० आशा पटेल ०
जयपुर का एक मात्र मनोरंजन पार्क मानसरोवर में फन किगंडम एम्युजमेंट पार्क में चार दिवसीय क्रिसमस कार्निवाल 26 दिसम्बर तक मनाया जायेगा इस कार्निवाल में आने वाले अतिथियों को ब्राजील कान्सेप्ट के अनुसार डांस परेड दिन में चार बार होगी चारो बार अलग तरह के डांसर परेड में शामिल होगे इसके अलावा आने वाले अतिथियों के लिये तरह तरह के मेसकॉट, सांता क्लाज, जगलर, मेजिषियन वह डांस कम्पीटिषन भी रखे गये है जिसमें जीतने वालों को शानदार प्राईज भी दिया जा रहा है इसके अलावा फन किगंडम के सभी झूलों का भी आनन्द ले सकते है फन किगंडम में नई एडंवेचर राईड भी लगायी गयी है।
जिसका सभी अतिर्थी आनन्द लेे सकते है आने वाले अतिर्थी रोजाना इसका आनन्द ले सकते है फन किगंडम जयपुर का एकमात्र मनोरंजन पार्क है जो कि शहर के बीचों बीच बी-टू बायपास के पास स्थित है प्राईम लोकषन होने के कारण रोजाना सैकडों की संख्या में लोग अपने परिवार के साथ आनन्द ले रहे है फन किंगडम में कोरोना गाईड लाईन का पूरा पालन किया जाता है आप इस भाग दौड वाली लाईफ में यहॉ पर सकून से अपना दिन एंजाय कर सकते है।, इस क्रिसमस केवल फन किगंडम जयपुर में अदभुत विष्वस्तरीय मनोरंजन के साथ शानदार क्रिसमस कार्निवाल का आनन्द ले।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.