प्रणेता साहित्य संकलन भाग 3 का विमोचन समारोह
नयी दिल्ली - प्रणेता साहित्य संकलन भाग 3 का भव्य विमोचन समारोह गूगल मीट के आभासी पटल पर आदरणीया कांता राॅय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।प्रणेता साहित्य संस्थान के संस्थापक और महासचिव एस जी एस सिसोदिया के सान्निध्य और मार्गदर्शन में इस आयोजन का कुशल संयोजन और संचालन शकुंतला मित्तल ने किया। सह संचालिका का दायित्व प्रीति मिश्रा ने निभाया।मुख्य अतिथि के रूप में नौरिन शर्मा ने मंच को गरिमा प्रदान की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे-पुष्पा शर्मा कुसुम ,वीणा अग्रवाल,राजेन्द्र निगम 'राज' और इंदु 'राज' निगम।विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ स्मिता मिश्रा, डॉ भावना शुक्ल,लाडो कटारिया,चन्नी वालिया,चंचल पाहुजा ने उपस्थिति दी।
वीणा अग्रवाल की खूबसूरत ,मधुर सरस्वती वंदना से आयोजन का शुभारंभ हुआ। अध्यक्ष कांता राॅय ,संस्थापक,अतिथि मंडल और समस्त गणमान्य साहित्यिक विभूतियों की उपस्थिति में करतल ध्वनि के साथ 'प्रणेता साहित्य संकलन भाग 3' का विमोचन हर्ष और उल्लास से संपन्न हुआ पुस्तक में कुल 37 प्रतिभागियों की रचनाएँ संकलित हैं। इसका कुशल संपादन एस जी एस सिसोदिया और शकुंतला मित्तल ने किया है।श्वेतांशु प्रकाशन से प्रकाशित यह पुस्तक फ्लिपकार्ट और एमेजान पर भी उपलब्ध है।सभी ने पुस्तक के मुख पृष्ठ,आवरण,स्पष्टता के लिए संपादक द्वय और प्रकाशक संजय को बधाई दी।
संकलन में वीणा अग्रवाल,डाॅ भावना शुक्ल,पुष्पा शर्मा कुसुम ,नोरिन शर्मा,एस पी वर्मा,निकहत परवीन,विकास जैन,प्रेम लता चौधरी,सुधा श्रीवास्तव पियूषी,सुषमा भंडारी,शिप्रा झा,कुसुम मंजरी,अतुल कुमार सिंह 'अक्स ', नीरू पुरी,अंजू कोहली,चंचल पाहुजा,वंदना सिंह,स्वीटी सिंघल 'सखी' ,प्रेम लता कोहोली, इंदु 'राज' निगम,राजेन्द्र निगम 'राज', शकुंतला मित्तल,रशीद गौरी,लाडो कटारिया,सुनिता गहलोत,चन्नी वालिया,पुष्पा गुप्ता,डाॅ स्मिता मिश्रा,डाॅ शारदा मिश्रा,अनिता गुप्ता,प्रीति मिश्रा,मोनिका कपूर, तरुणा पुंडीर 'तरुनिल' ,सरिता गुप्ता,कान्ता राॅय,डाॅ बलराम अग्रवाल और एस जी एस सिसोदिया की रचनाओं को स्थान मिला है।
विमोचन समारोह में अधिकांश प्रतिभागियों ने मंच पर उपस्थित हो अपनी शुभकामनाओं और प्रस्तुति से मंच की ऊर्जा को द्विगुणित कर दिया।अंत में अध्यक्षता कर रही प्रतिष्ठित वरिष्ठ साहित्यकार कान्ता राॅय ने सबकी रचनाओं पर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए सबका मनोबल बढ़ाया और अपनी काव्य प्रस्तुति से सबको मुग्ध कर दिया।मंच के संस्थापक और महासचिव एस जी एस सिसोदिया ने प्रणेता की कार्यप्रणाली,कार्यकारिणी और संकलन के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। अंत में प्रणेता की अध्यक्षा शकुंतला मित्तल ने सभी अतिथियों और उपस्थित साहित्यकारों,प्रकाशक संजय कुमार और दर्शक दीर्घा में उपस्थित प्रधान संपादक सतीश शर्मा, कल्पना पाण्डेय,वंदना रानी दयाल,अर्चना पाण्डेय,परिणीता सिन्हा,डाॅ कृष्णा आर्या का आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें