Halloween Costume ideas 2015

वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार ईशमधु तलवार का निधन


० आशा पटेल ० 

जयपुर। हिंदी एवं अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को पीएलएफ के जरिये बड़ा मंच प्रदान करने वाले वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार ईशमधु तलवार का बीती रात हृदयघात के कारण निधन हो गया। महारानी फार्म मोक्षधाम अंतिम संस्कार में उनके पुत्र अनीश ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में पत्रकार व साहित्यकार मौजूद थे।

देश के अनेक प्रमुख समाचार पत्रों में कार्य कर चुके 67 वर्षीय श्री तलवार की बतौर लेखक राजकमल प्रकाशन से संगीतकार दानसिंह पर लिखी 'वो तेरे प्यार का गम' और उपन्यास 'रिनाला खुर्द' तथा कलमकार मंच से कहानी संग्रह 'लाल बजरी की सड़क' किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। कहानी संग्रह 'लाल बजरी की सड़क' पर उन्हें भाषा विभाग, राजस्थान से 'हिंदी सम्मान', अमर उजाला के 'शब्द सम्मान' और हाल ही 'विजयदान देथा सम्मान' से अलंकृत किया जा चुका है।

राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव और कलमकार मंच के संरक्षक ईशमधु तलवार पिंकसिटी प्रेस क्लब व श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष भी रह चुके थे। उनके निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, जलदाय मंत्री बुलाकीदास कल्ला, प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष ऋतुराज, कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा, 

श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश गुप्ता, पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, पूर्व अध्यक्ष एल.एल. शर्मा, वरिष्ठ साहित्कार नंद भारद्वाज, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, जितेन्द्र भाटिया, राजाराम भादू, भरत ओला, फारूक आफरीदी, उमा, तसनीम खान, सुनील प्रसाद शर्मा, हरीश पाठक, संदीप मायामृग, इरा टाक, फिल्म निर्देशक गजेन्द्र श्रोत्रिय, महेश शर्मा, अवनींद्र मान, रमेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा, सुधांशु माथुर, डॉ. यश गोयल, गुलाब बत्रा, अशोक भटनागर सहित अनेक लोगों ने अपनी संवेदनाएं प्रेषित की हैं। तलवार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए तीये की बैठक रविवार, 19 सितम्बर को शाम 4 से 5 बजे तक सामुदायिक केंद्र, कैंब्रीज कोर्ट स्कूल के पास, अरावली मार्ग, मानसरोवर में रखी गई है।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

disqus
facebook
blogger

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget