Halloween Costume ideas 2015

वकील मोहम्मद अनवर सिद्दीकी की नहर में गिरने से मौत

0 इरफान राही 0

नयी दिल्ली , एडवोकेट मोहम्मद अनवर सिद्दीकी का एक हादसे के दौरान कश्मीर में इंतकाल हो गया उनकी मय्यत हवाई जहाज से दिल्ली‌ एयरपोर्ट लाई गई और रात 11:00 बजे शाहीन बाग कब्रिस्तान में उन को दफनाया गया। बताया जा रहा है कि एडवोकेट मोहम्मद अनवर सिद्दीकी कश्मीर में एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए थे एक नहर के करीब वह नमाज़ अदा करने के लिए वज़ू कर रहे थे तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरे नहर का बहाव तेज़ होने की वजह से वह करीब एक किलो मीटर‌ तक बहते चले गए इस दौरान उनकी दुखद मौत हो गई , उनकी लाश को तलाश करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी ।

‌‌एडवोकेट अनवर सिद्दीकी हिंदुस्तान की नामी-गिरामी इस्लामिक संस्था जमात ए इस्लामी हिंद के अहम सदस्य थे इसके अलावा आप एसोसिएशन ऑफ सिविल राइट्स दिल्ली चैप्टर के सचिव भी थे । कुतुब मीनार मस्जिद उन्हीं की पैरवी और कोशिशों से पिछले साल नवंबर में कुवतुल इस्लाम मस्जिद का फैसला अदालत ने मस्जिद के फेवर में दिया था । इनके अलावा मोहम्मद अनवर सिद्दीकी दिल्ली के गरीबों और मजलूमों और मोब लिंचिंग के शिकार लोगों के केस देख रहे थे जिसमें इनकी पैरवी काबिले तारीफ रही । अपनी दमदार वकालत और कठिन परिश्रम के ज़रिए एडवोकेट अनवर सिद्दीकी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।

इनके परिवार में इनकी पत्नी और एक बेटी हैं ।इनके निधन पर जमात ए इस्लामी हिंद के अलावा देश की विभिन्न सामाजिक , संगठनों, शैक्षिक व धार्मिक, संस्थाओं, जज तथा वकीलों ने अपना दुख प्रकट किया है ।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget