० संवाददाता द्वारा ०
हाथरस : हिन्दी फिल्मों के अभिनेता व निर्देशक भूपेन्द्र सिंह की आने वाली फ़िल्म जनम जनम का बंधन की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस में शुरू हो चुकी है ब्रज फ़िल्म बन्धु एसोसिएशन व सुसेन फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है फ़िल्म का मुहूर्त एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व सह - निर्माता गीतम सिंह द्वारा फीता काटकर व नारियल फोड़कर हाथरस के मशहूर चौबे महादेव मंदिर में किया गया।
इस फिल्म मैं पहले दिन की शूटिंग सफलता पूर्ण संपन्न हुई यह फिल्म मैं मुंबई के कलाकार आदि एक्टर लोग काम कर रहे हैं आपको बताते चलें फिल्म का पहला दिन हाथरस के सुंदर बेहतरीन फ़िल्म की शूटिंग चल रहा है इसकी
कहानी बहुत ही मार्मिक है जन्म जन्म का बंधन के बारे में दरसाई गई है जो भगवान जोड़ी बना कर भेजते है रिसता कैसे निभाया जाता है इसी पर फरमाया गया है। मुंबई के मशहूर कलाकार के द्वारा फ़िल्म का निर्माण हो रहा है। ये हिंदी फिचरफ़िल्म उत्तर परदेश के मशहूर जिले में शूटिंग होगी । ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाएंगी। बॉलीवुड हिंदी पिक्चर फिल्म "जन्म जन्म का बंधन"बहुत सुपर डुपर हिट होगी।फ़िल्म के प्रोड्यूसर काफी हिंदी फिल्म बनाए है को काफी पॉपुलर रही है।
इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूपेंद्र सिंह औरके एल अग्रवाल,Co प्रोड्यूसर पंकज धीरज Writer विमल सिंह, dop रवि पटेल, और सुसील पंडित मेकप विनय गौतम, लाइट एंड इक्विमेंट जगदीश कुमार, कैलाश कुमार, गिरीश सेंगर, राजीव कुमार,सुहानी सिंह, गणेशी लाल, योगेंद्र वर्मा , अनुज श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, प्रेमलता शर्मा,बृजेश राघव, सुसिल कुमार, हरपाल सिंह,गजराज सिंह, सीपी सिंह, मूरत गीतम सिंह, आदि द्वारा किया गया पीआरओ संत कुमार गोस्वामी है।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.