जयपुर .राजस्थान ट्रांसजेंडर वेलफेयर सोसाइटी की किन्नर दिव्या बाई सर्व सम्मति से बनी अध्यक्ष.महंत संजना बाई को सचिव ,महंत चुटकी बाई को कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया .अन्य सदस्य हैं - महंत निशा बाई ,महंत मुन्नाबाई ,महंत लालीबाई ,महंत सलोनिबाई ,महंत जुलीबाई. राजस्थान ट्रांसजेंडर वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष किन्नर दिव्या बाई ने कहा कि हमें समाज में पहिचान दिलाई जाये ,हमारे पहिचान पत्र बनाये जाये .
दिव्या बाई कुचामन सिटी जो की किनर् समाज की अध्यक्ष भी ने कहा कि जो मेरे साथ हुआ वह कई किन्नारों के साथ हो रहा है . मेरे साथ मे कुचामन सिटी मे मुझे मारा और मेरे बाल काटे थे. सोशल मीडिया का मैने साथ लिया तो वहां की पुलिस प्रशासन ने मेरा साथ दिया और मुझे इंसाफ मिला. उसको देखकर सांगानेर के पीड़ित दुखी किन्नरों ने मुझे जयपुर बुलाया और बताया जो तुम्हारे साथ हुआ वह हमारे साथ भी हो रहा है . सलोनी बाई गुरु मनीषा , जुली बाई गुरु प्रीति बाई , हसीना बाई गुरु छम छम बाई आदि ने बताया कि हम सारे चेले सांगानेर के है जो की हमारे पूर्वजो से मांगने - खाने की परम्परा चली आ रही है हमे यह मागने खाने नही दे रहे है
अगर हम जो किनर दुआये देते है वहीँ हमको कुछ बाहर के किन्नर जान से मारने की धमकी देते है इन सारे किनर् जिनका नाम है - मनीषा बाई ,छम छम बाई , भुरी बाई , प्रीति बाई, प्रिया बाई , मारुति बाई आदि . जब हम नाचने गाने जाते है तो यह खुद गुंडे लेकर आ जाते है और हमे धमकी देते है अब हम इतने किनर् इतने गुंडो के आगे क्या कर सकते है, हम बेबस है. वो लोग पूरी तरह से तेयारी के साथ हथियार, डण्डे,चैन लेकर आते है हम पर दो बार हमला हो चुका है जिसकी सूचना हमने सीधे 100 नंबर पर फोन किया जब तक पुलिस आई तब तक वो भाग गये फिर हम नजदीक के थाने मे गये ,उसके बाद हमारी रिपोर्ट नही लिखी गयी. यह सारा वाक्या हमने जोधपुर बताया क्युकी वहां हमारा बड़ा घर है हसीना नायक घंटाघर संकड़ी गली है तो उसने मना कर दिया है,
तो सबसे थक कर हमने मीडिया का साथ लिया . इन सब किनरो से हमे जान माल का खतरा है और हमारे साथ कुछ भी हो सकता है , उनके पूरे सागानेर वाले किनर् जिम्मेदार है , जो की मनीषा बाई, छम छम बाई ,प्रीति बाई, भूरी बाई उनके साथी जिम्मेदार है . जो की हत्या लूट पाट मे इनके साथ है और यह जैल भी जा चुके है . अन्य किन्नरों के साथ भी यह मार पीट और बुरा काम कर चुके है . मेरी जयपुर पुलिस, प्रशासन , राजस्थान सरकार और मीडिया से गुजारिश है की वो हमारी मदद करे. उन्होंने कहा कि सरकार हमें समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जाये , सरकार हमें मेडिकल सुविधाये मुफ्त दिलवाए ,शिक्षा हेतु अलग स्कुल खोले जाएँ.
एक टिप्पणी भेजें