नयी दिल्ली। श्री सत्यनारायण सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित नारायणी गौशाला में गोपष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सबसे पूर्व गायों को नहलाकर उनको सजाया गया। इसके बाद गौशाला में सभी गायों और नवजात बछड़े को गुड़ खिलाने के उपरांत माला पहनाकर पूजा-पाठ किया गया। गोशाला परिसर में कलश और दीप जलाकर विधिवत पूजा के बाद हवन किया गया। इस अवसर पर गाय के दूध और चावल से विशेष प्रकार का प्रसाद 'जेवनार' बनाकर सभी श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।
वहीं नारायणी गौशाला के सचिव महेंद्र अवस्थी ने कहा कि वह गोपाष्टमी पर सभी गौमाता के स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि हर घर में एक गाय होनी चाहिए। उन्होने गाय के गोबर और मूत्र यानी पंचगव्य को उपयोगी बताया। इसके साथ ही उन्होंने गौशाला द्वारा निर्मित नारायणी जैविक खाद के बारे में भी सबको जानकारी दी जिससे किसानों की फसल की उपज बेहतर होगी और कैसे उससे गौशाला और गौशाला की बाहर की गायों का भी ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर मनीष गर्ग,मोनू अग्रवाल ,महेंद्र अवस्थी, कार्तिक तंवर, दीपक तंवर, अमृत पाठक, संतजन आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें