०आशा पटेल ०
जयपुर-ऑल राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक एम्पलॉइज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन राज्य भूमि विकास बैंक (एस एल डी बी) यूनिट की संयुक्त आम सभा बैठक अध्य्क्ष मुकेश पिपलीवाल की अद्यक्षता में सहकार भवन परिसर बैंक सभागार में सम्पन्न हुई , बैठक में बैंक उप - महाप्रबन्धक से लेकर सहायक कर्मचारी तक सभी बैंक कार्मिको ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
सचिव भँवर लाल ने बताया कि भूमि विकास बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों की बैठक के मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में सहकार नेता प्रान्तीय महासचिव साथी सूरज भान सिंह आमेरा रहे ,उनके साथ अपेक्स बैंक से यूनियन एसोसिएशन प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह राठौड़ , सर्वेश चौधरी , पी एस माथुर जयपुर सीसीबी से विजय कुमार पारीक ,हेमंत वर्मा, मनीष गंगवाल ने भी भाग लिया सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । बैठक में सर्व प्रथम सहकार नेता आमेरा ने 16वे वेतन समझौता वार्ता के लिए कमेटी गठन पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश के सभी सहकारी बेंककर्मिको की तरफ से माननीय सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना , प्रमुख शाशन सचिव सहकारिता भास्कर सांवत व रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानन्द अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि सांवत साहब की अद्यक्षता में कमेटी संगठनो के साथ द्वि -पक्षीय वार्ता से राज्य के सहकारी बैंक कार्मिको के लिए समुचित वेतन बढ़ोतरी के साथ बेहतर सुविधाओ ,भत्तों , परिलाभों के साथ वेतन समझौता प्रलेख तैयार करेगी । वेतन समझौता वार्ता कमेटी गठन पर खुशी जाहिर करते हुए बैठक में कार्मिको द्वारा महासचिव आमेरा का साफा व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया ।महासचिव साथी आमेरा ने बैठक को सबोधित करते हुए 16वे वेतन समझौते वार्ता के मैकेनिज्म ,कार्मिको की अपेक्षाएं , चुनोतियाँ , कमेटी गठन आदेश की विसंगतियां पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी सहकारी बैंक कार्मिको को एक बेहतर शानदार वेतन समझौता हासिल करने के लिए बारगेनिंग पावर के लिए चट्टानी एकता के साथ संगठन की मज़बूती , जुड़ाव , भागीदारी , विश्वास व अनुशाशन को मूल मंत्र बताया ।
आमेरा ने बेंकिंग सहायक वर्ग को CAIIB के 2वेतन व्रद्धि , डिप्लोमा वेतन व्रद्धि व कम्प्यूटर अलाउंस को बहाल करवाने , सभी के लिए MSc IT वेतन व्रद्धि की अन्य शेक्षणिक वेतन व्रद्धि से भरपाई करने , अन्य विशेष वेतन व्रद्धि दिलवाने , बेंकिंग सहायक की मैनेजर की वेतन श्रंखला से गेप/ अंतर कम करते वेतन श्रंखला को आकर्षक तार्किक बनाने , निश्चित समयावधि पर बेंकिंग सहायक से अधिकारी वर्ग में त्वरित पद्दोन्नति का मार्ग प्रशस्त करने , सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को पेट्रोल अलाउंस इत्यादि आकर्षक सुविधाओ व बढ़ोतरी के लिए संगठन की प्राथमिकता बताया ।
आमेरा ने बताया कि संगठन की ताकत से ही बारगेनिंग कर एक शानदार 16वा वेतन समझौता हासिल करने के लिए अनुशाशन , संगठन की मजबूती , नेतृत्व को उच्च मनोबल व हौसला देने की दरकार है , साथी संगठन व नेतृत्व में जितना दम भरेंगे तो नेतृत्व उतनी मजबूत हुंकार भरेगा बारगेनिंग करेगा अधिक से अधिक हासिल करने में कामयाब होगा । बैठक में गत 15वे समझौते के एरियर भुगतान ,रिक्त पदों पर भर्ती , एल टी सेक्टर का रिवाईल कार्य योजना बनाने व भूमी विकास बैंको का कम्प्यूटरीकरण करने आदि मुद्दों पर कार्यवाही के लिए निर्णय लिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.