नयी दिल्ली - विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में डीडीए पार्क जनक पुरी में लोक सारंग फाउंडेशन, अखिल भारतीय एकता सभा, भक्ति विद विमला गर्ग सभा , भगवान परसुराम सनातन ट्रस्ट , जनकपुरी आर डब्ल्यू ए एवं सहयोगी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण एवम वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूली छात्रों, अध्यापकों, संस्थाओ के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों, योग शिक्षक व योगियों,
सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने औषधीय गुणों से भरपूर पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण पिपल , स्नेक प्लांट, धतूरा ,इमली, जामुन , आम ,अशोका लम्बी आयु वाले तथा औषधीय नीम, घृत कुमारी, तुलसी, नीबू , बेलपत्र ,सहजन आदि के अनेकों पौधे रोप कर और वितरित कर इनकी देखरेख का संकल्प लिया।वृक्षारोपण एवम वितरण केइस पुनीत अभियान में युवा समाज सेवी रश्मि शर्मा , अरती ,दीक्षा मीना रमेश गुप्ता ,शयाम ,चित्रा ,रिटा ,उमेश , दिवान जी,मीनू पुरवे , स्नेहा एवं अनेकों गणमान्य नागरिकों ने वृक्षारोपण के इस पावन अभियान में अपनी अहम सहभागिता दर्ज करायी।
एक टिप्पणी भेजें