नई दिल्ली- नसीर पुर द्वारका दशरथ पुरी मेट्रो स्टेशन के पास डीडीए पाॅकेट 6 में क्रिकेट कोच व ट्रेनर ख़ालिद अंसारी उर्फ़ नन्हे की बैट एन बाॅल अकेडमी का उद्घाटन किया गया जिसका उद्घाटन छोटे बच्चों के साथ आम आदमी पार्टी के साऊथ दिल्ली नगर निगम के ऑब्ज़र्वर आलोक वर्मा ने किया । आलोक वर्मा ने ख़ालिद अंसारी को बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बच्चों और नौजवानों के लिए यह एकेडमी बहुत ही लाभकारी साबित होगी मैं हर तरीक़े से मदद व साथ का वायदा करता हूँ और इन्हें , इनके परिवार तथा इनकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं ।
इस अवसर पर आस पास के क्रिकेट प्रेमियों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें बच्चों और नौजवानों की संख्या बहुत थी। कोच ख़ालिद अंसारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बचपन से क्रिकेट खेलना और खिलाना पसंद है मेरे मन में विचार आया कि क्रिकेट खेल में रूचि रखने वालों को क्यों न सही ढंग से क्रिकेट सिखाया जाए और इन्हें मौक़े प्रदान किये जाएँ , उन्होंने बताया कि बैट एन बाॅल अकेडमी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है जिसमें देश के अच्छे कोच और ट्रेनर व खिलाड़ियों द्वारा टिप्स सिखाए जाएंगे, हमारी कोशिश रहेगी कि हमारे क्षेत्र के बच्चे देश के लिए इन्टरनेशनल में खेलें और नाम रौशन करें ।
उद्घाटन समारोह में पाॅकेट के बुजुर्ग हाजी ज़ुबैर अंसारी, जीवेश दीक्षित, मौलाना जमील क़ासमी, अंकित कुमार, हाफ़िज़ शम्स तबरेज़, द्वारका के खाद्य विभाग कार्यालय के विजिलेंस कमेटी के सदस्य रियाज अहमद पप्पू भाई, अल्पसंख्यक आयोग मुस्लिम एडवाइजरी कमेटी के मेम्बर व अमन कमेटी के सदस्य इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी , कपिल चौधरी, शेखर डंग, हनीफ़ अहमद, वीरेन्द्र भारद्वाज , मुहर्रम कमेटी के सदर व हसन अखाड़ा के सलीम उस्ताद , अजीत सिंह , नज़ीर अहमद, नदीम अहमद,मुकर्रम तथा हज्जन मास्टरनी सहित बहुत से बच्चो और नौजवान क्रिकेट प्रेमियों ने शिरकत की ।
उद्घाटन समारोह में पाॅकेट के बुजुर्ग हाजी ज़ुबैर अंसारी, जीवेश दीक्षित, मौलाना जमील क़ासमी, अंकित कुमार, हाफ़िज़ शम्स तबरेज़, द्वारका के खाद्य विभाग कार्यालय के विजिलेंस कमेटी के सदस्य रियाज अहमद पप्पू भाई, अल्पसंख्यक आयोग मुस्लिम एडवाइजरी कमेटी के मेम्बर व अमन कमेटी के सदस्य इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी , कपिल चौधरी, शेखर डंग, हनीफ़ अहमद, वीरेन्द्र भारद्वाज , मुहर्रम कमेटी के सदर व हसन अखाड़ा के सलीम उस्ताद , अजीत सिंह , नज़ीर अहमद, नदीम अहमद,मुकर्रम तथा हज्जन मास्टरनी सहित बहुत से बच्चो और नौजवान क्रिकेट प्रेमियों ने शिरकत की ।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.