जयपुर - राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार, राजकीय रु.दे.बे.प्र. जयपुरिया अस्पताल के अधीक्षक एवं सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर के उप अधीक्षक आदरणीय डॉ. सुनीत सिंह राणावत का जन्म दिवस वृक्षारोपण कर मनाया गया! डॉ. राणावत के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर नागरिक सुरक्षा जयपुर के स्वयंसेवक मोहन जेवरिया की ओर से जयपुरिया अस्पताल परिसर में (अशोक, गुलाब, शीशम व बर्गद आदि के) 71 पौधे लगाए गए!
शुभ अवसर पर डॉ. सुनीत सिंह राणावत एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. संध्या राणावत, मोहन जेवरिया, डॉ. विजय अरोड़ा, डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. अब्बास अली, डॉ के.के. शांडिल्य, डॉ. जीवराज सिंह राठौड़, डॉ. मनीष ग्रोवर (SMS), डॉ. हरीश भारद्वाज, डॉ. गजेंद्र सिंह, डॉ. राघव मेहता, डॉ. अनिल यादव, डॉ. रिंकू, डॉ. अनूप, डॉ. मैनपाल, डॉ. संदीप शर्मा एवं कर्मचारी नेता महावीर खड़कवाल, समाजसेवी महेंद्र कुमार बुनकर सहित अनेक डॉक्टर्स, नर्सिंग कर्मी एवं अस्पताल कर्मी उपस्थित रहे!इस अवसर पर जेवरिया ने बताया कि वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध बनाने के साथ जीवन जीने के लिए सबसे पहला साथी है, पेड़ों से हमें शुद्ध हवा के साथ ऑक्सीजन भी प्राप्त होती है, प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्म दिवस को यादगार बनाने हेतु एक वृक्ष हर वर्ष लगाना चाहिए !
इस अवसर पर डॉ. राणावत ने अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि यदि मानव जीवन में सबसे बड़ा कोई परमार्थ का कार्य है, तो वह वृक्षारोपण से बढ़कर और कोई नहीं है! और पैडों की मानव जीवन पर क्या महत्वपूर्ण भूमिका रहती है? इस कोरोना काल में हम सबने मिलकर देखा है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते अनेक व्यक्तियों को अपने प्राण त्याग ने पड़े! भविष्य में ऐसी आपदा ना आए इसके लिए हम सबको मिलकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, ताकि हमें ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में मिले, साथ ही डॉ. राणावत ने यह भी बताया कि मैंने अपने जीवन काल में 5,000 से अधिक पेड़ लगाने का कार्य किया है! जिसके लिए वृक्षारोपण के समय उपस्थित सभी व्यक्तियों ने डॉ. राणावत की भूरी भूरी प्रशंसा की!
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.