० आशा पटेल ०
जयपुर | भारतीय जैन संघटना, पिंकसिटी के अध्यक्ष शरद कांकरिया ने कहा की कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी, दवाइयों की कालाबाजारी और आईसीयू के अंदर एडमिशन में बेड की मारामारी, इन संसाधनों की कमी ने आम जनता को झकझोर कर रख दिया है और भविष्य की संभावनाओ को ध्यान में रखते हुए भारतीय जैन संघटना पिंक सिटी की ऑपरेशन राहत के अंतर्गत पहले से चल रही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, क्वारंटाइन सेण्टर एवं वर्चुअल केयर की सेवाओ के साथ साथ मोबाइल ऑक्सीजन सेवा को भी निरंतर जारी रखा गया है और चलायमान सेवाओ से छोटी छोटी जगहों को सेवाए देने के लिए पूर्व में ही तैयारी शुरू कर दी है |
संस्था के सेक्रेटरी आतिश लोढ़ा ने बताया कि जयपुर में जो 43 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था उपलब्ध कराई थी वो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की संख्या भी बढ़कर 63 हो गयी है वीवो ग्रुप ने 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर माननीय ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर, राजस्थान सरकार, प्रताप सिंह खाचरियावास की उपस्थिति में बीजेएस को दिए ताकि जन सेवा कार्य और तेजी से किया जा सके । इस कार्यक्रम में बीजेएस के राष्ट्रीय महामंत्री सम्प्रिती सिंघवी, प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, एकम योगा के गुरूजी ढाकाराम विवो के राजेशजी ने संबोधित किया |
इस मौके पर ऑपरेशन रहत के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सी ए सचिन कुमार जैन, विवो के अभिषेक पुरोहित, आदित्य शर्मा, अनिल कुमार, बीजेएस से सुनील कोठारी, दिनेश मेहता, बसंत जैन, यश मेहता, आदि उपस्थित रहे | सीए सचिन कुमार जैन ने बताया की ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अभी भी निरंतर रूप से संक्रमित व्यक्तियों को प्रदान किये जा रहे और निरंतर प्रयोग में आ रहे है | ये सेवा निशुल्क रूप में प्रदान की जा रही है | ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, क्वारंटाइन सेण्टर एवं वर्चुअल केयर की सेवाओ आदि समस्त सुविधाओ का लाभ संस्था की हेल्पलाइन नंबर 9269159159 पर कॉल या वेबसाइट http://www.bjssuraksha.com/ पर फॉर्म भर कर कर सकतें हैं |
एक टिप्पणी भेजें