० संवाददाता द्वारा ०
ग्वालियर - गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे द्वारा बालिकाओं को निःशुल्क किताबें, स्टेशनरी संस्था के माध्यम से जहाँआरा के संचालन में संगीता शाक्य मख्य संरक्षक ,Er.आर. एस. वर्मा(IRES), श्री केलाश चंद्र मीणा, वनमंडलाधिकारी के संरक्षकत्व वितरित किये। इससे पहले गर्म कपड़े, सूट, ड्रेस, पहनने के लिये जूते ,चप्पल, आदि वंचित, गरीब वर्ग के परिवारों को प्रदान किये यहीं नहीं रूके जो परिवार के बच्चे के अभिवावक उनके स्कूल की फीस नहीँ जमा करा पाये उनकी फीस भी संस्था की ओर से जमा कराई है। जिन बच्चों के जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे वहां भी मदद ओर परामर्श दिया ।
श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने कहा है कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत सिर्फ उनकी प्रतिभा को तराशने और उन्हें अच्छे अवसर प्रदान करने की है। इस वर्ष सफल हुए सभी विद्यार्थियों बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये विद्यार्थी जिन क्षेत्र से आए हैं, वहां के बच्चों को भी पढ़ाई के लिए प्रेरित करें और जिस संस्थान में वे अध्ययनरत हैं, उसमें अच्छा स्थान प्राप्त कर प्रदेश और विद्यालय का नाम रौशन करें।
विश्वास व्यक्त किया कि इस विद्यालय से सफल होकर निकले विद्यार्थी आने वाले विद्यार्थियों के लिए सफलता का पथ प्रशस्त करने में प्रेरक का कार्य करेंगे। अपने कार्यों व बच्चों के अधिकार के प्रति जागरूक करेंगे। विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज, विज्ञान पहेली, गणित एवं विज्ञान ओलम्पियाड जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में भाग लेकर सफलता प्राप्त कर सकते है।बाल ग्रुप को मजबूती का प्रयास भी कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.