० आशा पटेल ०
जयपुर । जलदाय एवं भू—जल मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा है कि वर्तमान सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नेतृत्व में खेल नीति में बदलाव सहित खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए है। राज्य में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर छोटे से बड़े पदों पर नियुक्ति दी जा रही है। खिलाड़ियों को सीधे आरपीएस अफसर भी बनाया जा रहा है। ऐसे फैसलों से प्रदेश में खेलों की फिजा बदली है और आज हर खेल में हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।
डॉ. जोशी एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रोड राइडर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित 73 वीं नेशनल साइकिलिंग चैंपियनशिप के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गत तीन सालों में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए जो कार्य किए गए है, उनकी जितनी भी तारीफ की जाए, वह कम होगी।
जलदाय एवं भू—जल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने जा रहे ग्रामीण खेलों से 27 लाख बच्चे जुड़ेंगे। इन खेलों के माध्यम से छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारा जाएगा, उनको खेलों में अपना करिअर बनाने के अवसर मिलेंगे और वे प्रतिभाएं आने वाले समय में राजस्थान का नाम रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने तीन साल पहले एक होनहार युवा श्री अशोक चांदना को प्रदेश में खेल मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी, इसके बाद से साईक्लिंग, फुटबाल, पोलो, क्रिकेट एवं शूटिंग सहित अन्य खेलों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने लगातार प्रदेश का मान बढ़ाया है। श्री चांदना स्वयं उत्कृष्ट खिलाड़ी और मन के सच्चे व्यक्ति है। ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी को खेल मंत्री के रूप में पाकर खेल जगत अभिभूत है। कार्यक्रम में राजस्थान रोड राइडर्स एसोसिएशन की ओर जलदाय एवं भू—जल मंत्री मंत्री डॉ महेश जोशी एवं विशिष्ट अतिथि खेल मंत्री श्री अशोक चांदना का अभिनंदन भी किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.