कोलकाता : जे.डी. बिरला इंस्टिट्यूट ( डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट ) के नेचर क्लब ने मैनेजमेंट कैंपस में 'बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट' पर एक इंट्रा कॉलेज प्रतियोगिता की मेजबानी की, जिसका उद्देश्य रीसाइक्लिंग की उपयोगिता के बारे में युवाओं में जागरूकता पैदा करना एवं उनमें रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उनके उद्यमशीलता कौशल को भी प्रोत्साहित करना था I भाग लेने वाली टीमों ने आयोजकों द्वारा प्रदान की गई अपशिष्ट सामग्री से पुनःनिर्मित उत्पाद बनाए, उत्पाद के लिए विपणन योजना तैयार की और जूरी के एक पैनल के समक्ष योजना प्रस्तुत की।इस प्रतियोगिता को राहुल लोढ़ा (एनवायर्नमेंटल एक्टिविस्ट, इन सस्टेनेबल एग्रीकल्चर, आई आई टी अलमुनस), सुश्री कविता अग्रवाल (उद्यमी, टेडएक्स की सदस्य, प्रेसिडेंट राष्ट्रीय बाल देखभाल परिषद, महिला भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल) और प्रो अमिता दत्ता (सहायक प्रोफेसर, जेडीबीआई) ने जज किया। टीमों का मूल्यांकन नवाचार और रचनात्मकता, सौंदर्यशास्त्र, मूल्य निर्धारण और विपणन प्रस्तुति जैसे मानदंडों पर किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.