Halloween Costume ideas 2015

कुलपति प्रो वरखेड़ी ने नैक का निदेशक विश्वविद्यालय में अभिनन्दन किया

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली  । 
आंग्ल भाषा में एक कहावत है - ' ए मैन इज़ नोन वाई हिज़ कंप़नी दैट हि कीप्स ' - यह सुभाषित सीएसयू के लिए इसलिए भी लागू होता दिखता है कि विगत कुछ मासों से यहां सक्रिय अकादमिक गतिविधियां दिख रही हैं ।इसी क्रम में नैक के निदेशक प्रो एस सी शर्मा जैसे चर्चित शिक्षाविद्, वैज्ञानिक , टेक्नोक्रेट , व्यूरोक्रेट तथा नियमविद् का केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के लोकप्रिय तथा विजनरी कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी से मिलना भी बहुत ही महत्त्वपूर्ण माना जाना चाहिए 

।इसका बहुत बडा़ कारण यह भी माना जा सकता है कि स्टैनर्ड विश्वविद्यालय, यू एस ए ने हिन्दुस्तान के विश्व के लब्धप्रतिष्ठ दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में प्रो शर्मा को स्थान दिया है। इन्होंने ग्रीन टेक्नोलॉजी की विद्या के क्षेत्र में महनीय अनुसंधान किया है । अन्तरराष्ट्रीय थेमरेक सम्मान - 2013,लौस वेगाज, यू एस ए से सम्मानित प्रो शर्मा को संगीत विद्या में योगदान देने के लिए भी सम्मानित किया गया है ।

अब दुनिया का ध्यान संस्कृत में गुंफित विज्ञान तथा पर्यावरण संरक्षण की बातों की ओर भी जा रहा है ।अतः नैक के निदेशक तथा सीएसयू के कुलपति का ,वह भी अपने विश्वविद्यालय प्रांगण में पधारने से यह आशा की जा सकती है कि संस्कृत की पारंपरिक ज्ञान व्यवस्था को लेकर वेदों ,पुराणों या उपनिषदों आदि में जो इन्भौरमेंटल जस्टिस के रुप में की गयी है उसको प्रो शर्मा के ग्रीन टेक्नोलॉजी चिन्तन के माध्यम से एक अभिनव वातायन खुल सकता है । कुलपति प्रो वरखेड़ी स्वयं भारतीय शास्त्र परंपरा के विद्वान् तथा कम्प्यूटेशनल लिंग्विस्टिक के जाने माने विद्वान् हैं । अतः इन दोनों के समन्वित दृष्टि से संस्कृत विद्या के क्षेत्र में नवाचार की संभावना और बढ़ ही गयी है ।

 संस्कृत संगीत के लिए माईट्रौकौन्ड्रिया की तरह जीवनदायिनी रही है । अतः इस क्षेत्र में भी अभिनव वितान खुल सकता है । संस्कृत का विश्वविद्यालय परिवार यह आशा करता है कि प्रो शर्मा जी का बहुआयामी ज्ञान फलक विश्वविद्यालय के परम उत्साही, दूरद्रष्टा तथा नदीष्ण कुलपति प्रो वरखेड़ी जी के लिए बौद्धिक ऊर्जा गृह का काम करेंगे । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी इस महत्त्वपूर्ण भेंट को लेकर तोष जताया है ।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget