Halloween Costume ideas 2015

कपड़ा बैंक की महिला टीम द्वारा कन्याओं को चूड़ी-कंगन, बिंदी-कुमकुम वितरण


० संवाददाता द्वारा ० 

छिन्दवाड़ा- कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा के “कर लो अपनी माता रानी का काम, वो भी भला करती हैं तुम भी भला करलो” की थीम पर चैत्र नवरात्र में पंचमी के दिन कपड़ा बैंक महिला विंग द्वारा षष्ठी माता मंदिर एवं दुर्गा माता मंदिर कलेक्ट्रेट परिशर छिंदवाड़ा में चूड़ी-बिंदी, कुमकुम तिलक, मिष्ठान, हलुआ वितरण का कार्यक्रम किया गया । सेवा कार्य यदि आस्ता के साथ श्रद्धा एवं विश्वास के साथ किया जाये तो इसमें ईश्वर का आशीर्वाद के साथ सहयोग भी जुड़ जाता है l 
हमारे धर्मग्रंथो में भी कहा गया है नर सेवा ही नारायण सेवा है l असहाय, गरीब एवं जरूरतमंद मनुष्य की सेवा करने से ईश्वर की सेवा जैसा फल मिलता है l मनुष्य को अपने जीवन का अर्थ समझते हुए यथासंभव सेवा कार्य कर पुन्य प्राप्ति का मार्ग ससक्त करना चाहिए l कपड़ा बैंक इसी टीम पर कार्य करने के लिए परिबद्ध सेवाकार एवं स्वयंसेवक निःस्वार्थ भाव से निरंतर सेवा कार्य से जुड़े हुए है l चैत्र की पंचमी के दिन कन्याओं का आशीर्वाद से कपड़ा बैंक की टीम ने गरीब जरुरतमंदों की सेवा का संकल्प लिया l कपड़ा बैंक की टीम संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन में माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर सेवा कार्य आरंभ कर भव्यता को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। 

मंदिर में उपस्थित माताएं, बहनो एवं कन्याओं को चूड़ी-कंगन, बिंदी-कुमकुम तिलक लगाकर हलुआ पूड़ी वितरण कर सेवा कार्य की सफलता की मनोकामना के साथ पंचमी पूजन किया गया । कपड़ा बैंक की टीम से निर्मला घई, आराधना शुक्ला, किरण विश्वकर्मा, अलख नंदा दुर्गे, किरण राजपूत, नीता मिश्रा, श्रीमती मालवी, नीलम सारेठा, वैष्णवी मालवी, ललितमनी सरवैया, बन्दना भटपगार, सोनू पाटिल, ओम बारसिया और साथी भक्तो की उपस्थिति में कपड़ा बैंक द्वारा सौहार्द पूर्ण वातावरण में सेवा कार्य संपन्न हुआ।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget