Halloween Costume ideas 2015

फॉरहेक्स ने बगरू के हस्तशिल्पियों के लिए आयोजित किया वेक्सिनेशन अभियान

० आशा पटेल ० 

जयपुर - विधायक  रफीक खान के सहयोग से फॉरहेक्स के बहुप्रतीक्षित कोरोना वैक्सीन टीकाकरन अभियान की शुरुआत फेडरेशन अध्यक्ष जसवंत मील, सचिव अतुल पोद्दार एवम् जयपुर ब्लाक एमडी विक्रम जोशी की उपस्तिथि में  बगरू के जयपुर ब्लाक के परिसर से हुई। अभियान का मुख्य उद्देश्य फैक्ट्री श्रमिकों का टीकाकरण करते हुए उनमें विश्वास का संचार करना एवम्  कोरोना के डर से हो रहे उनके पलायन को रोकना है। 

जयपुर  ब्लॉक के सहयोग से हो रहे फैडरेशन ऑफ राजस्थान हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स के इस टीकाकरण अभियान का लक्ष्य विभिन्न  रिको औद्योगिक क्षेत्र के करीब ३०० -३५० लघु उद्योग इकाईयों में कार्यरत सभी श्रमिकों को कोरोना से बचाते हुए औद्योगिक गतिविधियों की निरंतरता को बनाए रखना है, 

जिससे कि प्रदेश की आर्थिक प्रक्रिया को बल मिले और हस्तकला निर्यातक अपने मिले हुए ऑर्डरों की आपूर्ती समय पर कर सकें ।फैडरेशन के  सचिव अतुल पोद्दार ने प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा टीकाकरण के लिए दिए गए सभी सहयोग के लिए उनका विशेष आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि आज और आगे के सभी चरणों में भी टीकाकरण के सभी नियमों की अनुपालन का विशेष ध्यान रखा जायेगा।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget