Halloween Costume ideas 2015

देसी लोटा एंटरटेनमेंट और आर वी एस प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हैं फिल्म 'कलयुग के राम'

० संत कुमार गोस्वामी ० 

बिहार छपरा-देसी लोटा एंटरटेनमेंट और आर वी एस प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'कलयुग के राम' की शूटिंग इस समय सिवान जिले के सोन्धानी एवं सारण जिले के मशरख प्रखंड के विभिन्न गांवो में चल रही हैं ।इस फिल्म के निर्माता रामविनय सिंह और राकेश तिवारी है। निर्देशन सुजीत वर्मा का हैं जिन्होंने सुपरहिट फिल्म बिटिया छठी माई के , लाडो , जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं ।
ये फिल्म एक रिक्शा वाले के परिवार और पति पत्नी के बीच के संबंधों को बयां करती हैं । फिल्म गरीब और गरीबी के ताने बाने के बीच मानवीय संवेदनाओं को बेहतर उजागर करती हैं । फिल्म के निर्माता ने बताया की ये फिल्म लीक से हटकर हैं और फिल्म की पटकथा पर काफी मेहनत टीम के द्वारा किया गया हैं । बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत सिंह का शूटिंग मे काफी सहयोग मिल रहा हैं और इस फिल्म की शूटिंग इन्ही के सौजन्य और कृष्णमोहन के द्वारा कराई जा रही हैं  फिल्म की शूटिंग बहरौली , सोंधानी , मशरख , दुमदुमा शिव मंदिर एवं गांव मे इसकी शूटिंग जारी हैं । 

फिल्म की शूटिंग अन्य लोकेशन जैसे मिर्जापुर सोनभद्र मे भी की जाएगी । देसी लोटा के राकेश तिवारी ने बताया की अभी हमारी कंपनी फिल्म निर्माण में एक से बढ़कर एक अच्छे विषय पर पटकथा तैयार कर रही हैं और बिहार , उत्तरप्रदेश मे जल्दी ही अन्य फिल्म की शुरआत होगी ।। कलयुग के राम फिल्म में क्रिएटिव कंट्रोल जाने माने क्रिएटिव निर्देशक राजीव मिश्रा का हैं और इसकी पटकथा शशि रंजन ने तैयार की हैं ।। फिल्म का संगीत साजन मिश्रा का हैं और डी ओ पी हैं इमरान एफ खान ।।

फिल्म के मुख्य कलाकार , किरण यादव , श्यामली श्रीवास्तव, चंदन सिंह राजपूत , देव सिंह , बुल्लू कुमार ( पंचायत फेम , सतीश वर्मा उर्फ आर जे चोखा , दीपक सिह हैं ।जल्द ही फिल्म दर्शकों के बीच में होगी ।।
आजकल भोजपुरी सिनेमा मे कॉन्टेंट प्रधान फिल्म लोगो को पसंद आ रही हैं और इसी कड़ी मे ये फिल्म एक मील का पत्थर साबित होगी ।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget