० आशा पटेल ०
केनरा बैंक की साहसी मोटरसाइकिल सवार सुश्री मिनी अगस्टिन, वरिष्ठ प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय, कोट्टायम में कार्यरत है और इन्होंने बाइकर्स के कई कीर्तिमान स्थापित कर केनरा बैंक का नाम रोशन किया है । सबसे उम्रदराज महिला होने के बावजूद भी इन्होंने लेह लद्दाख जैसे दुर्गम क्षेत्र की यात्रा इंफिल्ड मोटरसाइकिल द्वारा तय कर अपने सफलता का नया आयाम स्थापित किया है । इन्होंने हिमालय का खारदुंग ला दर्रा की यात्रा भी इंफिल्ड मोटरसाइकिल पूर्ण एक साहसिक सफलता प्राप्त की है । सुश्री मिनी ऑगस्टीन महिला मोटरसाइकिल देश की प्रसिद्ध बाइकराइडर्स में से एक है । इनके हौसलों एवं पक्के इरादों ने महिला वर्ग में एक नई ऊर्जा का संचार किया है कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं है । इनके कार्य प्रदर्शन से महिलाएं बहुत प्रेरित और प्रोत्साहित हुई हैं ।
इस ऐतिहासिक बाइकर्स रैली का मुख्य उद्देश्य है कि नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना । इस रैली के दौरान सुश्री मिनी अगस्टीन ने जयपुर में दो महिला स्वयं सहायता समूह से विशेष वार्ता कर उनको प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया । केनरा बैंक महिला उद्यमियों के लिए कई आकर्षक बैंक उत्पाद लेकर आया है एवं आसान और सस्ती दरों पर महिला उद्यमियों को ऋण वितरण कर रहा है । इस प्रकार से केनरा बैंक ने कई महिला उद्यमियों को नए व्यवसाय एवं कारोबार खोलने के लिए ऋण वितरण किए हैं, जिससे महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए है और आर्थिक रूप से मजबूत हुई है ।
इस बाइकर्स रैली राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में पहुँची है और प्रदेश वासियों ने इस रैली को राजस्थान में सराहा गया है । केनरा बैंक के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि सुश्री मिनी ऑगस्टीन जैसी साहसी एवं कर्मठ महिला केनरा बैंक की टीम में शामिल है । इन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय केनरा बैंक और अपने पति को दिया ।
एक टिप्पणी भेजें