमें ताजगी लाने के लिए हमने डोमिनोज़ की विज़्युअल डिवाईस का इस्तेमाल किया। ब्रिटानिया ब्रांड का चाय एवं बिस्कुट के मामले में वर्चस्व है, इसलिए यह अब कॉफी के साथ लिए जाने का एक बेहतरीन अवसर तैयार कर देगा।’’  10 रु. से शुरू होने वाले ऑल न्यू बिस्कैफे पैक अलग-अलग पैक साईज़ में मेट्रो के बाजारों में उपलब्ध हैं।

० योगेश भट्ट ० 

बैंगलोर  : नोब्रोकरहुड, जो नोब्रोकर का सोसाइटी सुपर ऐप है, ने अपनी ईआरपी पेशकश को और मजबूत किया है। यह प्रतिष्ठित और सर्वोच्च स्तर का पीसीआइ डीएसएस प्रमाणन प्राप्त करने वाला अभी तक का पहला रिल एस्टेट सोसाइटी ऐप बन गया है। यह प्रमाणन केवल तभी प्रदान किया जाता है जब हर साल प्लैटफॉर्म पर 60 लाख से अधिक ट्रांजैक्शन की प्रोसेसिंग होती है। पीसीआइ डीएसएस नेटवर्क सुरक्षा और व्यावसायिक सर्वश्रेष्ठ कार्यपद्धतियों पर मार्गदर्शन की व्यवस्था है जिसे पीसीआइ सिक्यूरिटी स्टैंडर्ड्स कौंसिल द्वारा अंगीकार किया गया है। इसका उद्देश्य ग्राहकों के पेमेंट कार्ड से संबधित जानकारियों की रक्षा के लिए एक “न्यूनतम सुरक्षा मानदंड” स्थापित करना है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए डेटा की रक्षा की दिशा में दृढ़ प्रतिबद्धता वाले संगठन के रूप में अपनी ठोस पहचान बनाई है।

यूजर के डेटा को ज्यादा सुरक्षित बनाने की कोशिश में, आइएसओ : 27001 प्राप्त करने के बाद इसने एक और उपलब्धि हासिल की है जो विभिन्न सोसाइटी ऐप्स के बीच इसकी श्रेष्ठता स्थापित करती है। 3 मिलियन से अधिक घर नोब्रोकरहुड पर ऑन-बोर्ड हुए हैं। सबसे सुरक्षित और उन्नत पेमेंट सिस्टम तथा न्यूनतम पेमेंट चूक के साथ अपना भुगतान प्रोसेस होने के भरोसे के अलावा, वे यूजर्स के लिए सरल और तेज अनुभव का आनंद भी उठाते हैं।

इस घटना पर नोब्रोकर के को-फाउंडर और सीटीओ, अखिल गुप्ता ने कहा कि, “हमारे प्लैटफॉर्म पर लाखों ट्रांजैक्शन होते हैं और एक कंपनी के नाते हमें यह प्रमाणन पाकर खुशी हो रही है। इससे निवासियों और प्रबंधन समिति के सदस्यों का इस प्लैटफॉर्म में भरोसा और मजबूत हुआ है। हम देश में एकमात्र ईआरपी हैं जो बिना किसी अतिरिक्त खर्च के सोसाइटी के खातों में निवासियों के ट्रांजैक्शन का तत्काल निपटान करते हैं। इसके साथ ही इससे निवासियों को दूसरे ऐप्स की तुलना में यूपीआइ पर निःशुल्क और और गैर-यूपीआइ पर 50% कम शुल्क के साथ ट्रांजैक्शन करने की सुविधा मिलती है।” यह तत्काल निपटान फीचर सोसाइटीज के लिए वरदान साबित हुआ है क्योंकि वे किसी अकाउंटेंट या चार्टर्ड अकाउंटेंट को बहाल किये बगैर स्वचालित रूप से अपने बैंक स्टेटमेंट्स का मिलान कर सकते हैं। यह एक अतिरिक्त बचत है जो निवासियों की जेब में जाती है।

अखिल गुप्ता ने यह भी कहा कि, “हमें श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वन-स्टॉप-शॉप ऐप को सबसे पहले पेश करने का श्रेय प्राप्त है। इससे न केवल विभिन्न सोसाइटी को निवासियों से पेमेंट्स कलेक्ट करने में आसानी होती है, बल्कि वेंडर्स, वेंडर के भुगतान, आस्ति प्रबंधन, परिसंपत्तियों का निवारक रख-रखाव का प्रबंधन करना भी आसान होता है। इसके अलावा, हमारे पेटेंट के लिए प्रतीक्षारत आविष्कार का प्रयोग करके सुविधाओं के लिए बूम बैरियर्स और स्पर्श रहित/पिन रहित एंट्रीज़ के जरिए स्वचालित सुरक्षित एंट्रीज़ की सुविधा प्राप्त होती है।” नोब्रोकरहुड इस मामले में भी पहली रियल एस्टेट ईआरपी है जो बी2बी और बी2सी, दोनों तरह की बिलिंग को सपोर्ट कर सकता है। अब यह ई-इनवॉइस अनुपालक हो गया है और 1 अप्रैल 2022 से लागू सरकारी अधिसूचना 01/2022 के अनुसार जीएसटीइन प्लैटफॉर्म पर ई-इनवॉइस जनरेट कर सकता है।

० संवाददाता द्वारा ० 

उदयपुर, ग्लोबल एक्रिडिटेशन और रैंकिंग के लिए मान्यता प्राप्त एक प्रीमियर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयपुर को हाल ही लॉन्च किए गए अपने पाठ्यक्रम पीजीडीबीए-डब्ल्यूई (वर्किंग एक्जीक्यूटिव के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा) के लिए जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है। यह ऐसे वर्किंग एक्जीक्यूटिव्स के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम में बीस महीने का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा है, जिनके पास कम से कम तीन साल का पूर्णकालिक योग्यता कार्य अनुभव है। इस कार्यक्रम में 2 ऑन-कैंपस वन-वीक मॉड्यूल के साथ हर सप्ताहांत में ऑनलाइन मोड में कक्षाएं आयोजित होंगी।

पाठ्यक्रम आईआईएम उदयपुर के विश्व स्तरीय संकाय सदस्यों द्वारा पढ़ाया जाता है और इसका उद्देश्य व्यवसाय प्रबंधन की एक ठोस नींव और गहरी समझ के साथ पेशेवरों की परफॉर्मेंस और कॅरियर ग्रोथ में सुधार करना है। चयन जीमैट/जीआरई/सीएटी या आईआईएम उदयपुर द्वारा आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंकों के साथ-साथ व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से किया गया था। आईआईएमयू ने पहले पाठ्यक्रम को ऑन-कैंपस मोड में शुरू किया था और फिर उम्मीदवारों की मांग को ध्यान में रखते हुए इसे ऑनलाइन मोड में बदल दिया था, ताकि विद्यार्थी अपने स्थान से ही इस पाठ्यक्रम में शामिल हो सकें।

यह पाठ्यक्रम मैनेजमेंट की बुनियादी बातों के साथ-साथ इलेक्टिव कोर्स ऑप्शंस में भी एक मजबूत नींव रखने में सक्षम बनाता है। क्लासरूम सेशन के दौरान केस-आधारित लर्निंग एप्रोच का उपयोग किया जाता है। इस तरह वास्तविक जीवन की स्थितियों को कक्षा में उतारा जाता है और छात्रों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जाता है कि वे सीखने की अपनी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें। साथ में सेमिनार, सिमुलेशन, गेम, रोल-प्ले, अतिथि व्याख्यान और समूह गतिविधियों का भी उपयोग किया जाता है। प्रतिभागियों को अपनी कम्युनिकेशन स्किल का इस्तेमाल करते हुए समस्याओं को अपने अनुकूल बनाने
और उनका हल करने के लिए प्रेरित किया जाता है। पाठ्यक्रम कंपनी स्पॉन्सरशिप के साथ खुला है, लेकिन उन कंपनियों को प्राथमिकता दी जा सकती है, जिन्होंने पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के मकसद से अपने कर्मचारियों को सपोर्ट किया है।

पाठ्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर अपने पहले 1 सप्ताह के ऑन-कैंपस मॉड्यूल के लिए बैच का स्वागत करते हुए, आईआईएम उदयपुर के डायरेक्टर प्रो जनत शाह ने कहा, ‘‘रिसर्च के माध्यम से हमने ऐसे प्रतिभावान लोगांे को तैयार किया है, जिनके ज्ञान और प्रबंधकीय कौशल को सब मानते हैं। हमें देश के सर्वश्रेष्ठ शोध संस्थानों में से एक के रूप में मान्यता दी गई है और हमारा लक्ष्य 2030 तक यूटी डलास रैंकिंग में शामिल होना है जहां वर्तमान में कोई भी भारतीय संस्थान सूचीबद्ध नहीं है। हम शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले परिवर्तन पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसी क्रम में वर्किंग एक्जीक्यूटिव्स के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने की हमारी इस पहल से प्रोफेशनल लोगांे को न केवल बराबर रहने में मदद मिलेगी, बल्कि वे अपने कॅरियर को भी और बेहतर बना पाएंगे। हमने बहुत पहले ही अपने सभी कार्यक्रमों में डिजिटल तकनीक को अपना लिया था और आज हम देख रहे हैं कि इंडस्ट्री में इसे बहुत जरूरी और प्रासंगिक माना जा रहा है।’’

इस अवसर पर बोलते हुए डियाजियो में डायरेक्टर-ह्यूमन रिसोर्सेज अरुण कृष्णन ने कहा, ‘‘आज मुझे उन प्रोफेशनल लोगांे को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है, जिन्होंने इस अवसर का लाभ उठाने के लिए खुद को फिर से तैयार किया है। मेरा सुझाव है कि आप हमेशा परिणाम की बजाय अनुभव पर ध्यान केंद्रित करें, विनम्र, जिज्ञासु बनें, और किसी भी चीज़ के बारे में डर का भाव नहीं रखें या उसे लेकर न तो अभिभूत हों और न कभी अति आत्मविश्वास का प्रदर्शन करें। सटीक टूलसेट, बेहतर कौशल और स्वस्थ मानसिकता के साथ बस, अपने उद्देश्य के बारे में सोचें। और हमें इतना फ्लेक्सिबल होना होगा कि हम नई चीजों को आसानी से सीख सकें, नए परिवर्तनों को अपनाएं और सीखन की इस निरंतर यात्रा का आनंद ले सकें।’’

पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में मदद करना है। परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यकताओं को सफलतापूर्वक पूरा करने पर प्रतिभागियों को ’पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फॉर वर्किंग एक्जीक्यूटिव्स बाई आईआईएम उदयपुर’ से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें एलुमनी का दर्जा भी दिया जाएगा।

० संवाददाता द्वारा ० 

नई दिल्ली : भारत के रियल एस्टेट डेवलपर ओमेक्स ने जियो-बीपी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी का उद्देश्य चार्जिंग इंफ्रास्टक्टचर तैयार करना है। शुरुआत में जियो-बीपी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, न्यू चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, जयपुर, सोनीपत और बहादुरगढ़ में चरणबद्ध तरीके से ओमेक्स की विभिन्न संपत्तियों पर ईवी चार्जिंग और स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेगा।

जियो बीपी ओमेक्स की संपत्तियों पर 24 घंटे दुपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेगा। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ईवी चार्जिंग के बुनियादी ढांचे की आवश्यकता को देखते हुए जियो बीपी देश भर में डेवलपर्स और रियल एस्टेट दिग्गजों के साथ काम कर रहा है। पिछले साल ही जियो बीपी ने भारत के दो सबसे बड़े EV चार्जिंग हब का निर्माण करके चालू किया है। जियो बीपी एक चार्जिंग इकोसिस्टम बना रहा है जिससे EV वैल्यू चेन के सभी हितधारकों को फायदा होगा। JV की EV सेवाएं जियो बीपी पल्स ब्रांड के तहत काम करती हैं, और जियो बीपी पल्स मोबाइल ऐप के साथ, ग्राहक आसानी से आस-पास चार्जिंग स्टेशन ढूंढ सकते हैं और अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बिना किसी बाधा के चार्ज कर सकते हैं।

पिछले 34 वर्षों में, ओमेक्स ने उत्तर और मध्य भारत के कई शहरों में अपने को स्थापित किया है। इसने एकीकृत टाउनशिप से लेकर ऑफिस, मॉल और हाई स्ट्रीट प्रोजेक्ट रियल एस्टेट परियोजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान की है। कंपनी पर्यावरण के अनुकूल, नए डिजाइनों के माध्यम से बेहतर ग्राहक अनुभव और सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली - भारत की प्रमुख डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी, पेटीएम की मालिक वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने आगामी पेटीएम भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान यूपीआइ मनी ट्रांसफर्स पर फिर से आकर्षक ‘4 का 100 कैशबैक ऑफर’ लाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि यह टेस्ट सीरीज 9 जून से 19 जून 2022 तक होने जा रही है। जब फरवरी 2022 में भारत-वेस्ट इंडीज सीरीज के दौरान पहली बार यह ऑफर पेश किया गया था तब लाखों उपयोक्‍ताओं ने कैशबैक जीता था। पेटीएम यूपीआइ ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के लिए करोड़ों उपयोक्‍ताओं की पहली पसंद है, क्योंकि यह सुरक्षित और भरोसेमंद हैं। मैच के दिन नए यूजर ‘4 का 100 कैशबैक ऑफर’ का लाभ उठा सकते हैं जहाँ पेटीएम यूपीआइ का प्रयोग करके 4 रुपये भेजने पर उन्हें 100 रुपये का सुनिश्चित कैशबैक मिलेगा।

नए यूजर गूगल प्लेस्टोर से या ऐप स्टोर से पेटीएम ऐप डाउनलोड करके पेटीतम यूपीआइ के लिए साइन अप कर सकते हैं। वे पेटीएम ऐप पर रजिस्टर कर सकते हैं और पेटीएम यूपीआइ सेवाओं का प्रयोग करके कुछ ही मिनटों में अपने बैंक खातों को लिंक कर सकते हैं। इससे उन्हें न केवल सीधे अपने बैंक खाते से ऑनलाइन भुगतान करने में आसानी होती है, बल्कि वे लिंक्ड खाते का बैलेंस भी बिना किसी शुल्क के तत्काल चेक कर सकते हैं और किसी भी यूपीआइ क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं।

इसके अलावा, मौजूदा यूजर रेफेरल प्रोग्राम के जरिए 100 रुपये तक का कैशबैक जीत सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने दोस्तों और परिवार को यूपीआइ मनी ट्रांसफर के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करने के लिए आमंत्रित करना होगा। पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि, “पेटीएम यूपीआइ के द्वारा यूजर को सुपरफास्ट और सुरक्षित मनी ट्रांसफर की सुविधा मिलती है। अपने ‘4 का 100’ यूपीआइ ऑफर की सफलता को देखते हुए, जिसमें लाखों यूजर्स ने कैशबैक जीता था, हम अधिक लोगों को डिजिटल पेमेंट्स अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आगामी टी20 सीरीज के दौरान इस अभियान को फिर से पेश कर रहे हैं।” यूजर्स को कंपनी पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआइ, नेटबैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स तथा पेटीएम पोस्टपेड जैसे भुगतान विपत्रों की व्यापक रेंज के साथ लचीलापन प्रदान करते हैं।



० योगेश भट्ट ० 

गुरुग्राम  : एमजी मोटर ने आज एक मेटावर्स प्‍लेटफॉर्म एमजीवर्स को लॉन्च किया। इसके साथ ही एमजी मोटर ऐसा करने वाला भारत का पहला ऑटो ओईएम बन गया है और वाहन उद्योग के चुनिंदा ब्राड्स में शामिल हो गया है, जिसने एमजीवर्स के अपने दृष्टिकोण की घोषणा की है। यह कई क्षेत्रों के माध्यम से अपने ग्राहकों और हितधारकों को एक व्यापक अनुभव प्रदान करेगा।

एमजीवर्स एक ऐसे यूनिवर्स के रूप में कार्य करेगा जो एक ही प्लेटफॉर्म में कई वर्चुअल स्पेस को साथ में जोड़ेगा। इसके साथ, ब्रांड का लक्ष्य एमजी के प्रशंसकों, ग्राहकों, भागीदारों और कर्मचारियों को काम करने, खेलने, जोड़ने, सहयोग करने, सह-निर्माण, सामाजीकरण और खरीदारी करने के लिए एक साथ लाना है। यह यूजर्स को स्क्रीन की सीमित दायरे और दूरी की सीमाओं से परे भविष्य में जाने के लिए सक्षम बनाएगा, जहां नई संभावनाओं का निर्माण और नई चीजों का अनुभव करने के लिए हर कोई एक साथ उपस्थित हो सकता है।

एमजी मोटर इंडिया के चीफ कॉमर्शियल ऑफीसर गौरव गुप्ता ने कहा, “डिजिटल तकनीकों ने मानव इतिहास में किसी भी दूसरे नवाचार की तुलना में बहुत तेजी से प्रगति की है। एमजीवर्स एक ऐसा कदम है जहां यूजर्स वास्तविक दुनिया की तरह ही विजुअलाइज्ड डेटा के साथ संचार कर सकते हैं। एमजी में, हम अपने ग्राहकों को हर संपर्क केंद्र पर विस्तृत व व्यापक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं। एमजीवर्स हमारे मेटावर्स को बनाने के लिए हमारा विजन है, जिसमें हम और हमारे पार्टनर भविष्य में ग्राहक अनुभव को लगातार बढ़ाने के लिए लगातार नए समाधानों की तलाश करते हुए कुछ नया करेंगे, सुधार करेंगे और नए समाधान विकसित करेंगे।"

उन्होंने कहा, “यह पहल हमें जेनरेशन जेड और जेनरेशन अल्फा के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने में मदद करेगी। एमजीवर्स के साथ, हम भविष्य की पीढ़ी को नवीन ब्रांड अनुभवों से परिचित कराने के लिए अपने वर्चुअल ग्राहक अनुभव सामग्री का निर्माण करेंगे।”ग्राहकों को एमजीवर्स में अपनी रचनात्मकता का पता लगाने के लिए, ब्रांड पांच अलग-अलग अनुभव केंद्र प्रदान करेगा- एक्सप्लोर एंड क्रिएटर्स सेंटर: यह यूजर को मेटावर्स में अपने पसंदीदा एमजी वाहन को अपनी जरूरतों के मुताबिक बदलने, एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर उसे अपने मुताबिक बनाने में सक्षम करेगा। यह ग्राहकों को अपनी पसंद के शहरों और गलियों में वर्चुअल टेस्ट ड्राइव लेने की भी अनुमति देगा। एमजीवर्स ग्राहकों को घर बैठे ही अपनी एमजी कारों को बुक करने की सुविधा भी देगा।

एनएफटी गैलरी: यह यूजर्स को एमजी के बेहतरीन संग्रहों को प्रदर्शित करने की अनुमति देगा और उन्हें मंच पर एनएफटी को सहयोग और सह-निर्माण, सूची और लेनदेन करने में सक्षम करेगा। इसके अतिरिक्त, यह व्यक्तियों और रचनाकारों को अपना स्वयं का एनएफटी बनाने और कमाई करने का अवसर भी देगा। एमजी कार क्लब: एमजीसीसी के सदस्यों को केवल सदस्यों के कार्यक्रमों और संगीत कार्यक्रमों के माध्यम से जुड़ने, और एकजुटता का जश्न मनाने का एक और अवसर मिलेगा। उनके पास एमजीवर्स से एमजी मर्चेंडाइज खरीदने का विकल्प भी होगा।

गेमिंग क्षेत्र: यूजर को एमजी के समृद्ध रेसिंग इतिहास का अनुभव करने का मौका मिलेगा। कोई भी स्पोर्टियर एमजी में दौड़ने के लिए या अन्य गेम खेलने के लिए अपना पसंदीदा रेस ट्रैक को चुन सकता है। इसलिए, यूजर एमजीवर्स पर ढेर सारे गेम्स का आनंद ले सकते हैं। एमजी सूचना केंद्र: यह हमारे कर्मचारियों और भागीदारों को वर्चुअल प्रशिक्षण सत्रों, सम्मेलनों, बैठकों आदि में अपना कौशल बढ़ाने और इनमें भाग लेने के अवसर प्रदान करेगा। नरेशन जेड और जेनरेशन अल्फा को जोड़ने के लिए प्लेटफ़ॉर्म मोबाइल के साथ-साथ अन्य वेब ब्राउज़र्स पर भी उपलब्ध होगा। एमजी का इरादा वीआर (वर्चुअल रियलिटी) हेडसेट के लिए इसी तरह के अनुभव उपलब्ध कराना है, जिससे घर और डीलरशिप में अधिक आकर्षक और वास्तविक अनुभव प्राप्त हो सके। इस प्लेटफॉर्म को कई चरणों में लागू किया जाएगा और पहले चरण को आगामी त्योहारी सीजन के दौरान लागू किया जाएगा।

एमजी मोटर इंडिया अपनी शुरुआत के बाद से ही नवाचार और तकनीक के मामले में सबसे आगे रही है। वाहन निर्माता कंपनी हाल के वर्षों में भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी, भारत की पहली शुद्ध इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी, भारत की पहली ऑटोनॉमस लेवल 1 और 2 एसयूवी और एआई के साथ भारत की पहली कार लेकर आई है। कंपनी ने ग्राहक अनुभव को उत्कृष्ट बनाने के लिए डिजिटल समाधान (जैसे एमजी विशेषज्ञ, एमजी ईपे, एनएफटी, और कार को एक प्लेटफॉर्म के रूप में) को लॉन्च किया है।

० संवाददाता द्वारा ० 

जयपुर : होम इंटीरियर्स के लिए भारत की पहली पसंद होमलेन ने जयपुर में अपने पहले स्टुडियो का लॉन्च किया है। देश भर में दूसरे स्तर के बाज़ारों में विस्तार की योजनाओं के तहत कंपनी ने जयपुर में यह स्टुडियो खोला है। होमलेन ने इस नए स्टुडियो की स्थापना के लिए रु 1.25 करोड़ का निवेश किया है, जो भारत में कंपनी का 43वां स्टुडियो होगा। 2,454 वर्गफीट में फैला होमलेन का यह नया स्टुडियो उपभेाक्ताओं को होम सेट-अप के लिए व्यापक रेंज उपलबध कराएगा, जहां वे विशेषज्ञों की ओर से अपने घर के लिए डिज़ाइन के नए आइडियाज़ पा सकेंगे। 

यह स्टुडियो जयपुर के वैशाली नगर में स्थित है, शहर के किसी भी हिस्से से उपभोक्ता आसानी से यहां आ सकते हैं। वर्तमान में जयपुर शहर में कम ऊँची इमारतों में अपार्टमेन्ट्स का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है। इसके अलावा शहर में कामकाजी पेशेवर महिलाओं की तुलना में गृहिणियों की संख्या अधिक है। ये गृहिणियां बाज़ार में मौजूद संगठित प्लेयर्स की ओर से मॉड्युलर किचन की उम्मीद रखती हैं, जो उनके बजट में निर्धारित समय के भीतर पर्सनलाइज़्ड डिज़ाइन दे सकें। होमलेन अपनी सेवाओं में पारदर्शिता बनाए रखते हुए उपभाक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है, इसे शहर के उपभोक्ताओं से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

तनुज चौधरी, सह-संस्थापक एवं सीओओ, होमलेन ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम भारत की गुलाबी नगरी में अपना विस्तार करने जा रहे हैं। जयपुर शहर देश में शीर्ष पायदान के दूसरे स्तर के शहरों में से एक है, जहां रिएल्टी में निवेश के अवसर तेज़ी से बढ़ रहे हैं। घर के खरीददार कीमतों को लेकर थोड़े संवेदनशील हैं, लेकिन अपने घर के इंटीरियर के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट्स एवं पेशेवर सेवाएं ही चाहते हैं, जिसके लिए रोज़ाना उन्हें बहुत अधिक देखरेख न करनी पड़े। हमें उम्मीद है कि हम उन्हें उच्च गुणवत्ता के होम इंटीरियर समाधान उपलब्ध कराएंगे।’

नए स्टुडियो के लॉन्च पर बात करते हुए सोेलोमन धीरज, वाईस प्रेज़ीडेन्ट- बिज़नेस ने कहा, ‘‘जयपुर हमारे लिए सशक्त बाज़ार है, जहां अपार संभावनाएं हैं। पिछले कुछ सालों के दौरान यहां के लोग वैशाली एक्सटेंशन, जगतपुरा और मानसरोवर एक्सटेंशन में कम ऊँची इमारतों में निवेश कर रहे हैं। वे इंटीरियर स्टाइल को लेकर बेहद सजग हैं और संगठित ब्राण्डेड इंटीरियर में निवेश करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि जयपुर के उपभोक्ता हमारे प्रोडक्ट्स और सेवाओं को खूब पसंद करेंगे और उनके लिए स्टुडियो विज़िट करना बेहद सुविधाजनक होगा।’

० योगेश भट्ट ० 

नई दिल्ली : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) भारत सरकार के रेल मंत्रालय के तहत एक "मिनी रत्न (श्रेणी-I) “केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है”। आईआरसीटीसी की स्थापना भारतीय रेलवे की एक विस्तारित शाखा के रूप में की गई है, जिसका उद्देश्य स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर खानपान और आतिथ्य सेवाओं को अपग्रेड करना, पेशेवर बनाना और प्रबंधन करना साथ ही घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देना है।
ई-कैटरिंग आईआरसीटीसी के कैटरिंग और हॉस्पिटैलिटी कारोबार में नवीनतम जुड़ाव है, जिसके माध्यम से कंपनी भोजन के साथ प्रौद्योगिकी को मिलाने में सक्षम हुई है। यह इंटरनेट आधारित सेवा आईआरसीटीसी की एक अनोखी पहल है जो यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करते समय मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से पार्टनर रेस्तरां और फूड आउटलेट से अपनी पसंद का खाना बुक करने की अनुमति देती है। सबसे बड़ी बात यात्रियों को उनकी सीट/बर्थ पर खाना पहुंचाया जा रहा है। अब ट्रेन से यात्रा करते समय यात्रियों को खान-पान से जुडी सुविधाओं को लेकर परेशान होने की बिलकुल ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग सेवाओं के माध्यम से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर से अपनी यात्रा के दौरान यात्री गोविदाज़ रेस्तरां से 'सात्विक भोजन' मंगवा सकेंगे। आईआरसीटीसी इस सेवा को भारतीय लोगों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए लेकर आया है। इस्कॉन टेम्पल दिल्ली (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस) द्वारा 'गोविदाज़ रेस्तरां' के माध्यम से यह सुविधा शुरू की गई है, और मेनू में डीलक्स थाली, महाराजा थाली, पुरानी दिल्ली वेज बिरयानी, वेज डिमसम, पनीर डिमसम, वोक टॉस नूडल्स, दाल-मखनी जैसे सात्विक आहार आदि शामिल किया गया है।

यात्री इस सेवा का लाभ आईआरसीटीसी की ई-केटरिंग वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in या "फूड-ऑन-ट्रैक" ऐप पर ले सकेंगे। सात्विक फूड हजरत निजमुद्दीन रेलवे स्टेशन पर “स्पाइसी वैगन” (फूड एग्रीगेटर) पर इस्कॉन टेम्पल द्वारा 'गोविदाज़ रेस्तरां' का चयन करके बुक कर सकते हैं। यात्री अपने यात्रा के निर्धारित समय से कम से कम दो घंटे पहले अपने वैध पीएनआर (PNR) नंबर के साथ ऑर्डर दे सकते हैं। इस तरह की प्रक्रिया से भारतीय रेलवे के साथ यात्रा के दौरान खाने-पीने की समस्याओं से यात्रियों को छुटकारा मिलेगा, बस आराम से बैठना है, "फ़ूड-ऑन-ट्रैक" ऐप डाउनलोड करना है और आकर्षक किराया के साथ-साथ "सात्विक फ़ूड" की एक विस्तृत श्रृंखला से मन-पसंद आहार को चुनकर आर्डर करना है। और बस कुछ ही देर में आपका खाना आपकी सीट पर उपलब्ध हो जाएगा, इस तरह सभी यात्री-गण यात्रा की पूरी निश्चिंतता के साथ आनंद उठा सकते हैं।


० योगेश भट्ट ० 

गुरुग्राम : भारत में ऑटोमोबाइल ई-कॉमर्स के अग्रणी प्लैटफॉर्म, ड्रूम ने  जानकारी दी कि कंपनी ने 2019 से 2021 तक बिक्री में 44% की सीएजीआर दर से वृद्धि की है। साथ ही, कंपनी ने महामारी के दौरान यूज्ड वाहनों को अपनाने में बढ़ोतरी के कारण वर्ष 2022 में (साल में अभी तक) 58% की तेज वृद्धि प्रदर्शित की है।

भारत के ऑनलाइन यूज्ड वाहन बाजार का मूल्य वर्ष 2021 में 154 बिलियन रुपये का था और वित्त वर्ष 2026 तक इसके 66.9% की सीएजीआर दर के साथ 1,994 बिलियन रुपये हो जाने का अनुमान है। वित्त वर्ष 26 तक यूज्ड ऑटोमोबाइल मार्केट्स का ऑनलाइन अनुपात 10% के करीब होने का अनुमान है, जो अभी लगभग 2% है। यह अनुमान यूज्ड वाहनों को ऑनलाइन खरीदने के प्रति ग्राहकों की वरीयता में बदलाव, शेयरिंग के बदले व्यक्तिगत मोबिलिटी को प्राथमिकता, अवांछित भौतिक डीलरशिप और यूज्ड वाहनों में कीमत के कई विकल्‍पों की उपलब्धता का नतीजा है। इसके अलावा, कोविड-19 के बाद अनिश्चित आर्थिक माहौल के कारण यूज्ड वाहनों के लिए माँग और ज्यादा बढ़ गई है।

अपनी सबसे ताजा रिपोर्ट में, ड्रूम ने यह भी खुलासा किया है कि यूज्ड कार का बाजार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाले वर्गों में से एक है। भारत के तेजी से विकसित हो रहे यूज्ड वाहन बाजार की वृद्धि को प्रेरित करने वाले प्रमुख घटकों में कुछ में बीएस4 से बीएस6 में स्थानान्तरण जिसके कारण नए वाहनों की कीमतें ऊँची हो गई, सेमीकंडक्टर चिप की कमी और इलेक्ट्रिक वाहन इंफ्रास्ट्रक्चर पर स्पष्टता का अभाव जैसे कारण शामिल हैं।

इस रिपोर्ट के विषय में ड्रूम के फाउंडर और सीईओ, संदीप अग्गरवाल ने कहा कि, “यूज्ड वाहन का बाजार हर जगह चर्चा में है और मौजूदा समय में यह अब सबसे लोकप्रिय वर्गों में से एक हो गया है। हालाँकि, ड्रूम हमेशा ही वृद्धि करता रहा है, फिर भी यह आश्चर्यजनक है कि यह मार्केट अप्रत्याशित गति से फल-फूल रहा है। यूज्ड वाहन उद्योग के लिए महामारी बिन माँगा वरदान साबित हुई और इसने उपभोक्ताओं की प्राथमिकताओं को नए वाहनों की अपेक्षा यूज्‍ड वाहनों की ओर मोड़ दिया है। हमें आने वाले महीनों में इस वृद्धि के जारी रहने की उम्मीद है और हम आशा करते हैं कि ज्‍यादा से ज्‍यादा ग्राहक इस तीव्र वृद्धिशील बाजार का अधिकतम लाभ उठाएंगे।”

ड्रूम अपने प्लैटफॉर्म पर बाईसिकल से लेकर प्लेन, वाणिज्यिक वाहनों से लेकर अर्थ मूविंग वाहनों और ईवी एवं अन्य वाहनों तक 15 से अधिक श्रेणियों की व्यापक रेंज प्रदान करता रहा है। ड्रूम के प्लैटफॉर्म पर भारत में 1150 से अधिक शहरों से आने वाले 300 हज़ार से अधिक ऑटोमोबाइल की आपूर्ति समय पर हुई है।


० योगेश भट्ट ० 

मुंबई  - इलेक्ट्रिक कारों के लिए मोबिलिटी समाधानों की संभावनाएं तलाशने के लिए, एमजी मोटर इंडिया और कैस्ट्रॉल इंडिया जियो-बीपी के साथ साझेदारी करने के लिए तैयार हैं। इस साझेदारी से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाए जाने और मोबिलिटी में तेजी आने की संभावना है। इस साझेदारी के तहत, जियो-बीपी, एमजी मोटर और कैस्ट्रॉल फोर-व्‍हीलर ईवी चार्जिंग के लिए बुनियादी ढांचे की स्थापना करने की संभावनाओं का पता लगाएंगे और इलेक्ट्रिक वाहन के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कैस्ट्रॉल के मौजूदा ऑटो सेवा नेटवर्क का विस्तार करेंगे।

यह साझेदारी जियो-बीपी और एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों को एक विशाल और विश्वसनीय चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने की प्रतिबद्धता के बिल्‍कुल अनुरूप है। जियो-बीपी एक ऐसे पारितंत्र का निर्माण कर रहा है जिससे ईवी वैल्यू चेन के सभी हितधारकों को फायदा होगा। कंपनी ने पिछले साल भारत के दो बड़े ईवी चार्जिंग हब का निर्माण करते हुए उसे लॉन्च भी किया था। जेवी का इलेक्ट्रिक मोबिलिटी व्यवसाय, भारतीय उपभोक्ताओं को चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेगा, जो जियो-बीपी पल्स ब्रांड के तहत संचालित होता है। जियो-बीपी पल्स मोबाइल ऐप के साथ, ग्राहक आसानी से आस-पास के चार्जिंग स्टेशनों को ढूंढ सकते हैं और अपने इलेक्ट्रिक वाहन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

भारत में अपनी स्थापना के बाद से, एमजी मोटर एक संवहनीय भविष्य के निर्माण के दृष्टिकोण के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर प्रतिबद्ध है। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य, देश में एक मजबूत ईवी चार्जिंग और सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करके शहरों के बीच और शहर के भीतर की यात्रा के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के अनुकूल सड़कों का निर्माण करना है। भारत की पहली इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी के रूप में जेडएस ईवी को लॉन्च करने के साथ ही एमजी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के पारितंत्र के निर्माण की दिशा में कई कदम उठाए हैं। जेडएस ईवी एक बार चार्ज करने पर 461 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

इस साझेदारी के तहत, कैस्ट्रॉल अपने मौजूदा मल्टी-ब्रांड ऑटो सर्विस नेटवर्क और एक्सप्रेस ऑयल चेंज सेंटर्स का विकास और विस्तार करेगी ताकि फोर व्‍हीलर इलेक्ट्रिक कारों को सेवा प्रदान करना शुरू हो सके। ये सेवाएं शुरू में पूरे भारत में जियो-बीपी मोबिलिटी स्टेशनों के साथ-साथ कैस्ट्रॉल के चुनिंदा ऑटो सर्विस वर्कशॉप में पेश की जाएंगी, ताकि ईवी और गैर-ईवी दोनों फोर व्‍हीलर वाहनों की सेवा जरूरतों को पूरा किया जा सके। इसके अलावा, कैस्ट्रॉल अपने ऑटो सर्विस नेटवर्क में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने में मदद करेगा। ईवी को तेजी से अपनाने के साथ, कार मैकेनिक्स को नवीनतम ऑटोमोटिव तकनीकों पर प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी। कैस्ट्रॉल कार मैकेनिक्स के विशाल पूल तक अपनी पहुंच का लाभ उठाएगा और उन्हें विशेष ईवी प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रदान करेगा।

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली , भारत में कम समय मेंलाभ कमाने का लक्ष्‍य ज़ूमकार इस साल के अंत तक भारत में लाभ कमाना चाहता है, यह लाभ कंपनी की शेयर्ड पर्सनल मोबिलिटी कम्‍युनिटीके भागीदार होस्‍ट्स और गेस्‍ट्स की वृद्धि से मिलेगा उभरते बाजारों में कार शेयरिंग के अग्रणी मार्केटप्‍लेस ज़ूमकार ने अपने व्‍यापक ज़ूमकार व्‍हीकल शेयरिंग प्‍लेटफॉर्म पर भारत में 20,000 से ज्‍यादा कारें लाइव होने की घोषणा की है। 

अपनी मजबूत ऑर्गेनिकवृद्धि के चलते, कंपनी को 2022 के अंत तक भारत में लाभ कमानेकी आशा है। ज़ूमकार की उपलब्धियों पर ज़ूमकार के सह-संस्‍थापक एवं सीईओग्रेग मोरान ने कहा,“हम अपने प्‍लेटफॉर्म पर मेजबानों और अतिथियों, दोनों के लिये वृद्धि की गति को देखकर सचमुच उत्‍साहित हैं। हमारी टीम ज़ूमकारपर प्रसन्‍नता से भरा ग्राहक अनुभव देने के लिये लगातार केन्द्रित है। अब हम अपनेमार्केटप्‍लेस की क्षमताओं को बढ़ाने के लिये दोगुना प्रयास कर रहे हैं और इस सालके अंत तक भारत में अच्‍छा लाभ कमाने की उम्‍मीद करते हैं।” ज़ूमकार ने अपने लॉन्‍च के बाद से स्‍थायी वृद्धि की है और ज्‍यादासे ज्‍यादा लोग इस प्‍लेटफॉर्म पर अपनी कारों की होस्टिंग कर रहे हैं, ताकिअतिरिक्‍त आय अर्जित कर सकें। ज़ूमकार के होस्‍ट एक महीने में 50,000 रूपये से अधिक कमाते हैं और कई होस्‍ट्स ने पिछले 6 महीनों में 3 लाखरूपये से ज्‍यादा कमाये हैं। 

यह मार्केटप्‍लेस अब ऑडी, मर्सिडीजऔर मिनी कूपर की लक्‍जरी कारों और नये7-सीटर व्‍हीकल्‍स, जैसे टाटा सफारी और एमजी हेक्‍टर प्‍लसकी पेशकश भी करता है। लक्‍जरी कारों के होस्‍ट्स ने ज़ूमकार पर पिछले 6 महीनों में5 लाख रूपये से ज्‍यादा कमाये हैं और उनका प्रतिमाह कमाई का औसत 70,000 रूपये रहा है। ज़ूमकार का अनोखा प्‍लेटफॉर्म कार शेयरिंग को आसान बनाता है।निजी,व्‍यक्तिगत या नॉन-ट्रांसपोर्ट व्‍हीकल्‍स के मालिक (होस्‍ट्स) इसप्‍लेटफॉर्म पर अपने वाहन सूचीबद्ध कर सकते हैं और योग्‍य यूजर्स (गेस्‍ट/अतिथि)निजी उपयोग के लिये इन वाहनों की बुकिंग कर सकते हैं। ज़ूमकार पर होस्टिंग आसान है:होस्‍ट मुफ्त में साइन अप कर सकते हैं और ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया के दौरान सम्‍मानार्थउनकी कार का हेल्‍थ चेकअप होगा। फिर कार में एक सुरक्षा निगरानी उपकरण लगाया जाएगाऔर वह प्‍लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने के लिये तैयार हो जाएगी और बुकिंग मिलने केबाद होस्‍ट के लिये पैसा कमाएगी। 

होस्‍ट अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी कार को शेयरकर सकते हैं। ज़ूमकार सीधे होस्‍ट के बैंक खाते में पैसा डालता है। अपने होस्‍टप्रोग्राम के माध्‍यम से ज़ूमकार निजी वाहनों की लीजिंग द्वारा खाली पड़े वाहन कीक्षमता को बदलना चाहता है, ताकि उसका बेहतर उपयोग हो,सड़क का यातायात कम हो और शहरों का वायु प्रदूषण भी कम हो।ज़ूमकार की वृद्धि के बारे में ज़ूमकार इंडिया के सीईओनिर्मल एनआर ने कहा,“ज़ूमकार का कार-शेयरिंग मार्केटप्‍लेस लोगों को भारत में वाहनों केसबसे विविधतापूर्ण संग्रह तक पहुँच देता है। और हम यह घोषणा करते हुए उत्‍साहितहैं कि भारत में हमारे पास अब अपने अनूठे कार-शेयरिंग प्‍लेटफॉर्म पर 20,000 से ज्‍यादा कारें हैं। हमने हमारे प्‍लेटफॉर्म का उपयोग करने वालेहोस्‍ट्स की संख्‍या में बेमिसाल वृद्धि देखी है और हमें इसके बढ़ने की आशा है,क्‍योंकि ज्‍यादा से ज्‍यादा कार मालिक ज़ूमकार पर होस्टिंग केआर्थिक लाभों को समझ रहे हैं। हमारी स्‍थायी वृद्धि भारत में शहरी यातायात सेजुड़ी प्रमुख चुनौतियों को दूर करने के लिये स्‍थानीयकृत समाधान निर्मित करने कीहमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

” ज़ूमकारके विषय मेंज़ूमकारउभरते बाजारों का एक अग्रणी कार-शेयरिंग मार्केटप्‍लेस है, जिसकेटेक्‍नोलॉजी से संचालित प्‍लेटफॉर्म पर भारत, दक्षिणपूर्वएशिया और एमईएनए क्षेत्र में 20,000 से ज्‍यादा कारें हैं। ज़ूमकारमेजबान उद्यमियों को अतिरिक्‍त आय कमाने के लिये अपनी कारों को सुरक्षित और आसानतरीके से साझा करने में सशक्‍त करती है। ज़ूमकार कम्‍युनिटी के गेस्‍ट कारों के एकविविधतापूर्ण और किफायती संग्रह का आनंद लेते हैं, अपने दोस्‍तोंऔर परिवार के साथ ड्राइविंग के यादगार अनुभवों के लिये। 2013 में संस्‍थापित ज़ूमकारका मुख्‍यालय बेंगलुरु, भारत में है। इसके 300 से ज्‍यादाकर्मचारी हैं और यह भारत, इंडोनेशिया, वियतनामऔर मिस्‍त्र के 50 शहरों में परिचालन करती है। यातायात यूनिकॉर्न्‍स वाज़े औरमूविट के सह-संस्‍थापक यूरि लेविन अभी ज़ूमकार के बोर्ड चेयरमैन हैं।

० योगेश भट्ट ० 

नई दिल्ली, भारत की अग्रणी फिनटेक कंपनियों में से एक बैंकिट ने पिछले दो सालों के दौरान अपने प्रमुख एजेंट प्रोग्राम के तहत कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने की घोषणा की है। अपनी विकास यात्रा की पुष्टि करते हुए इस फिनटेक उद्यम ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 34,911 एजेन्ट्स तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 30,363 एजेन्ट्स को सफलतापूर्वक अपने साथ जोड़ा है।

दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई तथा बिहार के गोपालगंज और सीवान जैसे शहरों से बड़ी संख्या में एजेन्ट्स कंपनी के साथ जुड़े हैं। इसके अलावा बैंकिंग के एजेन्ट प्रोग्राम से जुड़ने वालों में 6-7 फीसदी महिलाएं हैं। प्रोग्राम की सफलता से प्रेरित होकर अब कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1,00,000 एजेन्ट्स के नामांकन का लक्ष्य तय किया है। आधुनिकीकरण, डिजिटलीकरण, ज़रूरी बैंकिंग सेवाओं के इस दौर में आज भी तकरीबन आधी आबादी डिजिटल साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन से वंचित है। बैंकिट डिजिटल एवं फाइनैंशियल सेवाओं से वंचित उपभोक्ताओं/ प्रवासियों की इन चुनौतियों को दूर करता है। यह ग्रामीण, अर्द्ध ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को आधुनिक, सुविधाजनक और सरल तरीकों से बुनियादी फाइनैंशियल एवं बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराता है।

इस उपलब्धि पर बात करते हुए बैंकिट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि पिछले दो सालों के दौरान अपने प्रमुख बैंकिंट एजेन्ट प्रोग्राम के तहत हमने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। बैंकिट में हम सर्वश्रेष्ठ फिनटेक समाधान उपलब्ध कराते हैं जो हमारे उपभोक्ताओं की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करते हैं। हमें विश्वास है कि आगामी वित्तीय वर्ष हमारे लिए कई और सफलताएं लेकर आएगा और जहां तक एजेन्ट प्रोग्राम का सवाल है, हम एक के बाद एक नई उपलब्धियां हासिल करते रहेंगे।’

० योगेश भट्ट  ० 

नयी दिल्ली - इनफिनिक्स ने अपने नए स्मार्टफोन Infinix Hot 12 Play को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया फोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए Infinix Hot 11 Play का अपग्रेडेड वर्जन है। Infinix Hot 12 Play को डुअल रियर कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। Infinix Hot 12 Play में Unisoc T610 प्रोसेसर के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में वर्चुअल रैम भी मिलेगा।

Infinix Hot 12 Play की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। यह कीमत 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की है। फोन को सैंपेन गोल्ड, डेलाइट ग्रीन, होरिजन ब्लू और रेसिंग ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Infinix के इस फोन की बिक्री 30 मई से फ्लिपकार्ट से शुरू होगी। बता दें कि यह लॉन्चिंग कीमत है।

० योगेश भट्ट ० 

गुरुग्राम : ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, भारत की अग्रणी एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता, ने आज 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए अपने समेकित वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। पिछले साल के मुकाबले जहां कंपनी के राजस्‍व में 18.5% की बढ़त दर्ज की गई, वहीं समान अवधि में लाभ में शानदार 98% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने प्रति शेयर 2 रुपये के अंतरिम लाभांश और अंकित मूल्य पर 100% भुगतान की घोषणा की है। ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया है।

एकल आधार पर प्रदर्शन के मुख्य आंकड़ें: वित्त वर्ष 2022 बनाम वित्त वर्ष 2021 § परिचालन से मिलने वाला राजस्व सालाना आधार पर 18.5% बढ़कर 2905 करोड़ रुपये § वित्त वर्ष 2021 के 283 करोड़ रुपये के मुकाबले 421 करोड़ रुपये का एबिटा § वित्त वर्ष 2021 के 11.4% के मुकाबले 14.4% का एबिटा मार्जिन
§ वित्त वर्ष 2021 के 135 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 22 में 267 करोड़ रुपये का कर पश्‍चात लाभ (पीएटी), सालाना आधार पर 98% की वृद्धि § पीएटी मार्जिन वित्त वर्ष 2021 के 5.4% के मुकाबले बढ़कर 9.1% पहुंचा

समेकित  प्रदर्शन के मुख्य आंकड़ें: वित्त वर्ष, 2022 के मुकाबले वित्त वर्ष 2021§ परिचालन से मिलने वाला राजस्व सालाना आधार पर 16.2% बढ़कर 3257 करोड़ रुपये§ वित्त वर्ष 2021 के 307 करोड़ रुपये के मुकाबले 456 करोड़ रुपये का एबिटा मार्जिन § वित्त वर्ष 2021 के 10.8% के मुकाबले 13.9% एबिटा मार्जिन
§ वित्त वर्ष 2021 के 150 करोड़ रुपये के मुकाबले 293 करोड़ रुपये का कर पश्‍चात लाभ (पीएटी), 94.7% की वृद्धि § पीएटी मार्जिन वित्त वर्ष 2021 के 5.3% के मुकाबले 8.9% रहा वित्तीय प्रदर्शन पर अपनी बात रखते हुए टीसीआइ के प्रबंध निदेशक विनीत अग्रवाल ने कहा,

कोविड-19 की दूसरी लहर के बावजूद चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में उद्योग की व्यापक आपूर्ति श्रृंखला में आई बाधा कंपनी के राजस्व और उससे कहीं अधिक कंपनी के मार्जिन के मामले में अच्छी साबित हुई। राजस्व और मार्जिन दोनों ही सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं क्योंकि सभी सेवा क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। यह मुख्य रूप से टीसीआई के ग्राहकों के प्रति केंद्रित रणनीति और बुनियादी कारोबारी सिद्धांतों के प्रति टीसीआई के जुड़ाव की वजह से संभव हुआ है। मल्टीमोडल रेल और तटीय नौवहन प्रमुख क्षेत्र बने हुए हैं और सीवेज डिवीजन ने उच्च बाजार कंटेनर दरों के साथ असाधारण प्रदर्शन किया है। टीसीआई मल्टी-मोडल व्यवसाय में लगा हुआ है 

क्योंकि इसका जीएचजी उत्सर्जन में कमी पर सीधा असर पड़ता है जिससे हमारे सभी ग्राहकों के लिए सकारात्मक ईएसजी अनुपालन में मदद मिलती है। हमारे ग्राहकों के लिए उभरते वर्टिकल और नए समाधान की वजह से भी वित्तीय नतीजों के बेहतर होने में मदद मिली है। गति शक्ति पर सरकार का दृष्टिकोण और ग्राहकों की तरफ से अनुबंध लॉजिस्टिक्स और तकनीक संचालित मूल्य वर्धित सेवाओं की मांग आने वाले वर्षों में कंपनी के लिए एक शुभ संकेत है।

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली - वन97 कम्‍युनिकेशंस लिमिटेड, जोकि भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान एवं वित्‍तीय सेवा कंपनी ब्राण्‍ड पेटीएम की स्‍वामी है, ने आज घोषणा की है कि पेटीएम ऐप के माध्‍यम से हवाई यात्रा के टिकटों की बुकिंग में तेजी से उछाल आया है। दुनियाभर में यात्रा पर लगी रोक में छूट मिलने से घरेलू एवं अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा में आई बढ़त इसका प्रमुख कारण है।

कंपनी ने अपनी ऐप के माध्‍यम से हवाई यात्रा की टिकटिंग पर रोचक रूझान साझा किये हैं। जनवरी के मध्‍य से लेकर अप्रैल 2022 के दौरान पेटीएम ऐप ने हवाई यात्रा के बढ़ते किराये के बावजूद रोजाना बुक होने वाले ग्राहकों की संख्‍या में 50% से ज्‍यादा बढ़त देखी। इसके साथ ही टिकट रद्द होने में भारी कमी आई, जो जनवरी के मध्‍य के 22% से घटकर अभी 6% पर है। इसके अलावा, पेटीएम ऐप से रोजाना होने वाली टिकट बुकिंग्‍स में से कम से कम 35% की यात्रा की तिथियाँ 15 दिन से ज्‍यादा है, जो जनवरी के मुकाबले 23% अधिक है। इससे ग्राहक के मजबूत भरोसे का पता चलता है। कंपनी ने जनवरी से लेकर अप्रैल के दौरान लीशर यानी कि यूं ही घूमने-फिरने का आनंद लेने के लिये घरेलू यात्रा में उच्‍च मांग भी देखी है। गोवा और पोर्ट ब्‍लेयर जैसे लोकप्रिय गंतव्‍यों के लिये फ्लाइट टिकटों की बुकिंग्‍स में क्रमश: 150% और 300% बढ़त दर्ज हुई है।

मार्च के अंत से वैश्विक यात्रा बहाल होने के साथ पेटीएम ऐप के माध्‍यम से अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ान के लिये टिकट की बुकिंग भी बढ़ी है और यह हफ्ते-दर-हफ्ते लगातार 30% की वृद्धि कर रही है। दिलचस्‍प रूप से, अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा के लिये रोजाना होने वाली बुकिंग मई में साल की शुरूआत के मुकाबले 4 गुना ज्‍यादा है।
पेटीएम ऐप पर हवाई टिकट की बुकिंग्‍स के मुताबिक, टॉप तीन विदेशी गंतव्‍य हैं यूएई, थाइलैण्‍ड और नेपाल। कंपनी ने फरवरी के मध्‍य से बैंकॉक और फुकेट के लिये बुकिंग में 6 गुना बढ़त दर्ज की है। इस बीच, अन्‍य लोकप्रिय गंतव्‍य, जैसे सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया भी ऐसी ही मांग देख रहे हैं।

ग्राहकों की सुविधा को बढ़ाने और बढ़ती मांग पूरी करने के लिये पेटीएम प्रमुख बैंकों के साथ भागीदारी में उड़ान के टिकट की बुकिंग पर 15% तक छूट की पेशकश कर रही है। ये बैंक हैं आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, सीआईटीआई, एचएसबीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, आदि। पेटीएम के प्रवक्‍ता ने कहा, ‘’हमने घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा के लिये ग्राहक की मांग बढ़ने के साथ उड़ान के टिकटों की बुकिंग में तेज वापसी देखी है। इस गति को और भी बढ़ाने और अपने यूजर्स को सुविधा देने के लिये हमारे पास कई रोमांचक ऑफर्स और छूट हैं, जो पेटीएम ऐप के माध्‍यम से उड़ान के टिकट की बुकिंग पर मिल सकती हैं।‘’

यूजर्स के लिये पेटीएम द्वारा फ्लाइट टिकट के अलावा अपनी सुपर ऐप से बस, ट्रेन, इवेंट और मेट्रो के टिकट आसानी से बुक करने की सुविधा भी दी जाती है। यूजर्स पेटीएम के कई पेमेंट इंस्‍ट्रूमेंट्स के माध्‍यम से ऐसी बुकिंग्‍स के लिये आसानी से भुगतान कर सकते है, जैसे पेटीएम वालेट, पेटीएम यूपीआई, पेटीएम पोस्‍टपेड (बाय नाऊ, पे लेटर), नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड।

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली  - लॉजिस्टिक्स में ग्लोबल लीडर, यूपीएस और भारत के भरोसेमंद ट्रैवल एवं हॉस्पिटलिटी समूह, इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस ने मूविन का लॉन्च करने के लिए एक संयुक्त उपक्रम की घोषणा की। यह नया लॉजिस्टिक्स ब्रांड तीव्र गतिशील भारतीय बाजार की जरूरतों व मांगों को पूरा करेगा। मोविन नाम मूवमेंट और इंडिया (मूवमेंट+इंडिया) का संयुक्त व संक्षिप्त रूप है। मूविन अपनी बी2बी घरेलू सेवाओं के मजबूत पोर्टफोलियो, जैसे ए डे डेफिनिट, और एक्सप्रेस, टाईम डेफिनिट सॉल्यूशंस आदि के साथ भारत में व्यापक एक्सप्रेस एवं प्रीमियम सर्विस कवरेज प्रदान करेगा, ताकि व्यवसायों को वैश्विक वैल्यू चेन में शामिल होकर शीघ्रता से ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मकता और बेहतर अनुमान प्राप्त हो सके।
भारत की तेजी से विकसित होती हुई अर्थव्यवस्था और मजबूत लॉजिस्टिक्स समाधानों के लिए व्यवसायिक समुदाय की मांग ने मूविन के लिए विशाल अवसर उत्पन्न कर, इसे प्रभावशाली व मजबूत वितरण चैनल, उन्नत टेक्नॉलॉजी प्रदान करने और वैश्विक सर्वश्रेष्ठ विधियों के क्रियान्वयन के लिए अनुकूल स्थिति में ला खड़ा किया। जेबी सिंह, डायरेक्टर, इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस ने कहा, ‘‘5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर भारत की प्रगति में स्थानीय व्यवसायों और लॉजिस्टिक्स का मुख्य योगदान होगा, क्योंकि ये भारत की अर्थव्यवस्था के दो महत्वपूर्ण पायदान हैं। मुझे विश्वास है कि इंटरग्लोब की भारतीय बाजार की गहरी समझ एवं लॉजिस्टिक्स में यूपीएस की 114 सालों की विशेषज्ञता इस वेंचर को सफलता की ओर ले जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि मूविन के साथ लॉजिस्टिक्स में हमारा प्रवेश भारत में व्यवसायों की वृद्धि व विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस वेंचर द्वारा हम व्यापार, वाणिज्य और रोजगार का सृजन करने के लिए आशान्वित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मूविन के सेवा अनुभव की शक्तिशाली सहजता आम लोगों व प्रदर्शन पर केंद्रित ब्रांड के दृष्टिकोण पर आधारित है, जो हमें भारत में व्यवसायों को अभूतपूर्व ग्राहक अनुभव प्रदान करने में समर्थ बनाएगा।’’ लॉजिस्टिक्स में यूपीएस की वैश्विक विशेषज्ञता और भारतीय बाजार की इंटरग्लोब की गहरी समझ का उपयोग करके, मूविन टेक्नॉलॉजी आधारित समाधानों का निर्माण करेगा, जो पूरे देश में कंपनियों का संपर्क तीव्रता, भरोसे और बेहतर डिजिटल कस्टमर अनुभव के साथ अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायों के साथ स्थापित करेंगे। अवसर, अभिनवता और उत्कृष्टता के द्वार खोलते हुए, मूविन बी2बी ग्राहकों को हवाई और जमीनी नेटवर्क में सुगम एकीकरण प्रदान करेगा, ताकि सामंजस्यपूर्ण, विश्वसनीय एवं चुस्त ऑपरेशंस द्वारा वस्तुओं का सुगम परिवहन किया जा सके।

 यूपीएस प्रेसिडेंट भारतीय उपमहाद्वीप, मिडिल ईस्ट एवं अफ्रीका ने कहा, ‘‘यूपीएस इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस के साथ यह नया वेंचर लॉन्च करके बहुत उत्साहित है। हम मिलकर स्थानीय व्यवसायों को बढ़ने और दुनिया में मौजूद व्यापार के अवसरों से जुड़ने में समर्थ बनाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ग्राहक सर्वोपरि, लोगों के नेतृत्व, अभिनवता पर केंद्रित कार्ययोजना के साथ यूपीएस बी2बी ग्राहकों की प्रगति करने की जरूरतों को पूरा करने के लिए सेवाओं के संग्रह का निर्माण करने वाली एक अद्वितीय साझेदारी द्वारा अपने वैश्विक नेटवर्क का और ज्यादा विस्तार कर रहा है, जिसमें स्वास्थ्य सेवा के समाधान शामिल हैं।’’
गुरुग्राम में अपने मुख्यालय के साथ मूविन आज चरणबद्ध रूप से अपने कार्य शुरू कर रहा है, और जुलाई, 2022 से अपने कार्यों का विस्तार मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और बैंगलुरू में करेगा। इसके बाद देश के अन्य मेट्रो एवं शहरों में इस विस्तार को आगे बढ़ाया जाएगा।

० नूरुद्दीन अंसारी ० 

नई दिल्ली  : एशिया के सबसे बड़े शिक्षण समूह, श्री चैतन्य के पूर्ण रूप से समर्थन प्राप्त भारत में तेजी से आगे बढ़ते हुए एजटेक ब्रैंड, इनफिनिटी लर्न ने एक और नए क्षेत्र इनफिनिटी फ्यूचर्स में एंट्री की है। कंपनियों की महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए इनफिनिटी लर्न ने विजक्लब का अधिग्रहण किया है। ये बच्चों के संपूर्ण रूप से संज्ञानात्मक विकास में मदद करने वाला एक संपूर्ण एजटेक स्टार्टअप है। यह स्टार्टअप अपनी एचओटीएस (हायर ऑर्डर थिंकिंग स्किल्स) और स्मार्टटेक प्रोग्राम से 6-14 साल के स्कूली बच्चों की प्रतिभा को निखारता और संवारता है और उनमें बेहतरीन शैक्षिक गुणवत्ता विकसित करता है।

यह इनफिनिटी लर्न के संचालन के प्रथम वर्ष में किया गया तीसरा अधिग्रहण है। इससे पहले इनफिनिटी लर्न ने शिक्षक समुदाय के एक डिजिटल प्लेटफॉर्म टीचर का अधिग्रहण किया है। इसके बाद इनफनिटी लर्न ने अवधारणा पर आधारित कंटेंट प्लेटफॉर्म डोंट मेमोराइज को अधिगृहीत किया था। इस बात से अब ज्यादातर लोग भली-भाँति परिचित हो चुके हैं कि आने वाले दशक में सफल होने के लिए स्कूल के सिलेबस के अलावा कई अन्य तरह के कौशल में दक्ष होने की जरूरत पड़ेगी। भविष्य के कौशल की श्रेणी तेजी से बढ़ रही है। विश्व आर्थिक संघ जैसे प्रमुख संगठनों ने देश में नौकरियों के भविष्य पर की गई स्टडीज में यह दावा किया है कि भविष्य के लिए जरूरी कौशल से लैस होना आने वाले समय में नौकरी हासिल करने की जरूरी योग्यता बन जाएगी। आने वाले दशक के लिए जरूरी ये स्किल्स गणित और विज्ञान जैसे विश्लेषणात्मक विष्यों में हस्तांतरित की जा सकेंगी, जहाँ छात्र इस कौशल का प्रयोग कर किसी विषय को अच्छी तरह से समझ सकेंगे। किसी समस्या के बारे में तर्कपूर्ण ढंग से विचार कर सकेंगे और जटिल समस्याओं को सुलझा सकेंगे।

इनफिनिटी फ्यूचर्स का लक्ष्य अपनी इनफिनिटी लर्न के ऑफर्स को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना है। इसमें 12वी कक्षा तक के छात्रों को जरूरी कौशल से दक्ष करने के मौके उपलब्ध कराए जाएंगे। कंपनी इसके तहत बच्चों को बेसिक और फाउंडेशनल स्किल्स से भी परिचित कराएगी, जिसकी इस सदी के बच्चों को भविष्य में अपने करियर में सफल होने के लिए जरूरत पड़ेगी। इससे छात्रों के कौशल को हॉट्स (हायर ऑर्डर थिंकिग स्किल्स) यानी उच्च स्तरीय चिंतन कौशल के माध्यम से निखारा जाएगा। इसमें बच्चे विश्लषेणात्मक ढंग से विचार करने, जटिल समस्याओं को सुलझाने, आलोचनात्मक सोच विकसित करने, नया आविष्कार कने, सक्रिय रूप से सीखने और अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए तकनीक का प्रयोग करने में सक्षम होंगे।

इनफिनिटी लर्न को उम्मीद है कि अगले 24 महीने में 1 मिलियन छोटे बच्चे कई सालों के अपने शैक्षिक सफर के लिए इनफिनिटी फ्यूचर्स से जुड़ेंगे। कंपनी की योजना फ्यूचर्स को विजक्लब के ऑफर के माध्यम से अंग्रेजी-भाषी देशों तक ले जाने की है। इनफिनिटी लर्न बाई श्री चैतन्य की स्थापक निदेशक, सुषमा बोपन्ना ने कहा कि, “हम काफी उत्साहित हैं कि विजक्लब की टीम हर बच्चे को उसके शैक्षिक सफर की अच्छी शुरुआत देने और 21वीं सदी में सफलता के लिए जरूरी कौशल की तैयारी के लिए इनफिनिटी लर्न के हमारे मिशन में शामिल हुई है। हम बच्चों को सही समय पर सही माध्यम से सही कौशल की शिक्षा देंगे। हम जानते हैं कि विज क्लब अपने डिजिटल प्रोग्राम से सबसे प्रभावशाली तरीके से शिक्षा देने का कार्यक्रम है। हमें खुशी है कि इनफिनिटी लर्न की फैमिली में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार विजेता विजक्लब के शामिल होने से बच्चों को जरूरी कौशल से लैस करने की मुहिम निश्चित रूप से बेहद प्रभावशाली ढंग से चलाई जा सकेगी।“

इस अवसर पर इनफिनिटी लर्न बाई श्री चैतन्य के अध्यक्ष और सीओओ, उज्जवल सिंह ने कहा कि, “इनफिनिटी लर्न का उद्देश्य 12वीं कक्षा तक के छात्रों को जरूरी कौशल से लैस कर उन्हें स्किल्स के क्षेत्र में प्रभावशाली और दिग्गज खिलाड़ी बनाना है, जिससे छात्र की अपनी कैरियर में सफलता सुनिश्चित होगी। किसी भी छात्र के सीखने का सफर उसके बचपन से ही शुरू हो जाता है। पढ़ाई के क्षेत्र में बच्चों की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए कई ऐसी स्किल्स हैं, जिसकी इस सदी के छात्र को भविष्य में अपने करियर में सफल होने के लिए जरूरत पड़ेगी। इन कौशल को जितनी जल्दी सीख लिया जाए, उतना ही अच्छा है। हमने विजक्लब को इसी दिशा में काम करते हुए पाया। विजक्लब प्रोग्राम को वैज्ञानिक नजरिये और भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इनफिनिटी फ्यूचर्स के साथ हम यह सुनिश्चित करते हैं कि छात्र अपने प्रारंभिक शैक्षिक काल में इस तरह के कौशल से लैस होकर अपने भविष्य की मजबूत बुनियाद बना सके और अपने करियर में सफल होने के लिए इनका प्रभावी रूप से प्रयोग कर सके।“

विजक्लब के संस्थापक और सीईओ, अमित बंसल ने कहा कि “उभरते जॉब मार्केट में नई उभरती हुई तकनीक, जैसे कि एएल, एमएल और आईओटी प्रमुख भूमिका निभाएंगी। हमारा पूरी तरह से विश्वास है कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा योग्य और सक्षम बनाने के लिए व्यक्तिगत रूप से उनकी पढ़ाई का नजरिया काफी महत्वपूर्ण होता है। इससे बच्चों में पूरे जीवन के लिए जरूरी स्किल्स और आत्मविश्वास आता है। मैंने पया कि इनफिनिटी लर्न का डीएनए विजक्लब के समान ही है। विजक्लब एक ऐसी कंपनी है, जिसमें छात्रों को कौशल सिखाने और इस श्रेणी में अच्छे नतीजे हासिल करने का जुनून है। सुषमा उज्जवल ने अपनी पहली बैठक में मुझसे यह सवाल पूछा था कि आप कैसे यह जाँच कर सकते हैं कि जिन स्किल्स को आप छात्रों को सिखा रहे हैं वह छात्रों को समझ में आ रहा है या नहीं। हमने पाया कि किसी भी प्रॉडक्ट को सबसे पहले बिक्री के नजरिये से देखने वाले इस मार्केट में एक ताजगी से भरपूर बदलाव आ रहा है।“

० योगेश भट्ट ० 

नई दिल्ली : सूर्या रौशनी लिमिटेड ने 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के लिए अंकेक्षित (ऑडिटेड) वित्तीय नतीजों की घोषणा कर दी है। सूर्या रौशनी लिमिटेड भारत की ईआरडब्ल्यू पाइप्स की सबसे बड़ी निर्यातक और ईआरडब्ल्यू जीआई पाइप की सबसे बड़ी उत्पादक और सबसे बड़ी लाइटिंग कंपनियों में से एक है। वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही की मुख्य झलकियां राजस्व में शानदार 34% का इजाफा, बी2सी और बी2बी के सभी कारोबारी डिविजन में चौथी तिमाही के दौरान जबरदस्त वृद्धि।
वित्त लागत में कमी और मूल्य वर्द्धित उत्पादों के स्वस्थ मिश्रण की वजह से कर बाद मुनाफा में 41% की वृद्धि। आरओसीई में सालाना 580 आधार अंकों का सुधार, 17.8% से बढ़कर 23.6% हुआ। आओई में सालाना आधार पर 450 आधार अंकों का सुधार, 17.5% से बढ़कर 22.0% हुआ।

वित्त वर्ष 22 के मुख्य सालाना आंकड़ें वित्त वर्ष 21 के 5,561 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 22 में 7,731 करोड़ रुपये का राजस्व, 39% की मजबूत वृद्धि।नकद लाभ वित्त वर्ष 21 के 314 करोड़ रुपये के मुकाबले 23% बढ़कर 385 करोड़ रुपये।कर पश्चात लाभ वित्त वर्ष 21 के 158 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 22 में 29% के इजाफे के साथ बढ़कर 205 करोड़ रुपये। अगर भीषण महंगाई की वजह से सभी कारोबार लागत कीमत के कारण प्रभावित नहीं हुए होते तो यह मुनाफा और अधिक होता ।ऊँची लागत कीमत को समायोजित करने के लिए कई बार कीमतों में इजाफे का फैसला।विवेकपूर्ण वित्तीय कुशाग्रता से प्रेरित नकद रूपांतरण चक्र सकारात्मक बना रहा। वित्त वर्ष 21 में 73 दिनों की तुलना में वित्त वर्ष 22 में कार्यशील पूंजी दिवस घटकर 58 दिन हो गए।

बी2सी, बी2बी, निर्यात और उच्च इस्पात कीमतों, विशेषकर एच आर कॉइल की कीमतों के कारण सभी विभागों के राजस्व में 39% का स्वस्थ इजाफा।सभी कारोबारी विभागों में वृद्धि और एपीआई और स्पाइरल पाइप्स, वास्तविक उपयोगकर्ताओं और निर्यात सहित मूल्य वर्धित उत्पादों और बाजारों में उच्च वृद्धि के कारण वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में वॉल्यूम या मात्रा में 13% वृद्धि।वित्त वर्ष 21 के 4,251 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में ईबीआइटीडीए/एमटी बढ़कर 5,605 करोड़ रुपये। मौजूदा भूराजनैतिक संघर्षों की वजह से आपूर्ति श्रृंखला पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं। मूल्य वर्धित उत्पादों के बारे में स्थिर पूछताछ के साथ मजबूत ऑर्डर प्रवाह।कंपनी को 608.6 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) मूल्य के 3 एलपीई एपीआई कोटेड पाइपों का अभी तक का सर्वोच्च एकल ऑर्डर प्राप्त हुआ है। कुल ऑर्डर बुक अब 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

वित्त वर्ष 22 के सालाना आँकड़ों की एक झलकवित्त वर्ष 21 के 4,328 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में 48% के इजाफे के साथ राजस्व बढ़कर 6,402 करोड़ रुपये हुआ।मूल्य वर्द्धित उत्पादों के बेहतर उत्पाद मिश्रण के कारण वित्त वर्, 22 में ईबीआइटीडीए/एमटी सालाना आधार पर 3,525 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,648 करोड़ रुपये। एपीआई व घुमावदार पाइप और निर्यात की मात्रा क्रमश: 62% और 25% रही।वर्ष के दौरान स्टील की कीमतों में तेज वृद्धि के बावजूद, बेहतर कार्यशील पूंजी प्रबंधन ने कार्यशील पूंजी के उपयोग में सुधार किया। पूरे वर्ष के आधार पर, कार्यशील पूंजी दिवसों को 71 दिनों से घटकर 55 दिन रह गया है। डीएफटी प्रौद्योगिकी के साथ बड़े व्यास वाली सेक्शन पाइप केंद्र की शुरुआत :

अप्रैल 2022 के मध्य में ग्वालियर में डायरेक्ट फॉर्मिंग टेक्नोलॉजी (डीएफटी) के साथ लार्ज-डायस सेक्शन या बड़े व्यास वाली पाइप सुविधा शुरू की गई, जिससे नई उत्पाद श्रेणियों की 36,000 एमटीपीए की क्षमता भी जुड़ गई है।कंपनी को घरेलू और निर्यात बाजारों में अपनी उपस्थिति में और सुधार करने में सक्षम बनाएगा। वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में बी2सी और बी2बी के सभी कारोबारी प्रभागों में तिमाही और सालाना आधार पर वृद्धि देखी गई।सालाना आधार पर एलईडी लाइटिंग राजस्व में 23% की वृद्धि। वॉल्यूम वृद्धि के साथ-साथ एलईडी बैटन और डाउन-लाइटर्स जैसे मूल्य वर्धित उत्पादों की हिस्सेदारी में सुधार हुआ।ईबीआइटीडीए मार्जिन में तिमाही आधार पर सुधार देखा गया, हालांकि कच्चे माल की कीमतों और इनपुट लागतों में निरंतर महंगाई के दबाव के कारण सामग्री लागत में 10% तक की वृद्धि के कारण पिछले वर्ष से कम हो गया।कंपनी ने सक्रिय रूप से बढ़ी हुई इनपुट लागत को आंशिक रूप से कम करने के लिए कई बार मूल्यों में इजाफा किया।

एलईडी लाइटिंग में वित्त वर्ष 22 के दौरान बी2सी और बी2बी दोनों में वृद्धि के साथ 18% की मजबूत राजस्व वृद्धि देखी गई।मूल्य वर्धित उत्पादों की उच्च वृद्धि के साथ उपभोक्ता लाइटिंग में 16% की वृद्धि हुई।प्रोफेशनल लाइटिंग में ऑर्डर के लगातार प्रवाह के साथ राजस्व में 10% की वृद्धि।एलईडी लाइटिंग बल्ब बदलने की लागत में व्यापक कमी दर्ज।पारंपरिक लाइटिंग में 11% की गिरावट देखी गई। मौजूदा गर्मी के मौसम में टिकाऊ उपभोक्ता प्रभाग में अच्छा सुधार हुआ है, जो पहले कमोडिटी की ऊंची कीमतों से प्रभावित था। वर्ष के दौरान इनपुट लागत विशेष रूप से तेल, प्राकृतिक गैस और कमोडिटी की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है। आंशिक मूल्य वृद्धि के साथ वर्ष के दौरान एबिटा मार्जिन प्रभावित रहा।
सूर्या ने टीवी विज्ञापनों, प्रिंट और डिजिटल मीडिया के माध्यम से आक्रामक विज्ञापन और मार्केटिंग अभियानों के साथ वर्ष की शुरुआत की। संग्रह पर केंद्रित दृष्टिकोण और माध्यम वित्तपोषण के उच्च उपयोग और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला चुनौतियों के प्रबंधन के साथ वित्त वर्ष 22 में कार्यशील पूंजी के दिनों में सुधार हुआ और यह वित्त वर्ष 21 के 77 दिनों से कम होकर 73 दिनों पर आ गया।

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक राजू बिस्टा ने कहा कि, “हमें कंपनी के लिए अब तक के सबसे अधिक राजस्व के बारे में जानकारी देते हुए खुशी हो रही है, जिसने 1 बिलियन डॉलर के राजस्व की उपलब्धि हासिल की है। मैं इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपनी टीम के अथक प्रयासों और नई खोज, उत्पाद और बाजार के विकास, प्रीमियमीकरण और मजबूत ब्रांड इक्विटी पर जोर को देना चाहता हूँ। वित्त वर्ष 22 के लिए राजस्व में 39% की वृद्धि हुई, जो स्टील पाइप्स, लाइटिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में मूल्य वर्धित उत्पादों की बढ़ती हिस्सेदारी द्वारा संचालित एक स्वस्थ उत्पाद मिश्रण की वजह से संभव हुआ। यह शानदार प्रदर्शन कई बाधाओं के बावजूद बेहतर मिश्रण और स्वस्थ लाभप्रदता के साथ परिचालन उत्कृष्टता को दर्शाता है।

कंपनी ने अब सभी दीर्घकालिक ऋणों का भुगतान कर दिया और अब वह एक दीर्घकालिक ऋण मुक्त कंपनी बन गई है। कंपनी के पास केवल अल्पकालिक कार्यशील पूंजी ऋण है, जिसे कंपनी आने वाली तिमाहियों में और अनुकूलित करने की योजना बना रही है। कंपनी के स्टील पाइप्स एंड स्ट्रिप्स और लाइटिंग एंड कंज्यूमर ड्यूरेबल्स व्यवसाय अब लाभप्रदता, ऋण सेवा और विकास के लिए निवेश के मामले में स्वतंत्र और आत्मनिर्भर हैं, जिसके परिणामस्वरूप राजस्व और लाभप्रदता में निरंतर वृद्धि हुई है, साथ ही क्रेडिट रेटिंग में भी अपग्रेड हुआ है।

स्टील पाइप्स और स्ट्रिप्स में कंपनी ने चौथी तिमाही में 39% और वित्त वर्ष 22 में 48% की राजस्व वृद्धि दर्ज की, जबकि चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 22 में कर बाद मुनाफे में क्रमश: 84% और 63% का स्वस्थ इजाफा हुआ। प्राप्तियों में सुधार स्टील की ऊंची कीमतों और मार्जिन समर्थित एपीआई पाइप्स और निर्यात की लगातार बढ़ी हुई हिस्सेदारी से प्रेरित था। प्रीमियम उत्पादों और संयंत्रों के भौगोलिक विविधीकरण पर कंपनी के ध्यान केंद्रित किेए जाने ने अच्छी भूमिका निभाई,, जिससे लाभ मार्जिन में सुधार हुआ है। हाल ही में उद्घाटित बड़े व्यास वाली डीएफटी विनिर्माण संयंत्र से मार्जिन प्रोफाइल में और वृद्धि होने की उम्मीद है। कंपनी मूल्य वर्धित उत्पादों और निर्यात के राजस्व हिस्सेदारी को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी।

लाइटिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में कंपनी के लेड लाइटिंग राजस्व में चौथी तिमाही में 23% और वित्त वर्ष 22 में 18% की वृद्धि दर्ज की गई। एलईडी बैटन और एलईडी डाउन-लाइटर्स पर विशेष ध्यान देने के साथ नए युग की उत्पाद लाइनों की गति जोर पकड़ रही है, जिसमें क्रमशः 50% और 100% का वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज किया गया। हम बाजार की जरूरतों के अनुसार प्रीमियम उत्पाद लॉन्च करना जारी रखते हैं। देश भर में भीषण गर्मी के कारण कंपनी पंखा सेगमेंट में अच्छी गति देख रही है। वर्ष के दौरान, कंपनी ने उच्च वस्तुओं की कीमतों और अन्य इनपुट लागतों के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए कई बार मूल्य में वृद्धि की है। हम प्रीमियम उत्पादों और स्मार्ट लाइटिंग की बढ़ती हिस्सेदारी के माध्यम से उत्पाद मिश्रण में सुधार करके लाभ मार्जिन बढ़ाने पर केंद्रित हैं। सेल्सफोर्स ऑटोमेशन (एसएफए) जैसी पहलें सभी क्षेत्रों में शुरू की गई हैं और इसने उत्पादकता बढ़ाने में योगदान देना शुरू कर दिया है और साथ ही प्रतिस्थापन लागत को कम करने के लिए केंद्रित दृष्टिकोण ने अच्छी तरह से काम किया है। कंपनी ने आधुनिक, अभिनव और स्टाइलिश ब्रांड में बदलने के लिए विज्ञापन और ब्रांडिंग गतिविधियों को तेज कर दिया है।

पूछताछ के मामलों में इजाफा हुआ और कंपनी प्रोफेशनल लाइटिंग में कई स्मार्ट लाइटिंग परियोजनाओं में भाग लेने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी। कंपनी ने अर्द्ध-शहरी और शहरी वितरण नेटवर्क को भी मजबूत किया, जो अब उद्योग में सबसे बड़े में से एक है।सेगमेंट में मूल्य वर्धित उत्पादों का बढ़ता मिश्रण, मजबूत बैलेंस शीट, मजबूत मूल्य प्रस्ताव और लागत युक्तिकरण समेत कंपनी कई उत्प्रेरक देख रही है । यह बेहतर आर्थिक गतिविधियों के साथ मिलकर आने वाली तिमाहियों में विकास को गति देने की उम्मीद है।कंपनी ने भारत भूषण सिंघल को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) की जिम्मेदारी दी है, जो पिछले 26 सालों सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंपनी सचिव के रूप में कार्य करते रहे हैं। वह एक योग्य पेशेवर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, कंपनी सचिव और लागत लेखाकार हैं और उन्होंने वर्षों से विभिन्न रणनीतिक पहलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कंपनी की प्रणाली और प्रक्रियाओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं। मैं सिंघल को उनकी नई भूमिका के लिए बधाई देता हूँ और आगे बढ़ते हुए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूँ।

कंपनी के प्रबंध निदेशक विनय सूर्या ने कहा कि, "कंपनी ने वित्त वर्ष 22 के बेहतर परिणाम दिए हैं, जिसमें राजस्व और मुनाफे में मजबूत सुधार हुआ है। एक्सपोर्ट्स, एपीआई कोटेड पाइप्स और स्पाइरल पाइप्स के लिए मजबूत ऑर्डर बुक आने वाली तिमाहियों में मुनाफा मार्जिन में सुधार के साथ स्टील पाइप्स और स्ट्रिप्स बिजनेस में उच्च राजस्व वृद्धि को बढ़ावा देने की उम्मीद है। इसे ग्वालियर में डायरेक्ट फॉर्मिंग टेक्नोलॉजी (डीएफटी) के साथ हाल ही में शुरू की गई बड़े व्यास वाले सेक्शन पाइप निर्माण सुविधा द्वारा समर्थित किया जाएगा, जो कंपनी को घरेलू और निर्यात बाजारों में उत्पाद मिश्रण को और बेहतर बनाने में सक्षम बनाता है। कंपनी ने इस सुविधा के लिए ऑर्डर लेना पहले ही शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि इस वर्ष में ही पूर्ण उपयोग स्तर तक पहुंच जाएगा।’’ लाइटिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में, एलईडी बैटन, डाउनलाइटर्स और स्मार्ट लाइटिंग जैसे नए युग के उत्पादों ने वित्त वर्ष 22 में विकास को गति दी हैं। कंपनी ने उन सभी सेगमेंट में नए नए लॉन्च पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखा, जिन्हें बाजार में अच्छी तरह से स्वीकार किया गया है। कंपनी ने ब्रांड इक्विटी को मजबूत करने के लिए कई विज्ञापन और ब्रांडिंग अभियान भी तेज किए हैं। इन पहलों से आने वाली तिमाहियों में विकास को गति मिलने की उम्मीद है।

कंपनी के शेयरधारकों को पुरस्कृत करने के लिए, बोर्ड ने आगामी एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन वर्ष 2021-22 के लिए चुकता इक्विटी पूंजी पर 4 रुपये (40%) प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। वित्तीय विवेक, पेशेवर प्रबंधन, स्वस्थ बैलेंस शीट और लागत अनुकूलन के परिणामस्वरूप मजबूत नकदी संग्रह और बेहतर कार्यशील पूंजी चक्र का निर्माण हुआ है। कंपनी अपने दीर्घकालिक दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए अच्छी स्थिति में है।" वित्तीय प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए सीएफओ भारत भूषण सिंघल ने कहा, "वर्ष के लिए, राजस्व, ईबीआइटीडीए और कर पश्चात लाभ में सालाना आधार पर क्रमशः 39%, 17% और 29% की वृद्धि हुई। पूरे वर्ष के लिए राजस्व 5,561 करोड़ रुपये की तुलना में 7,731 करोड़ रुपये रहा। ईबीआइटीडीए और कर पश्चात लाभ 384 करोड़ रुपये और 158 करोड़ रुपये के मुकाबले क्रमश: 449 करोड़ रुपये और 205 करोड़ रुपये रहा।

स्टील पाइप्स और स्ट्रिप्स में वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में कंपनी के राजस्व में सालाना 39% की राजस्व वृद्धि हुई। इसी तरह, ईबीआइटीडीए/एमटी 4,251 करोड़ रुपये के मुकाबले 5,605 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 22 के लिए राजस्व सालाना आधार पर 48% बढ़कर 6,402 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एबिटा/एमटी सालाना आधार पर 3,525 करोड़ रुपये के मुकाले 4,648 करोड़ रुपये रहा। लाइटिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में तिमाही के लिए राजस्व 356 करोड़ रुपये के मुकाबले 404 करोड़ रुपये रहा। वहीं ईबीआइटीडीए और कर पुर्व लाभ क्रमश: 34 करोड़ रुपये और 25 करोड़ रुपये रहा। पूरे वर्ष के लिए, राजस्व 1,240 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,333 करोड़ रुपये रहा। एबिटा और कर सहित मुनाफा क्रमशः 106 करोड़ रुपये और 72 करोड़ रुपये रहा। पूरे वर्ष के आधार पर, हमने 137 करोड़ के ऋण को कम किया है, जिससे मार्च 2021 में इक्विटी अनुपात में ऋण को 0.52x से घटाकर मार्च 2022 में 0.37x करने में मदद मिली। आरओसीई वित्त वर्ष 21 के 12.7% के मुकाबले 350 आधार अंक सुधकर वित्त वर्ष 22 में 16.2% हो गया।

सूर्या रौशनी लिमिटेड के विषय में

1973 में अपनी स्थापना के बाद से, सूर्या रौशनी एक ऐसे संगठन में तब्दील हो गया है जिसने अपने लाइटिंग और टिकाऊ उपभोक्ता व्यवसाय को विकसित किया है और स्टील पाइप्स और स्ट्रिप्स व्यवसाय में एक मजबूत गढ़ को बनाया है। कंपनी ने 1973 में स्टील ट्यूब के निर्माण के साथ शुरुआत की, फिर 1984 में लाइटिंग, 2010 में पीवीसी पाइप और 2014-15 में उपभोक्ता टिकाऊ जैसे पंखे और घरेलू उपकरणों में विविधता ला दी। कंपनी का स्टील पाइप और स्ट्रिप्स व्यवसाय उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्माण करता है और भारत में जीआई पाइप का सबसे बड़ा निर्माता होने के साथ ईआरडब्ल्यू पाइप्स का सबसे बड़ा निर्यातक है। 2018 में 3एलपीई कोटिंग सुविधा इकाई (मुख्य रूप से तेल और गैस और सीजीडी क्षेत्र के लिए) की स्थापना के साथ व्यवसाय को और मजबूत किया गया है,

 जबकि भारत में सबसे बड़ी प्रकाश कंपनियों में से एक होने के नाते, प्रकाश व्यवसाय पारंपरिक से आधुनिक एलईडी प्रकाश व्यवस्था की एक श्रृंखला का निर्माण करता है। वहीं उपभोक्ता टिकाऊ व्यवसाय विभिन्न प्रकार के पंखे और घरेलू उपकरणों को मुहैया कराता है। 'सूर्या' ब्रांड और 'प्रकाश सूर्य' की भारत में चार दशकों से अधिक समय से मजबूत उपस्थिति है। यह अपने दोनों व्यवसायों यानी स्टील पाइप्स और स्ट्रिप्स और लाइटिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में व्यापक डीलर नेटवर्क के साथ पूरे भारत में मजबूत उपस्थिति का लाभ उठाता है।

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली  : इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में विशेषज्ञ दो कंपनियों के बीच ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। प्रमुख भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर निर्माता कंपनी ओकिनावा ऑटोटक और इलेक्ट्रिक एवं परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल बनाने वाली इटली की मशहूर कंपनी टेसिटा के बीच यह समझौता किया गया। इस संयुक्त उपक्रम से सामने आई, नई कंपनी भारत में स्थित होगी और 2023 से उत्‍पादन आरंभ करेगी। 

इस नए संयुक्त उद्यम की स्थापना के पीछे दोनों कंपनियों का मुख्य लक्ष्य जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम से कम करना है। इसी के साथ इनका मकसद भविष्य में इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर के निर्माण की दुनिया में खुद को दिग्गज कंपनी के रूप में स्थापित करना है। ओकिनावा कई साल से इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर का निर्माण कर रहा है। अपने इसी अनुभव का लाभ लेते हुए ओकिनावा भविष्य में इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर के स्थानीय विकास में मदद करेगा और स्थानीय तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करेगा। टेसिटा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पावर ट्रेन प्रदान करेगी,

जिसमें कंट्रोलर, मोटर, बैटरी पैक और बीएमएस शामिल होंगे। 10 साल के शोध और अनुसंधान और विपरीत हालात में किए गए परीक्षण से कंपनी आधुनिक और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।संयुक्त उपक्रम के तहत दोनों कंपनियां दो उत्‍पाद श्रृंखलाओं- स्‍कूटर्स और मोटरसाइकिल का निर्माण करेंगी। इन इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए किया जाएगा। 2023 में इस रेंज में स्कूटर और जबर्दस्त परफॉर्मेंस देने वाली मोटरसाइकिल शामिल होंगी। बाजार में सर्वश्रेष्ठ कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ मिलने वाली यह पूरी रेंज ओकिनावा तकनीक से लैस होगी।

नवजात कंपनी के विकास के अगले कदम 2022 में और 2023 की पहली छमाही के दौरान उठाए जाएंगे। इस दौरान कंपनी में इलेक्ट्रिक वाहनों का विकास किया जाएगा, उनका पेटेंट कराया जाएगा और अंत में सड़क पर इलेक्ट्रिक वाहन का परीक्षण किया जाएगा। इटली के टेसिटा हेडक्वॉर्टर में ओकिनावा के प्रोफेशनल टेक्निशियंस और इटली के विशेषज्ञों की टीम के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के डिजाइन का विकास किया जाएगा और पावर ट्रेन, बैटरी पैक और बीएएल के निर्माण के लिए साथ मिलकर काम किया जाएगा। भारत और इटली में सभी मौसम में सड़क पर इन वाहनों का परीक्षण किया जाएगा।

सर्दियों में पड़ने वाली आलप्स की ठंड से लेकर भारतीय मानसून की नमी तक, सभी तरह के मौसम में इन इलेक्ट्रिक वाहनों की गुणवत्ता को जांचा और परखा जाएगा। इन वाहनों के परीक्षण के तहत भारत में ओकिनावा के मुख्यालय से लेकर इटली के टैसिटा हेडक्वॉर्टर तक इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण की उद्घाटन यात्रा को शामिल होना चाहिए। दोनों कंपनियों का लक्ष्‍य हमेशा से उपभोक्ताओं को अधिकतम संतुष्टि प्रदान करने के लिए उन्हें विश्वसनीय, सुखद और उपयोगी प्रॉडक्ट्स की पेशकश करना है।


० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली -  प्रमुख पेंट्स और कोटिंग्स कंपनी, एक्ज़ोनोबेल इंडिया ने डेकोरेटिव पेंट्स के सुपर-प्रीमियम एक्सटीरियर इमल्शन सेगमेंट में बिल्कुल-नया डुलक्स वेदरशील्ड मैक्स लॉन्च किया। भारत में 2004 में लॉन्च किया गया, ड्यूलक्स वेदरशील्ड मैक्स देश में पहला क्रैक-प्रूफ पेंट था जिसने पेंट इंडस्ट्री का स्वरूप बदल कर रख दिया था। भारतीय घरों की बाहरी सुरक्षा के अपने 18 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए, एक्ज़ोनोबेल अपने नवीनतम अपग्रेड के साथ पेंट इंडस्ट्री में एक बार फिर से मानकों को ऊंचाई पर ले जा रहा है। बिल्कुल नया डुलक्स वेदरशील्ड मैक्स अब अपग्रेडेड पॉलीयूरेथेन (पीयू) तकनीक के साथ आता है और घर के बाहरी हिस्से में अधिकतम क्रैक-प्रूफिंग और शानदार मजबूती को फिर से परिभाषित करता है।

राजीव राजगोपाल, प्रबंध निदेशक, एक्ज़ोनोबेल इंडिया ने कहा, “भारतीय उपभोक्ताओं की अपने घर के बाहरी हिस्सों की लंबे समय तक सुरक्षा की आवश्यकता को समझते हुए, हमने उन्नत पीयू तकनीक के साथ बिल्कुल नया डुलक्स वेदरशील्ड मैक्स लॉन्च किया है। एक्ज़ोनोबेल का यह अपग्रेड सुपर-प्रीमियम एक्सटीरियर पेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास प्रदर्शन को फिर से परिभाषित करता है और यह सुनिश्चित करता है कि घर के बाहरी हिस्से सुरक्षित हैं और लंबे समय तक बिलकुल नए जैसे दिखते हैं,” बिल्कुल नया डुलक्स वेदरशील्ड मैक्स अब उपभोक्ताओं को नियमित एक्सटीरियर पेंट की तुलना में अल्गी एवं फंगस, रंग फीका पड़ जाना, अल्कली, गंदगी तथा धूल के खिलाफ अपने घर के बाहरी हिस्सों के लिए 9 साल का सुनिश्चित 'हर मौसम सुरक्षा कवच' प्रदान करता है।

 भारत के पहले क्रैकप्रूफ पेंट को नई क्रैकप्रूफ पीयू तकनीक के साथ और उन्नत बनाया गया है। पेंट फिल्म अब 0.75 मिमी तक की बड़ी हेयरलाइन दरारों को कवर करने के लिए खुद को और अधिक फैलाती है और नमी को रोकती है - न केवल एक्सटीरियर में, बल्कि घरों के अंदरूनी हिस्सों में भी। बिल्कुल नए डुलक्स वेदरशील्ड मैक्स में अद्वितीय सन रिफ्लेक्ट टेक्नोलॉजी अदृश्य इंफ़्रारेड किरणों (जो सूर्य की ऊर्जा का लगभग आधा है) को रिफ्लेक्ट कर देती है। इसका परिणाम यह होता है कि 'कूल' एक्सटीरियर पेंट बाहरी सतह के तापमान को उसके परिवेश की तुलना में 5°C तक ठंडा रखता है। बेजोड़ प्रदर्शन के साथ सुंदरता को मिलाते हुए, यह कलरलॉक टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो रंग को फीका होने से रोकता है और एक्सटीरियर को एक सुपर-रिच चमक प्रदान करता है जो दो गुना अधिक समय तक समान रूप से बना रहता है।

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget