जयपुर, रोटरी क्लब जयपुर ईस्ट के सहयोग से डा. शिवाज् योग एवं नेचुरोपैथी संस्थान द्वारा आयोजित योग शिविर के भव्य समापन समारोह के समापन समारोह में संस्थान की संस्थापक योग प्रशिक्षक डा. शिवा लोहारिया ने बताया इस साप्ताहिक वर्च्युअल योग शिविर में राजस्थान एवं अन्य प्रान्तों के प्रतिभागियों ने बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा भाग लिया गया।सप्ताह भर चले इस शिविर में योग के साथ मेडिटेशन और सकारात्मक ऊर्जा के विकास के लिए विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य अतिथि डा. के.एल. जैन (मानद महासचिव राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स) ने लोगों के अच्छे अनुभव सुनकर अब इसे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जोड़ने की आवश्यकता बताई ताकि ग्रामीण भारत के लोग इसका लाभ उठाकर स्वस्थ एवं आत्मनिर्भर बन सके जो हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का विजन है वह पूरा हो सके।
मुख्य वक्ता रोटेरियन सुधीर पालीवाल ने कहा कि इस कार्य के लिए आर्थिक समस्या नहीं आने दी जायेगी। संसथान के प्रबंधकों को आश्वासन दिया कि इस पुनीत कार्य को हम जन जन तक पहुंचाए इसके लिए रोटरी क्लब जयपुर ईस्ट सदैव संस्थान के साथ जुड़ कर कार्य करेगा।
विशिष्ठ अतिथि जस्टिस एस. एन. भार्गव ने संस्थान के कार्यो की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रोटेरियन आनन्द महरवाल ने सभी प्रतिभागियों, व्यवस्था से जुडी हुई टीम एवं अतिथियो का स्वागत किया एवं उनके सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन सिमरन एवं स्वस्ति ने किया।
एक टिप्पणी भेजें