Halloween Costume ideas 2015

शब्द शब्द मोती हुए



सुषमा भंडारी

शब्द शब्द मोती हुए 

मोती हुए कमाल।

सीप भले ज़ख्मी हुई

दुनिया मालामाल ।।

भरा समन्दर आँख मेँ 

बुझी न फ़िर भी प्यास ।

नमक भरा जल घाव दे 

रूठा है उल्लास ।।

रच कर विधी - विधान को 

बैठा अब तू मौन।

मैं तेरा ही अंश हूं 

जग पूछे मैं कौन।।

बनकर सच्चे मीत जो

सुख में देते साथ

बिसरा देते उस समय 

बिगडें जब हालात।।

काल चक्र ही घेरता 

राजा हो या रंक 

कमल रूप में मैं रहूं

रहूं मैं गहरे पंक।।

सच जीवन आधार है

सच दुनिया का मूल

वरना मिथ्या ये जगत 

केवल एक बबूल।।।

बचपन का हर रुप ही

है कोमल सा फूल

आशीषों की छांव से

पड़े न इस पर धूल।।।

जब से हुई मशीन है

ये आदम की जात

भाव सभी धूमिल हुए

रूठ गये जज्बात।।।

एक टिप्पणी भेजें

disqus
facebook
blogger

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget