Halloween Costume ideas 2015

ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी के एकीकृत राजस्‍व में वृद्धि : 18.5%

० योगेश भट्ट ० 

गुरुग्राम : ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, भारत की अग्रणी एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता, ने आज 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए अपने समेकित वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। पिछले साल के मुकाबले जहां कंपनी के राजस्‍व में 18.5% की बढ़त दर्ज की गई, वहीं समान अवधि में लाभ में शानदार 98% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने प्रति शेयर 2 रुपये के अंतरिम लाभांश और अंकित मूल्य पर 100% भुगतान की घोषणा की है। ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया है।

एकल आधार पर प्रदर्शन के मुख्य आंकड़ें: वित्त वर्ष 2022 बनाम वित्त वर्ष 2021 § परिचालन से मिलने वाला राजस्व सालाना आधार पर 18.5% बढ़कर 2905 करोड़ रुपये § वित्त वर्ष 2021 के 283 करोड़ रुपये के मुकाबले 421 करोड़ रुपये का एबिटा § वित्त वर्ष 2021 के 11.4% के मुकाबले 14.4% का एबिटा मार्जिन
§ वित्त वर्ष 2021 के 135 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 22 में 267 करोड़ रुपये का कर पश्‍चात लाभ (पीएटी), सालाना आधार पर 98% की वृद्धि § पीएटी मार्जिन वित्त वर्ष 2021 के 5.4% के मुकाबले बढ़कर 9.1% पहुंचा

समेकित  प्रदर्शन के मुख्य आंकड़ें: वित्त वर्ष, 2022 के मुकाबले वित्त वर्ष 2021§ परिचालन से मिलने वाला राजस्व सालाना आधार पर 16.2% बढ़कर 3257 करोड़ रुपये§ वित्त वर्ष 2021 के 307 करोड़ रुपये के मुकाबले 456 करोड़ रुपये का एबिटा मार्जिन § वित्त वर्ष 2021 के 10.8% के मुकाबले 13.9% एबिटा मार्जिन
§ वित्त वर्ष 2021 के 150 करोड़ रुपये के मुकाबले 293 करोड़ रुपये का कर पश्‍चात लाभ (पीएटी), 94.7% की वृद्धि § पीएटी मार्जिन वित्त वर्ष 2021 के 5.3% के मुकाबले 8.9% रहा वित्तीय प्रदर्शन पर अपनी बात रखते हुए टीसीआइ के प्रबंध निदेशक विनीत अग्रवाल ने कहा,

कोविड-19 की दूसरी लहर के बावजूद चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में उद्योग की व्यापक आपूर्ति श्रृंखला में आई बाधा कंपनी के राजस्व और उससे कहीं अधिक कंपनी के मार्जिन के मामले में अच्छी साबित हुई। राजस्व और मार्जिन दोनों ही सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं क्योंकि सभी सेवा क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। यह मुख्य रूप से टीसीआई के ग्राहकों के प्रति केंद्रित रणनीति और बुनियादी कारोबारी सिद्धांतों के प्रति टीसीआई के जुड़ाव की वजह से संभव हुआ है। मल्टीमोडल रेल और तटीय नौवहन प्रमुख क्षेत्र बने हुए हैं और सीवेज डिवीजन ने उच्च बाजार कंटेनर दरों के साथ असाधारण प्रदर्शन किया है। टीसीआई मल्टी-मोडल व्यवसाय में लगा हुआ है 

क्योंकि इसका जीएचजी उत्सर्जन में कमी पर सीधा असर पड़ता है जिससे हमारे सभी ग्राहकों के लिए सकारात्मक ईएसजी अनुपालन में मदद मिलती है। हमारे ग्राहकों के लिए उभरते वर्टिकल और नए समाधान की वजह से भी वित्तीय नतीजों के बेहतर होने में मदद मिली है। गति शक्ति पर सरकार का दृष्टिकोण और ग्राहकों की तरफ से अनुबंध लॉजिस्टिक्स और तकनीक संचालित मूल्य वर्धित सेवाओं की मांग आने वाले वर्षों में कंपनी के लिए एक शुभ संकेत है।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

disqus
facebook
blogger

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget