Halloween Costume ideas 2015

गेम छोटे बड़े ग्राउंड का नहीं, स्टेमिना का होता है’

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली : भारत के सबसे भरोसेमंद हैल्थ फूड ड्रिंक ब्रांड्स में से एक, बूस्ट ने क्रिकेट की दुनिया में छिपे हुए रत्नों को सम्मानित करने के लिए एक कैम्पेन लॉन्च किया है। इस कैम्पेन में नए खिलाड़ी, जैसे यशस्वी जैसवाल, रुतुराज गायकवाड़, आवेश खान, उमरान मलिक, और रविश्रीनिवासन साई किशोर को दिखाया गया है, जो मुश्किलों के बावजूद सीमाओं को बढ़ाते रहे। इस एड फिल्म में इन खिलाड़ियों के संघर्षों को दिखाया गया है, जो अपने दृढ़ निश्चय, साहस, और असीम धैर्य के बूते साबित कर देते हैं कि ‘गेम बड़े या छोटे ग्राउंड का नहीं, गेम स्टेमिना का होता है।’

इस कैम्पेन में उन मुश्किलों को दिखाया गया है, जिन्हें पार करके बूस्ट के स्टेमिना स्टार्स वहां तक पहुंचे हैं, जहां वो आज खड़े हैं। इस ब्रांड ने नए खिलाड़ियों के स्टेमिना के अद्वितीय सफर का चित्रण किया है, जैसे रुतुराज ने अंगूठे की चोट के बाद वापसी करके सभी लोगों को अचंभित कर दिया है। खेल का सही मैदान न मिल पाने जैसी मुश्किल के बाद भी यशस्वी और उमरान हतोत्साहित नहीं हुए और हर रोज प्रैक्टिस करते रहे। उन्होंने अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया, मुश्किलों का सामना किया और पारंपरिक तरीकों को छोड़कर अपने सपनों का पीछा किया। जहां आवेश ने क्रिकेट के स्टेडियम तक आने के लिए 25 किलोमीटर तक साईकल चलाई, वहीं साई किशोर ने अपने तकनीकी कौशल से स्थानीय गलियों और स्टंप्स पर हलचल मचा दी।

 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान लॉन्च होने वाले इस कैम्पेन के द्वारा, बूस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े परफॉर्मर्स के साथ ‘स्टेमिना स्टार्स’ को सम्मानित करना चाहता है। यह 360-डिग्री कैम्पेन टेलीविज़न, सोशल एवं डिजिटल मीडिया पर चलेगा और यह कैम्पेन माईंडशेयर ने तैयार किया है। कृष्णन सुंदरम, वाईस प्रेसिडेंट, न्यूट्रिशन कैटेगरी, एचयूएल ने कहा, ‘‘बूस्ट ने हमेशा से लिंग या पृष्ठभूमि से तटस्थ रहते हुए उभरते हुए खिलाड़ियों की आवाज बनने का प्रयास किया है। किसी भी अन्य खेल की तरह ही क्रिकेट में भी अंत में जीत के लिए कड़ी मेहनत, धैर्य, और स्टेमिना की जरूरत होती है। इस कैम्पेन के साथ, हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि इस गेम में जो दिखाई देता है, उसके अलावा भी जानने के लिए बहुत कुछ है।’’

अजय मेहता, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट - माईंडशेयर कंटेंट$ एवं पार्टनरशिप्स ने कहा, ‘‘आईपीएल सदैव से भारत में क्रिकेट की सबसे मशहूर प्रतिभाओं के विकास की भूमि रहा है। बूस्ट सदैव से शीर्ष क्रिकेटरों के साथ जुड़ा रहा और उनकी स्टेमिना की कहानियों को जीवंत करता रहा। इस साल हम इन युवाओं को सम्मानित करना चाहते थे, जिन्होंने अपनी पृष्ठभूमि और जहां से वो आए हैं, उससे तटस्थ रहते हुए इस बड़े मंच पर सफलता हासिल की। किसी भी अन्य पिच की भांति ही, हम साबित करना चाहते थे कि जब आप एक बार मैदान में आ जाते हैं, तो सबसे ज्यादा महत्व स्टेमिना का होता है! ये सभी फिल्में उनके दृढ़ निश्चय, साहस और स्टेमिना की कहानियों को जीवंत करती हैं!’’

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget