० योगेश भट्ट ०
।इसका बहुत बडा़ कारण यह भी माना जा सकता है कि स्टैनर्ड विश्वविद्यालय, यू एस ए ने हिन्दुस्तान के विश्व के लब्धप्रतिष्ठ दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में प्रो शर्मा को स्थान दिया है। इन्होंने ग्रीन टेक्नोलॉजी की विद्या के क्षेत्र में महनीय अनुसंधान किया है । अन्तरराष्ट्रीय थेमरेक सम्मान - 2013,लौस वेगाज, यू एस ए से सम्मानित प्रो शर्मा को संगीत विद्या में योगदान देने के लिए भी सम्मानित किया गया है ।
अब दुनिया का ध्यान संस्कृत में गुंफित विज्ञान तथा पर्यावरण संरक्षण की बातों की ओर भी जा रहा है ।अतः नैक के निदेशक तथा सीएसयू के कुलपति का ,वह भी अपने विश्वविद्यालय प्रांगण में पधारने से यह आशा की जा सकती है कि संस्कृत की पारंपरिक ज्ञान व्यवस्था को लेकर वेदों ,पुराणों या उपनिषदों आदि में जो इन्भौरमेंटल जस्टिस के रुप में की गयी है उसको प्रो शर्मा के ग्रीन टेक्नोलॉजी चिन्तन के माध्यम से एक अभिनव वातायन खुल सकता है । कुलपति प्रो वरखेड़ी स्वयं भारतीय शास्त्र परंपरा के विद्वान् तथा कम्प्यूटेशनल लिंग्विस्टिक के जाने माने विद्वान् हैं । अतः इन दोनों के समन्वित दृष्टि से संस्कृत विद्या के क्षेत्र में नवाचार की संभावना और बढ़ ही गयी है ।
अब दुनिया का ध्यान संस्कृत में गुंफित विज्ञान तथा पर्यावरण संरक्षण की बातों की ओर भी जा रहा है ।अतः नैक के निदेशक तथा सीएसयू के कुलपति का ,वह भी अपने विश्वविद्यालय प्रांगण में पधारने से यह आशा की जा सकती है कि संस्कृत की पारंपरिक ज्ञान व्यवस्था को लेकर वेदों ,पुराणों या उपनिषदों आदि में जो इन्भौरमेंटल जस्टिस के रुप में की गयी है उसको प्रो शर्मा के ग्रीन टेक्नोलॉजी चिन्तन के माध्यम से एक अभिनव वातायन खुल सकता है । कुलपति प्रो वरखेड़ी स्वयं भारतीय शास्त्र परंपरा के विद्वान् तथा कम्प्यूटेशनल लिंग्विस्टिक के जाने माने विद्वान् हैं । अतः इन दोनों के समन्वित दृष्टि से संस्कृत विद्या के क्षेत्र में नवाचार की संभावना और बढ़ ही गयी है ।
संस्कृत संगीत के लिए माईट्रौकौन्ड्रिया की तरह जीवनदायिनी रही है । अतः इस क्षेत्र में भी अभिनव वितान खुल सकता है । संस्कृत का विश्वविद्यालय परिवार यह आशा करता है कि प्रो शर्मा जी का बहुआयामी ज्ञान फलक विश्वविद्यालय के परम उत्साही, दूरद्रष्टा तथा नदीष्ण कुलपति प्रो वरखेड़ी जी के लिए बौद्धिक ऊर्जा गृह का काम करेंगे । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी इस महत्त्वपूर्ण भेंट को लेकर तोष जताया है ।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.