० संवाददाता द्वारा ०
"पत्रकारों के कल्याण के लिए राज्य में ऎसी नीतियां बनें जो पूरे देश में नजीर साबित हो और उनसे न केवल राजस्थान के पत्रकारों का भला हो, बल्कि दूसरे राज्य भी उन्हें अपनाएं।"
जयपुर । जनसम्पर्क राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि कलम में बहुत बड़ी शक्ति होती है और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए इस ताकत का बना रहना बहुत जरूरी है। चांदना यहां दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान के ऑडिटोरियम में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की नेशनल काउंसिल कॉन्फ्रेंस को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
जयपुर । जनसम्पर्क राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि कलम में बहुत बड़ी शक्ति होती है और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए इस ताकत का बना रहना बहुत जरूरी है। चांदना यहां दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान के ऑडिटोरियम में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की नेशनल काउंसिल कॉन्फ्रेंस को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
चांदना ने पत्रकारिता की ताकत को रेखांकित करते हुए कहा कि एक पत्रकार की कलम यहां चलती है और उसका प्रभाव हजारों किलोमीटर दूर तक होता है। लोकतंत्र में स्वस्थ और निर्भिक पत्रकारिता का होना बहुत जरूरी है। ऎसी पत्रकारिता के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ‘पत्रकार फ्रेंडली’ बताते हुए कहा कि वह पत्रकार कल्याण से संबंधित मुद्दों को लेकर हमेशा सकारात्मक रहते हैं। उनका प्रयास है कि पत्रकारों के कल्याण के लिए राज्य में ऎसी नीतियां बनें जो पूरे देश में नजीर साबित हो और उनसे न केवल राजस्थान के पत्रकारों का भला हो, बल्कि दूसरे राज्य भी उन्हें अपनाएं।
वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद छाबड़ा ने फेडरेशन के गठन से लेकर अब तक की यात्रा के बारे में अवगत कराते हुए नई पीढ़ी को निर्भिकता के साथ सकारात्मक पत्रकारिता करने की सीख दी। प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री मुकेश मीणा ने राज्य सरकार की ओर से पत्रकारों के कल्याण के लिए उठाए विभिन्न कदमों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री और जनसम्पर्क राज्य मंत्री का आभार व्यक्त किया और अपनी कुछ अन्य मांगें मंत्री के समक्ष रखीं।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.