० आशा पटेल ०
जोधपुर । खोजपूर्ण, गवेशणात्मक व रचनात्मक पत्रकारिता के क्षेत्र में दिये जाने वाले प्रतिष्ठित माणक अलंकरण-2021 व पांच विशिष्ट पुरस्कारों की घोषणा मानजी का हत्था स्थित जलतेदीप सभागार में आयोजित संगोष्ठी में चयन समिति की ओर से समारोह की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व पूर्व जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने की।
जिसमें अंग्रेजी दैनिक फस्र्ट इंडिया की जोधपुर ब्यूरो प्रमुख तथा मरू तिकोन परिक्रमा की वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती संगीता शर्मा को माणक अलंकरण तथा विशिष्ट पुरस्कारों में जनसम्पर्क श्रेणी में सूचना जनसम्पर्क विभाग कोटा के उपनिदेशक हरिओम सिंह गुर्जर, छायाकार व कार्टूनिस्ट श्रेणी में हनुमानगढ के स्वतंत्र कार्टूनिस्ट मस्तान सिंह, जलतेदीप समूह से दिल्ली के विशेष संवाददाता गोपेन्द्रनाथ भट्ट तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया श्रेणी में न्यूज 18 राजस्थान के जोधपुर संभाग प्रमुख चन्दशेखर व्यास को दिए जाने की घोषणा की गई। संगोष्ठी में राजस्थानी लेखन महिला साहित्यकार का पांचवां विशिष्ट पुरस्कार बीकानेर की डॉ. कृष्णा आचार्य को दिए जाने की घोषणा की गई।
समारोह को संबोधित करते हुए जस्टिस व्यास ने कहा कि विचारों की बजाय मिशन को प्राथमिकता देने से ही देश व समाज का भला होगा। मुख्य अतिथि भारतीय सांस्कृतिक संघ, नाइजीरिया के चीफ संजय जैन ने कहा कि पहले क्षेत्रीय के तौर पर कार्य करना वाला आज नेशनल और फिर इंटरनेशनल मंच बन रहा है। ऐसे में आवश्यक है कि सामाजिक विचारों के साथ ही मिशन से जुडाव रखें, जिससे देश व समाज का भला हो सकें।
गोष्ठी के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार तथा पीटीआई जयपुर के पूर्व ब्यूरो प्रमुख राजेन्द्र बोडा ने कहा कि पत्रकारिता के मिशन में अब भटकाव आ गया है। समाचार पत्र हर रोज जनता के बीच जाता है। आमजन की बात करता है। मगर तकनीक ने उसे अपने उद्धेश्य से भटका दिया है। उन्होने क्षेत्रीय पत्रकारिता को मजबूती प्रदान करने के लिए मिशन के तौर पर कार्य करने की आवश्यकता जताई। समारोह के विशिष्ट अतिथि जयनारायण व्यास विवि के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. कल्याण सिंह शेखावत ने कहा कि क्षेत्रीय समाचार पत्रों से ही इतिहास व संस्कृति समृद्ध होते है। जयनारायण व्यास विवि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. सत्यनारायण ने कहा कि स्थानीय भाषा में लेखन ही विश्व स्तरीय बनता है।
प्रारंभ में दै. जलतेदीप के प्रधान सम्पादक पदम मेहता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जलतेदीप की विकास यात्रा एवं संस्थापक सम्पादक माणक मेहता की स्मृति में स्थापित राजस्थान के प्रथम पत्रकारिता सम्मान ‘माणक अलंकरण’ पर प्रकाश डाला। संचालन मुकेश मांडण ने किया। अंत में समाचार सम्पादक गुरूदत्त अवस्थी ने आभार जताया।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.