उत्तराखंड की तीन विभूतियों को देश के प्रतिष्ठित सम्मान संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - विज्ञान भवन में एक भव्य समारोह में देश के उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने उत्तराखंड के सुर सम्राट गढ-रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी को लोक संगीत (उत्तरराखंड) के लिए, वरिष्ठ रंग समीक्षक दीवान सिंह बजेली को प्रर्दशन कला के क्षेत्र में विद्वत्ता के लिए भारत सरकार के प्रतिष्ठित संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार सम्मानित किया। साथ ही उत्तराखंड की कुसुम पाण्डे को राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के लिए ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया। उत्तराखंड की तीन विभूतियों को देश के प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित होने का साक्षी मुझे अपने अन्य साथी बृजमोहन उप्रेती , डॉ.विनोद बछेती , रंगकर्मी नरेंद्र पांथरी ,पूर्णिमा पोखरियाल व संजय नौडिया के साथ प्राप्त हुआ।
एक टिप्पणी भेजें