० जहाँआरा ०
ग्वालियर के घाटीगांव के नया गाँव के लोगों का पानी के बिना जीवन बहुत ही मुश्किल भरा है यहाँ पर सहरिया आदिवासी लोग निवास करते है। यहाँ पीने के पानी की सालों भरी किल्लत है। सरकार और प्रशासन के सामने यहां के स्थानीय निवासियों ने कई बार इस पानी की भारी समस्या की तरफ लोगों ने ध्यान दिलाया है
लेकिन आज तक इस समस्या का पूरा समाधान नहीं हुआ है। सरकार की तरफ से पूरे गाँव में पानी की पाइप न डाल कर कुछ एरिया में केवल पानी के पाइप डाल कर चले गए है, जिस में मुश्किल से एक घण्टे पानी आता। है ,इस समस्या की तरफ सरपंच भी सुनवाई नहीं कर रहा है। यह घाटी गांव ब्लाक है जो की ग्वालियर। जिले में आता है ।
एक टिप्पणी भेजें