Halloween Costume ideas 2015

नाटक "एक चाणक्य ऐसा भी " का मंचन


० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली - विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर अभिव्यक्ति कार्याशाल द्वारा लोधी रोड़ इंडिया इस्लामिक सेन्टर में चारू त्वारी द्वारा लिखित व मनोज चंदोला द्वारा निर्देशित नाटक "एक चाणक्य ऐसा भी " का मंचन किया वहीं पर्वतीय कल्याण समिति मन्डावली ने अपने पचास वर्ष पूरे करने पर भव्य उत्तराखण्डी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

गढ़वाल हितैषिणी सभा ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुऐ दोनों कार्यक्रमों में सिरकत की, सभा की ओर अध्यक्ष अजयसिंह बिष्ट, सचिव दीपक द्विवेदी, खेल सचिव भगवान सिंह नेगी, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती यशोदा घिल्डियाल,  रूप चन्द बरोली,  बलबीर सिंह रावत एवं  विकास चमोली उक्त कार्यक्रमों में शामिल हुऐ।

एक टिप्पणी भेजें

disqus
facebook
blogger

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget