Halloween Costume ideas 2015

8MPBN NCC Gwalior द्वारा शहीद परिवारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित

० संवाददाता द्वारा ० 

ग्वालियर - आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कमान अधिकारी  कर्नल राहुल वर्मा ( 8 MP BN NCC Gwalior ) द्वारा  मुरैना जिले के 57 शहीद परिवारों में से 9 परिवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हस्ताक्षरित स्मृति चिह्न मुख्यालय के सभागार में प्रदान कर सम्मानित किया।  कार्यक्रम  में डीजी एनसीसी नई दिल्ली के माध्यम से आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लोकतंत्र को मजबूत, सुदृढ़ और शक्तिशाली बनाने के लिए सम्पूर्ण राष्ट्र में भारत के अमर शहीदों के परिवारजनों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है ।  कमाडेंट कर्नल राहुल वर्मा ने शहीद परिवारजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके पति, सुपुत्र,भाई ,पिता आदि राष्ट्र के निर्माण और रक्षा के लिए शहीद हो गए हैं।

आपके गौरव और सम्मान को बढ़ाने के लिए राष्ट्र के प्रत्येक शहीद परिवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वहस्ताक्षरित  स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान प्रदान किया है।आपके और आपके वीर सपूतों ,वीर स्वामियों के त्याग और बलिदान से राष्ट्र कृतज्ञ है। शहीदों को भारत माता के पुनीत कार्यों की सहज व सरल हृदय से भूरि भूरि प्रशंसा की । वर्तमान और आने वाली भावी पीढ़ियां तथा एनसीसी कैडेट्स के लिए उनके पुनीत कार्य  नई शक्ति , ऊर्जा और प्रेरणा के स्रोत बनते रहेंगे।
 
कार्यक्रम का संचालन मेज़र डॉ राजवीर सिंह किरार ने किया ।एस ओ उमेश तिवारी (शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक01 मुरैना), एस ओ धर्मपाल सिंह बघेल (शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक01 मुरार ग्वालियर) कार्यक्रम में एस एम लखविंदर सिंह, सूबेदार  रामपाल , सूबेदार नागेश कुमार ,बीएचएम  दशरथ सिंह  , हवलदार गुरविंदर सिंह , हवलदार जितेंद्र कुमार , हवलदार विनय कुमार, हवलदार नरेंद्र सिंह सहित 21 एनसीसी कैडेट्स के साथ 10 परेड एक्सपर्ट,श्रीप्रकाश सिंह निमराजे आदि प्रमुख रूप से  उपस्थिति रहे
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget