० डॉ भावना शुक्ल ०
गोष्ठी का आरंभ चंचल पाहुजा द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन इसी के साथ मधुर सरस्वती वंदना ने मंच को भक्ति भाव से तृप्त कर दिया । प्रणेता के संस्थापक एवं वरिष्ठ साहित्यकार एस जी एस सिसोदिया ने प्रणेता की यात्रा ,उसकी सफलता की ओर बढ़ते विभिन्न आयामों से सबको परिचित करवाते हुए 'श्रीमती एवं श्री खुशहाल सिंह स्मृति सम्मान समारोह 2021' की प्रविष्टि के लिए काव्य पुस्तकों का आह्वान किया। इस गोष्ठी में साहित्यकारों ने विविध रंगी काव्य पाठ की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ सुनीता गहलोत ने "मैं प्रकृति हूँ
कभी मैं सीता बनी, मुझे राम नेअपनाया
रजक के कथन भर से ,मुझे वन में छुडवाया..।
परिणीता सिन्हा जी ने
तेजपत्ता यूँ तो महज एक पत्ता ही है ।
लेकिन इसके गुणों की रसोई घर में बडी महत्ता है ।
सीमा मदान जी द्वारा...
बचपन में बीता , याद आता है हर पल।
काश फिर से वैसा ही हो, आने वाला कल।।
डॉ कृष्णा आर्या नारनौल, हरियाणा के द्वारा
मुझे मत मारो तुम मेरी माँ जन्म लेने से पहले ही
करो मत मुझ पर अत्याचार जन्म लेने से पहले से।
डॉ शारदा मिश्रा जी ने
देश का भविष्य और शक्ति है बच्चे,
भेदभाव से दूर प्रेम का रूप हैं सच्चे बच्चे
अलका जैन आनंदी मुंबई
हँसे पेट पर हाथ रख,उचित नहीं व्यवहार।
देखे सबही हँस पड़े,मिलती खुशी अपार।।
स्वीटी सिंघल ‘सखी’
दूर गगन में उड़ती जाती
मेघों को छूकर में आती।
मन हो जाता मस्त मलंग
काश मैं होती एक पतंग!
डॉ कामना तिवारी श्रीवास्तव के द्वारा
अनुभवों की पोटली
पीठ पर लादकर
कोई लेखक नहीं बनता।
चंचल पाहुजा दिल्ली के द्वारा..
तितली रानी, तितली रानी,
पाए रंग कहांँ से धानी।
निवेदिता सिन्हा भागलपुर के द्वारा
ईश्वर की हर रचना सुन्दर
चाहे मानव हो या प्रकृति
उसने अपनी हर रचना में
अपनी अनुपम सुन्दर छवि डाली।
सरिता गुप्ता जी के द्वारा
गर हम चाहें नित बढ़े, सब अपनों में प्यार।
बचपन से ही दीजिए, बच्चों को संस्कार।
काव्यात्मक रस की बौछार के बाद विशिष्ट अतिथि नोरिन शर्मा ने अनेक प्रतीकों के माध्यम से अपनी रचना की प्रस्तुति दी। "औरतें चीख रहे थे बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल चारों ओर खून से सनी जमीन और हा हा कर।"
अति विशिष्ट अतिथि लाडो कटारिया ने
हम बच्चे हिन्दुस्तान के हैं
हम नोनिहाल वतन के हैं
पढ- लिखकर मेहनत कर लेंगें
हम कल सभ्य नागरिक बन लेंगे
हम इसके लिए जी लेंगें
हम इसके लिए मर जाएंगे।
मुख्य अतिथि निर्मला तिवारी ने अपने उद्बोधन के साथ ही साथ बहुत सुंदर मार्मिक रचना पढ़ी।अध्यक्ष नीना छिब्बर ने अपने उकृष्ट विचारों के साथ साथ बाल दिवस की पूर्व संध्या पर कविता..पढ़ी। दादी कहती थी . (सूर्य सब के दादा हैं सुबह उठकर करो प्रणाम पाओ उर्जा का वरदान ।। चंदा भी है मामा सबका अठखेलियाँ करता बच्चों से बाँटता मीठी मुस्कान।।। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ भावना शुक्ल के मोहक संचालन ने गोष्ठी को चिर-स्मरणीय बना दिया। शकुंतला मित्तल ने अतिथि वृंद और सहभागी साहित्यकारों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
अति विशिष्ट अतिथि लाडो कटारिया ने
हम बच्चे हिन्दुस्तान के हैं
हम नोनिहाल वतन के हैं
पढ- लिखकर मेहनत कर लेंगें
हम कल सभ्य नागरिक बन लेंगे
हम इसके लिए जी लेंगें
हम इसके लिए मर जाएंगे।
मुख्य अतिथि निर्मला तिवारी ने अपने उद्बोधन के साथ ही साथ बहुत सुंदर मार्मिक रचना पढ़ी।अध्यक्ष नीना छिब्बर ने अपने उकृष्ट विचारों के साथ साथ बाल दिवस की पूर्व संध्या पर कविता..पढ़ी। दादी कहती थी . (सूर्य सब के दादा हैं सुबह उठकर करो प्रणाम पाओ उर्जा का वरदान ।। चंदा भी है मामा सबका अठखेलियाँ करता बच्चों से बाँटता मीठी मुस्कान।।। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ भावना शुक्ल के मोहक संचालन ने गोष्ठी को चिर-स्मरणीय बना दिया। शकुंतला मित्तल ने अतिथि वृंद और सहभागी साहित्यकारों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.