० संवाददाता द्वारा ०
"राजस्थान से 25 सांसद भाजपा के चुने गये हैं किन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान की जनता से ईस्टर्न कैनाल योजना को राष्ट्रीय परियोजना बनाने का वादा पूरा नहीं हुआ"
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को देशवासियों के लिये निराशाजनक बताते हुए कहा कि वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट युवाओं, किसानों, महिलाओं, गरीबों, छोटे उद्योगपतियों के हितों को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया है बल्कि भाजपा नेताओं के कुछचुनिन्दा पूँजीपति मित्रों को खुश करने वाला तथा देश में आर्थिक असमानता बढ़ाने वाला बजट है।
डोटासरा ने कहा कि आर्थिक रूप से त्रस्त देश की आम जनता को खासकर मध्यमवर्गीय परिवारों को आयकर में राहत की उम्मीद थी, किन्तु केन्द्र सरकार ने इस उम्मीद की अनदेखी करते हुए बड़े उद्योगपतियों को राहत देने हेतु कॉरपोरेट टैक्स में कमी की है। उन्होंने कहा कि लोंग टर्न कैपीटल गैन पर 15 प्रतिशत टैक्स लगाकर लोगों की बचत में नुकसान पहुँचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में राजस्थान के विकास के लिये कोई योजना आवंटित नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान से 25 सांसद भाजपा के चुने गये हैं किन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान की जनता से ईस्टर्न कैनाल योजना को राष्ट्रीय परियोजना बनाने का वादा पूरा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री भी राजस्थान से है इसके बावजूद राजस्थान में पानी के लिये विशेष पैकेज बजट में नहीं दिया जाना राजस्थान की जनता के हितों पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल उन राज्यों पर ध्यान केन्द्रित किया है जहाँ आगामी समय में चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के टोंक को रेलवे लाईन से जोड़ने तथा बांसवाड़ा-नीमच रेलवे लाईन की बहुलम्बित मांग की अनदेखी करते हुए कोई बजट राशि आवंटित नहीं की गई है जबकि पूर्वोत्तर में चुनावों के मध्यनजर रेलवे की परियोजनाओं हेतु राशि का आवंटन किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार ऑर्गेनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिये केवल गंगा किनारे केमीकल फ्री खेती के लिये स्थान चिन्हित किया है जबकि राजस्थान एवं अन्य प्रदेशों की अनदेखी की गई है। डोटासरा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में मॅहगाई और बेरोजगारी के नियंत्रण अथवा कम करने की कोई योजना नजर नहीं आती है। उन्होंने कहा कि बजट के केन्द्र में ना तो देश के युवा हैं, ना किसान हैं, ना महिलायें हैं और ना ही गरीब है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का यह बजट पूर्णतया निराश करने वाला बजट है।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.