० ओम पीयूष ०
नयी दिल्ली - विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में डीडीए पार्क जनक पुरी में लोक सारंग फाउंडेशन, अखिल भारतीय एकता सभा, भक्ति विद विमला गर्ग सभा , भगवान परसुराम सनातन ट्रस्ट , जनकपुरी आर डब्ल्यू ए एवं सहयोगी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण एवम वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूली छात्रों, अध्यापकों, संस्थाओ के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों, योग शिक्षक व योगियों,
सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने औषधीय गुणों से भरपूर पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण पिपल , स्नेक प्लांट, धतूरा ,इमली, जामुन , आम ,अशोका लम्बी आयु वाले तथा औषधीय नीम, घृत कुमारी, तुलसी, नीबू , बेलपत्र ,सहजन आदि के अनेकों पौधे रोप कर और वितरित कर इनकी देखरेख का संकल्प लिया।वृक्षारोपण एवम वितरण केइस पुनीत अभियान में युवा समाज सेवी रश्मि शर्मा , अरती ,दीक्षा मीना रमेश गुप्ता ,शयाम ,चित्रा ,रिटा ,उमेश , दिवान जी,मीनू पुरवे , स्नेहा एवं अनेकों गणमान्य नागरिकों ने वृक्षारोपण के इस पावन अभियान में अपनी अहम सहभागिता दर्ज करायी।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.