जयपुर । पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सदस्यों के बच्चों के लिए वर्चुअल ग्रीष्मकालीन बाल अभिरुचि शिविर का आयोजन शुक्रवार 25 जून से 4 जुलाई तक किया जा रहा है। शिविर में 8 से 18 साल तक के बच्चें भाग ले सकते है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि 10 दिवसीय शिविर में बच्चांे को सकारात्मक, कलात्मक, रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। जिसमें लोक नृत्य, कथक, वेस्टर्न डांस, नाटक, योग, मार्शल आर्ट, ड्राईंग, आदि विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को प्रेस क्लब द्वारा जारी आनलाइन लिंक से जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा।
शिविर संयोजक निखलेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए प्रेस क्लब सदस्यों के बच्चों को प्रेस क्लब कार्यालय में अपना नाम मय विधा अंकित करवाना होगा। शिविर का समापन 4 जुलाई 2021 को किया जाएगा। एक बच्चा अधिकतम दो विधा में ही भाग ले सकता है।
एक टिप्पणी भेजें