Halloween Costume ideas 2015

जिफ फेस्टिवल के कॉर्पोरेट अफेयर्स के प्रमुख के तौर पर अमिताभ जैन नियुक्त

० संवाददाता द्वारा ० 

जयपुर।सिने प्रेमियों के लिए खुशख़बरी है कि जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [जिफ] अपने पंख पसारने की तैयारियां शुरू कर चुका है। 14 वर्षों से सफलतापूर्वक इतने बड़े पैमाने पर सिनेमा का संसार सजाने वाले जिफ के फाउंडर – डायरेक्टर हनु रोज़ ने बताया कि फेस्टिवल के कॉर्पोरेट अफेयर्स के प्रमुख के तौर पर अमिताभ जैन को नियुक्त किया गया है। आइनॉक्स, राजस्थान के पूर्व जनरल मैनेजर और क्लस्टर हैड रहे अमिताभऔर सिनेमा के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। 

वहीं जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी दी कि डॉ. निवेदिता शर्मा को जिफ के एडिशनल स्पोक्सपर्सन [अति. प्रवक्ता] के पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ. निवेदिता सिनेमा स्टडीज़ में शोध अध्ययन कर रही हैं, साथ ही कई पत्र – पत्रिकाओं के लिए निरन्तर लिखती रही हैं।
कोविड तथा लॉकडाउन के बाद अब वर्ल्ड्स लार्जेस्ट एन्ड मोस्ट सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी और इंटरनेशनल सिनेमा सेंटर , 

जययर फिल्म मार्केट, जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल नए पैमाने गढ़ने को है। इसी सिलसिले में जिफ के फाउंडर – डायरेक्टर हनु रोज़ हाल ही में दक्षिण के कई राज्यों की यात्रा कर लौटे हैं। कई फिल्मकारों, निर्देशकों और विशेषज्ञों से मुलाकातों से ना सिर्फ फेस्टिवल का दायरा बढ़ेगा, बल्कि सिनेमा की दुनिया में कई नए और अनूठे प्रयोग भी होंगे।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget