० गौरव शर्मा ० ग्वालियर - गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा रन फॉर कॉन्सटीयूशन का आयोजन फोर्ट ग्वालियर इंटरनेशनल स्कूल बहोड़ापुर से डॉ अम्बेडकर पार्क, शील नगर, तक आयोजित गई। जिसका शुभारंभ किशोर कन्याल (आईएएस), आयुक्त, नगर निगम ने किया । कन्याल ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर स्वच्छ ग्वालियर रहे का सन्देश देकर शुभारम्भ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश अनोटिया (DSP) ट्रैफिक ने किया । दौड़ का समापन - शील नगर डॉ.अम्बेडकर पार्क बहोडापुर में कैप्टन भगबन्त सिंह के अतिथित्य और सुनीता गौतम की अध्यक्षता में एस.एल.अटेरिया (अनुविभागीय अधिकारी, जल संसाधन विभाग) ,डॉ. प्रवीण गौतम के अतिथि के रूप मे किया गया ।
इसका संचालन एवं कार्यक्रम पर -श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने व आयोजन के उद्देश्य पर -सुनीता गौतम ने जानकारी दी और आभार प्रदर्शन -जहांआरा ने किया ,इस दौड़ मैं 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया , इस दौड़ मैं प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार, और प्रमाण पत्र, टी शर्ट दी प्रदान की गई। इसमे सभी आयु वर्ग के लोगो ने भाग लिया। इस आयोजन मैं जय भीम अनु सूचित जाति जन जाति कल्याण समिति , जिला बाल अधिकार फोरम सहयोगी बने। अतिथियों ने डॉ अंबेडकर की जीवनी उनकी शिक्षा उनके द्वारा संविधान की रचना तथा वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला ।
अमर सिंह बंसल ने दोड़ के नियमों पर जानकारी दी।एस .एस .बरेलिया, जगदीश मौर्य, मान सिंह पंडोरिया,विवेक आर्य,राकेश कोतवाल,पवन, राजेश राजोरिया ,सुनील बरेलिया , रामनाथ मास्टर , निर्मला पारस,सीमा पंडोरिया,रेखा आर्य,पार्वती बंसल,कान्ता राजोरिया,काजल कदम,ज्योति गौतम, मान सिंह पांडोरिया,मुख्यतार हुसैन, अंजली राजपूत,फूलसिंह माथुर आदि उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि को श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
एक टिप्पणी भेजें