० आशा पटेल ०
नयी दिल्ली - हरिजन सेवक संघ और राष्ट्रीय युवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में श्रद्धेय डा. एस. एन. सुब्बाराव के आशीर्वाद और डॉ शंकर कुमार सान्याल ,अध्यक्ष हरिजन सेवक संघ की प्रेरणा से "बा की रसोई" का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर हरिजन सेवक संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मी दास की इस कठिन समय में सेवा के लिए उपस्थिति अत्यंत प्रेरणादायी रही । उनका उदबोधन ऊर्जा देने वाला था। सचिवद्वय रजनीश कुमार और रमेश कुमार की उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण रही।आज की सेवा श्रीभगवानशर्मा प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश हरिजन सेवक संघ के सहयोग से पूर्ण हुआ।
उनके साथ भाभीजी और पुत्री सीना शर्मा साथ रही। श्रीमती संतोष शर्मा और ज्योत्स्ना ने गरीबों को भोजन परोस कर रसोई का शुभारंभ किया। ज्योत्सना मंडल बहन हरिजन सेवक संघ में विगत 25 सालों से सेवा का काम कर रही हैं और सभी आगंतुकों को पानी , चाय पिलाने का काम करती हैं । वह मूलरूप से ओडीशा की रहने वाली हैं। आज 200 लोगों ने भोजन किया। आज की सेवा को हमने हमारी परम पूज्यनीय दीदी निर्मला देशपांडे के श्री चरणों में समर्पित किया । करोना के इस कठिन दौर में लोगों की सेवा भावना से यह प्रयास शुरू किया गया है। हरिजन सेवक संघ और राष्ट्रीय युवा योजना द्वारा रसोई को आगे कई हफ्तों तक चलाने का प्रयास है।कल की सेवा लक्ष्मी दास के सहयोग से होगी। अगले सप्ताह में सेवा का काम एक दिन शंकर कुमार सान्याल ,एक दिन राजनीश , एक दिन रमेश कुमार के सहयोग से पूर्ण होगी । इस कठिन दौर में हम गांधी के लोग कमज़ोर, गरीब, वंचितों की सेवा में समर्पित हैं ।
आज का पवित्र भोजन सुधीर ,राजू और पूरे हरिजन सेवक संघ परिवार ने बड़े प्रेम और समर्पण भाव से बनाया। पूरा हरिजन सेवक संघ परिवार सभी कामों में साथ रहा। इस अवसर पर पूरा हरिजन सेवक संघ और NYP परिवार, झा जी, बबीता , रोसाम्मा, सांत्वना शुक्ला, शंभु, सुधीर, राजू, राजाराम, मनोज, सुभाष मावी सहित सबका सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.