० संत कुमार गोस्वामी ०
पटना -Teen Taregan के बैनर तले बनने जा रही शॉर्ट फिल्म "औलाद" एक बेहद ही मार्मिक कहानी है जो एक सत्य घटना पर आधारित है। ऐसा कहा जा रहा है कि जिसने भी इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ी उनकी आँखे नम हो गयी और ये हकीजायोंकि इसमें एक माँ-बाप के बुढ़ापे में अपने औलाद के ऊपर लगाए गए आशा और एक औलाद के विक्षिप्त मांसिकता को इतने मार्मिक ढंग से लिखा गया है की हर पाठक को दिल को छूता है। पिछले हफ्ते होटल हैवन ग्रैंड में ऑडीशन कर कलाकारों का चयन किया गया । इस फिल्म के डायरेक्टर प्रेम कश्यप ने बताया की यह फिल्म समाज के झूठे दंभ को उजागर करेगी और हर दिल को भावुक हो जाने पर मजबूर करेगी जो बहुत जल्द आपलोगों के बीच आने वाली है
जबकि राइटर मल्लिक मुस्तफा ने कहा की यह फिल्म देखने के बाद जो औलाद अपने जिंदगी में माँ बाप को अहमियत नहीं देते वो औलाद अपने माँ बाप के प्रति पूर्णतः समर्पित हो जायेगा। इस फिल्म के प्रोड्यूसर रोहित के. रॉय है और लेखक मल्लिक मुस्तफा ने बेहतरीन तरीके से दर्शको के ध्यान रखते हुवे कहानी लिखे दर्शको में काफी चर्चित रहेगी फ़िल्म औलाद, इस फ़िल्म के निर्माण में इन आर्टिस्ट का काफी सराहनीय कदम है इस फ़िल्म में मां बाप बेटा की रिश्तों को कैसे निभाया जाता है यह फ़िल्म देखने के बाद समाज में बयाप्त रिस्तो में जो कुरीतिया है इसको दूर करने में मदद गार साबित होगी । इस शॉर्ट फिल्म औलाद में काम करने वाले कलाकारों की आदाएगी देखने को मिलेगी।
छायांकन और संपादक प्रेम कश्यप जी है, प्रोडक्शन कंट्रोलर का जिम्मेवारी टीटीएफ के टीम को है तो वही पोस्ट प्रोडक्शन बायोस्कोपवाला और ध्वनि - तरंग स्टूडियो से किया जाना है इस फिल्म के मुख्य भूमिका में प्रसिद्ध कलाकार देवेंद्र कुमार, रूपा सिंह और मल्लिक मुस्तफा के साथ - साथ अवनीश महादेवन, अंबिका सोनी, शहज़ाद निज़ामी, संजीव ठाकुर, नवीन कुमार सिंह, प्रभात शाही, दानिश आज़ाद और मुन्ना राउत आदि है। बहुत जल्द इस फिल्म की शूटिंग मुज़फ्फरपुर के कई जगहों पर सम्पन्न होने वाली है ।
इससे पहले इसी बैनर तले कई हिट शॉर्ट फिल्म रिलीज हो चुकी है जैसे "लत द एडीक्शन", "हौन्टेड नाइट", "भ्रम", "माय ड्रीम डेट" आदि। इन फिल्मों की खास बात ये है की ये सिंगल कैरेक्टर मूवी है जो यू ट्यूब चैनल Teen Taregan films पर देखने को मिल जायेगा। इस चैनल के ओनर मलिक मुस्तफा ने दर्शको से कहा फ़िल्म जरूर देखें ।
इससे पहले इसी बैनर तले कई हिट शॉर्ट फिल्म रिलीज हो चुकी है जैसे "लत द एडीक्शन", "हौन्टेड नाइट", "भ्रम", "माय ड्रीम डेट" आदि। इन फिल्मों की खास बात ये है की ये सिंगल कैरेक्टर मूवी है जो यू ट्यूब चैनल Teen Taregan films पर देखने को मिल जायेगा। इस चैनल के ओनर मलिक मुस्तफा ने दर्शको से कहा फ़िल्म जरूर देखें ।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.