Halloween Costume ideas 2015

समाजसेवको व समाजसेविका को PSM राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया


० योगेश भट्ट ०

मुरादनगर -काइट ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूट व पाई (पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया) के फाऊंडर चैयरपर्सन डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह के द्वारा मुरादनगर मे पीएसएम (PSM) राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान 2021 के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सम्पूर्ण देश से 300 शिक्षको व समाजसेवियो को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व गैस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में पद्मश्री डॉक्टर एम वली जी, सीबीएसई के जॉइंट सेक्रेटरी आरपी सिंह, गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह , मेरठ प्रिंसिपल एसोसिएशन के चैयरमेन करमेंद्र सिंह  व मेरठ एसोसिएशन के सेक्रेटरी जी पी सिंहा।

देश के प्रसिद्ध समाजसेवी व महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा  उनके ट्रस्ट के द्वारा आर्थिक स्थिति से कमजोर के बच्चो को आईआईटी - नीट की कोचिंग नि:शुल्क मे उपलब्ध कराने के लिए पीएसएम (PSM) राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया गया। अन्य समाजसेविका व समाजसेवक के नाम इस प्रकार से है। समाजसेविका प्रीति चिटकारा , शिवानी लाखा , रितू , अलका , डॉक्टर सुष्मा रानी, डॉक्टर रेखा साल्वी , डॉक्टर मन्जू रानी साल्वी , प्रोफ़ेसर रश्मि भारद्वाज , शेफाली मगन तिवारी , डॉक्टर अमृता श्रीवास्तव , प्रीति पाराशर , तृप्ति तिवारी , डॉक्टर शैली बिष्ट , मेजर नुपुर गुप्ता आदि समाजसेविका को PSM राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया।

समाजसेवक डॉक्टर राघवेंद्र कुमार त्रिवेदी , डॉक्टर अमित गोयल , संजीव रियल , अंकित मेहता, रतिश गुप्ता , सुशील खारे , नरेंद्र चौहान , धीरज आर्य , इन्द्रपाल , डॉक्टर अशोक कुमार , तरूण गुप्ता , मुकेश चंद्र शर्मा , अभिषेक कुमार पांडे , डॉक्टर कृष्ण कुमार आदि समाजसेवको व समाजसेविका को PSM राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget