नई दिल्ली / वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल ने 17, 18 और 19 दिसंबर 2021 को जयपुर में होने वाले इस फेस्टिवल में 100 से अधिक वक्ता शामिल होंगे जिसकी दूसरी सूची की घोषणा कर दी गयी है। फेस्ट के को-फाउंडर मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस फेस्टिवल में स्वास्थ्य विशेषज्ञों, आध्यात्मिक नेताओं, बॉलीवुड हस्तियों, शिक्षाविदों, मनोवैज्ञानिकों, योग गुरुओं, फिटनेस के प्रति उत्साही, वित्तीय विशेषज्ञों के बीच विचारों की एक भव्य मैराथन जैसी होगी जो महामारी के बाद स्वास्थ्य और वित्तीय स्थितियों के भविष्य पर चर्चा में संलग्न होगे।
36 वक्ताओं की दूसरी सूची में शामिल हैं, अखंड योगा इंस्टीटयूट डायरेक्टर, योग ऋषि विश्वकेतु; जगदीश चंद्र, सीईओ एंड एडिटर फर्स्ट इंडिया; अभिज्ञान प्रकाश, वरिष्ठ संपादकीय सलाहकार और राष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ, एबीपी न्यूज नेटवर्क; आईएएस महेश शर्मा; आईएएस डॉ समित शर्मा और इटली के अलेक्जेंडर स्पोगलर; डॉ समिन के शर्मा, डॉ सुनील इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, माउंट सिनाई हार्ट सिस्टम, न्यूयॉर्क, यूएसए, चेयरपर्सन-एटरनल (ईएचसीसी) अस्पताल, जयपुर; डॉ अनुराग गोविल, एचओडी एमबीबीएस, डीएम (गैस्ट्रो), संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल, डॉ शिव गौतम, डायरेक्टर प्रो, जीएचआरसी और गौतम इंस्टीट्यूट ऑफ बिहेवियरल साइंस एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन; डॉ विन्सेंट यिप, जनरल सलाहकार/ हेपटोबिलियर्य एंड पैंक्रियास सर्जन, द रॉयल लंदन अस्पताल; डॉ मल्हार गनला, चीफ इनोवेशन ऑफिसर, फ्रीडम फॉर डायबिटीज; डॉ दीपेनजन पांडा, सीनियर कंसलटेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल नई दिल्ली; डॉ श्याम सुंदर शर्मा, एमडी, डीएम एंड डीएनबी (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी); पंडित मुकेश भारद्वाज, विनोद शास्त्री और अनिल सिंघवी, प्रसिद्ध बिजनेस जर्नलिस्ट और मैनेजिंग एडिटर, ज़ी बिजनेस।
कार्यक्रम में वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस विशेषज्ञ भी शामिल होंगे जैसे डॉ. बलविंदर सिंह ठक्कर, एमडी , जयपुर डेंटल हॉस्पिटल और इंडियन ऑर्थोडॉन्टिक सोसाइटी के अध्यक्ष; डॉ नरेश सोमानी, निदेशक ऑन्कोलॉजी एचओडी और सलाहकार, हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लि। जयश्री पेरीवाल, चेयरपर्सन, जयश्री पेरीवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स; अमित अग्रवाल, वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी और एचसीजी हॉस्पिटल के डॉ नरेश सोमानी व डॉ मनीष चोमल। सूची को और अधिक जीवंत रुप देने के लिये स्टेलर लाइन-अप में बहुत प्रसिद्ध नेत्रपाल सिंह, सीईओ, आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस लि; डॉ प्रमोद त्रिपाठी, संस्थापक, फ्रीडम फ्रॉम डायबिटीज; डॉ. रूपा शाह, संस्थापक और सीईओ, सर्कलऑहेल्थ; डॉ. विजय पाठक, प्रोफेसर और यूनिट हेड कार्डियोलॉजी, एसएमएस अस्पताल जयपुर और जयपुर अस्पताल में हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. जी एल शर्मा शामिल हैं।
इस सूची में मेडिकल फ़ातेर्निटी के प्रसिद्ध डॉक्टर भी शामिल होंगे जैसे डॉक्टर संजीव शर्मा, निदेशक- इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, इटरनल हॉस्पिटल (ईएचसीसी), जयपुर;डॉ सुनील ढंड, कंसलटेंट डायबिटीज, थायराइड और मेटाबोलिक डिसऑर्डर; डॉ विजय कपूर, निदेशक और कंसलटेंट डायबिटीज विशेषज्ञ, कपूर अस्पताल; डॉ अंकित बंसल, एसोसिएट कंसलटेंट एनेस्थीसिया, फोर्टिस अस्पताल; डॉ विकास गुप्ता, सीनियर कंसलटेंट, न्यूरोलॉजी। आगे इस सूची में डॉ. संजय आर्य, सीनियर कंसलटेंट, बाल रोग; डॉ. राहुल शर्मा, एडिशनल डायरेक्टर - इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी; डॉ संजीव शर्मा; डॉ तरुण पाटनी, डायरेक्टर - जयपुर मेडिकल एसोसिएशन और कंसलटेंट बाल रोग विशेषज्ञ और नियोनेटोलॉजी; गोविंद पारीक, एडिशनल डायरेक्टर, पब्लिक रिलेशन्स राजस्थान सरकार और नरेन बख्शी, बोर्ड चेयरमैन और फाउन्डेशन ट्रस्टी; क्रैक द वेलनेस कोड, मोहन उत्तरवा, सीईओ आईएनडीएक्स टेक्नोलॉजी और आनंद मिश्रा, त्रिमूर्ति बिल्डर्स एम डी भी ज्ञानवर्धक सत्र से जुड़ेंगे ।
वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल की घोषित सूची पर मुकेश मिश्रा, पंडित मुकेश भारद्वाज और नरीशंत शर्मा संस्थापक टीम ने कहा कि, “हमने फेस्टिवल के लिए शीर्ष निवेशकों, उद्योग विशेषज्ञों और ब्रांड लीडर्स एंड हीलर की लाइन-अप क्यूरेट की है जो यह पता लगाने के लिए है कि लंबे, बेहतर जीवन जीने के लिए कल्याण और भलाई का उपयोग कैसे किया जा सकता है और वक्ताओं की सूची यही दर्शाती है। हमें यकीन है कि यह आयोजन विविध विचारों का एक भव्य और विविध विचारों का गतिशील समागम होगा।”डब्लूएचडब्लएफू के पीछे का विचार यह है कि सिनर्जिस्टिक कलेक्शन ऑफ़ कंस्ट्रक्टिवे एंड कम्पेटिबल एलिमेंट्स इसके इर्द-गिर्द घूमते है, जिसका उद्देश्य जीवन के बहुआयामी पहलुओं को शामिल करने वाले स्वास्थ्य और कल्याण के मूल मूल्यों को प्रोत्साहित करना है /
एक टिप्पणी भेजें