० संवाददाता द्वारा ०
छिन्दवाड़ा - कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन अपने सेवा कार्यों के लिए जिला ही नहीं वल्कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी जाना जाने लगा है l सेवा के इस कार्यों में बहुत से समाज सेवक एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी निःस्वार्थ सेवा एवं मदद प्रदान करते चले आ रहे है l जिला की समाज सेविका ममता बारसिया जिले में अपने सेवाभाव एवं मदद के लिए पहचानी जाती है व कपड़ा बैंक में काफी दिनों से सक्रीय स्वयं सेविका के रूप में कार्य से जुडी हुई है l जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि गत दिवस कपड़ा बैंक संरक्षक श्री फिरोज शमीम थोबानी,
अखिलेश प्रताप सिंह, निर्मला घई,अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर, उपाध्यक्ष गुंजन जैन,मनीष विश्वकर्मा सचिव हरीश नागले, कोषाध्यक्ष मनीष कुषवाहा, विशेष सदस्य आराधना शुक्ला, महेश शर्मा, नवीन साहू, संजय सतीजा, कलेक्शन प्रभारी ओम वारासिया, सोनू पाटिल, शशि मस्तकार के अनुमोदन से ममता बारसिया को प्रबंध अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया lपद का प्रभार लेते हुए ममता बारसिया में कहा कि पद की गरिमा एवं मनोनयन का परम उद्देश कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन के कार्यों का सभी पदाधिकारियों, सदस्य, कार्यकर्त्ता, दानदाता से समन्यवय बनाकर संस्था के कार्यों का प्रचार प्रसार एवं जनकल्याण को ध्यान में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगी l
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.