० संत कुमार गोस्वामी ०
बिहार ,मशरक ० अमृत पुत्र हीरालाल के 90 जन्म दिन के अवसर पर सम्मान समारोह पुस्तक विमोचन तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सीओ थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर आदि को सम्मानित किया गया . इस अवसर पर पटना उत्तर प्रदेश बलिया से बुद्धिजीवी, कवि तथा स्थानीय लोग काफी संख्या में मौजूद रहे ।अपने द्वारा रचित किताब सप्रेम भेंट की । हीरा लाल का 90 जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया ।पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह,हाई कोर्ट के अधिवक्ता ऋतुराज सिंह,
बलिया (उत्तर प्रदेश) पॉलिटेक्निक के पूर्व प्राचार्य हीरालाल अमृत पुत्र के जन्मोत्सव के अवसर पर मशरक. अमृतायन भवन चरिहारा के सभागार मे उपस्थित कवि रविंद्र नाथ सिंह रवि , हास्य कलाकार सत्येंद्र दूरदर्शी, शास्त्रीय गायक सह अंचलाधिकारी रवि शंकर पांडेय, शास्त्रीय गायक सह शिक्षक शानू एवं शत्रुघ्न सिंह ब्यास अपनी सुंदर प्रस्तुति को पेश किया।*बीजेपी नेता रजनीश उर्फ़ झुना पाण्डे फूल तथा अंग वस्त्र देकर जन्मदिन की बधाई दी
एक टिप्पणी भेजें