जयपुर . इंटर्नैशनल ध्रुवपद धाम ट्रस्ट द्वारा जवाहर कला केन्द्र की सहभागिता में आयोजित भारत की आज़ादी एवं ध्रुवपद की अमृत वाणी नाम से जवाहर कला केन्द्र में सम्पन्न हुआ जिसमें ध्रुवपदाचार्य लक्ष्मणभट्ट तैलंग के सानिध्य में ध्रुवपद गायिका प्रोफ़ेसर मधु भट्ट तैलंग के संयोजन एवं ध्रुवपद गायक डाक्टर श्यामसुंदर शर्मा के संयोजन में दो दर्जन विद्यार्थियों ने ध्रुवपद का प्रशिक्षण लेकर कार्यशाला में ध्रुवपद शैली में विशेष रूप से तैयार राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का राग देस एवं ताल सूलताल में पं. प्रवीण आर्य के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया ।
जवाहरकला केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक अनुराधा गोगिया ने कार्यशाला के प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित कर सम्बोधित किया । आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ध्रुवपद नाद निनाद विरासत समारोह हुआ जिस में भाग लेने वाले कलाकार जापान के टेटसूया केनाको ने एकल पखावज वादन , ग्वालियर के अभिजीत सुखदाणे ने ध्रुवपद गायन , ग्वालियर के जयवंत गायकवाड़ ने एकल पखावज वादन ,पं. रबिंद्र गोस्वामी ने सुरबहार वादन ,दरभंगा घराना के समित मलिक ने ध्रुवपद गायन की उम्दा व एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियाँ दीं।
समारोह में अन्य क्षेत्रों को जोड़ते हुए समारोह के विशिष्ट अतिथी उपस्थित रहे जिनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलन हुआ जिनमें सर्व श्री चित्रकार पद्मश्री शाकिर अली ,आकाशवाणी हिसार के कार्यक्रम अधिशासी, शिक्षाविद डॉक्टर केशव बड़ाया , अधिवक्ता डॉक्टर अखिल शुक्ला . डॉक्टर ममता शुक्ला ,चित्रकार गोपाल भारती ,रंगकर्मी श्री राजेंद्र राजू एवं आयकर अधिकारी श्री जी डी शर्मा थे। गोपाल भारती ने इस समारोह में संगीतज्ञा प्रो. मधु भट्ट तैलंग को उनकी पोर्ट्रेट भेंट की ।
समारोह में रवीन्द्र गोस्वामी , आकाशवाणी दिल्ली की श्रीमती वीणा पहाड़ी , व भोपाल की कला समय राष्ट्रीय पत्रिका के सम्पादक श्री भंवरलाल वास एवं उद्योगपति डॉक्टर के.एल.जैन को लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड , टेटसूया कनेको को विशिष्ट उपलब्धि सम्मान , अभिजीत सुखदाने , जयवंत गायकवाड़ एवं समित मल्लिक को ध्रुवपद सौरभ अवार्ड दिया गया।अंत में समारोह की संयोजिका प्रोफ़ेसर मधु भट्ट तैलंग ने सभी का आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें