Halloween Costume ideas 2015

अल इमदाद चैरिटेबल मेडिकल सेंटर फरीदाबाद का वार्षिक समारोह



0 इरफ़ान राही 0

फरीदाबाद हरियाणा, आम ओ अमन वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड फरीदाबाद के अंतर्गत अल इमदाद चैरिटेबल मेडिकल सेंटर का फरीदाबाद में पहला एनुअल फंक्शन का आयोजन बड़े जोश ओ ‌ख़रो‌‌श से मनाया गया। समारोह का आग़ाज़ तिलावते कुरान शरीफ से हुआ इसके बाद सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी मास्टर अली हसन सैफी ने मंच से सभी मेहमानों का स्वागत किया फिर चीफ गेस्ट हाजी मोहम्मद कासिम सैफी संस्थापक हयात गार्डन एवं हाजी बन्ने खान सैफ़ी उद्योगपति बिमको इंजीनियरिंग वर्क्स सहित सभी मुअज़्ज़िज़ मेहमानों का आम ओ अमन सोसाइटी की तरफ़ से सदर हाजी अब्दुल वाहिद सैफ़ी, कन्वीनर व एडवाइजर हाजी कमाल बादशाह सैफी और एडवाइजर हाजी ज़फ़र सैफ़ी ने गुलदस्ते पेश कर ज़ोरदार इस्तकबाल किया।

इस अवसर पर मेडिकल सेंटर की सालाना रिपोर्ट पेश की गई जिसमें बताया गया कि फिलहाल हमारी डिस्पेंसरी में दो ढाई सौ मरीज़ोऺ की जांच व दवाई दी जाती है और एक साल में अल इमदाद चैरिटेबल मेडिकल सेंटर द्वारा लगभग अस्सी हजार लोगों की जांच व उनको दवाई भी दी जा चुकी है। इस पहले स्थापना दिवस समारोह में सोसाइटी के ज़िम्मेदारों ने कहा कि अभी हमारी डिस्पेंसरी किराए की बिल्डिंग में है ,हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि इसमें हमें कामयाबी मिले, हमारा लक्ष्य अल इमदाद चैरिटेबल मेडिकल सेंटर को अगले साल तक सभी ज़रूरी सुविधाओं से लैस एक सौ 100 बेड का अस्पताल बनाने का है ।
जिसके लिए समाज के उद्योगपतियों , कारोबारियों, नौकरी पेशे वालों, ज़मीं दारोऺ तथा अन्य लोगों से मेडिकल सेंटर को अस्पताल में बढ़ाने के लिए आर्थिक दान करने की अपील भी की गई । जिसमें फरीदाबाद के मशहूर उद्योगपति एवं समाजसेवी हाजी कमाल बादशाह ख़ान सैफ़ी ने ₹1100000 ( ग्यारह लाख रुपए) तथा ग़ाज़ियाबाद लोनी से युवा नेता और कारोबारी व समाजसेवी अखलाक प्रधान सैफ़ी ने ₹500000 ( 5 लाख रुपए) का ऐलान किया वहीं बहुत से लोगों ने क्रमशः ढाई लाख, 2 लाख , एक लाख, 51 हज़ार,21हज़ा‍‍र ,11हज़ार रुपयों का भी ऐलान किया । लोनी गाजियाबाद के अखलाक प्रधान ने 5 लाख और ताजपुर के सेठ महरउद्दीन सैफी ने सबसे पहले ₹51000 रुपए नकद देकर इसकी शुरुआत की ।
इस अवसर पर सामाजिक, औद्योगिक, शैक्षिक, तथा साहित्यिक लोगों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया और उन्हें शाॅल ओढ़ाकर ‌व शील्ड देकर सम्मानित किया गया , जिनमें मिशन तालीम के संस्थापक इकराम उल हक, जदीद फाउंडेशन ट्रस्ट के महासचिव डॉ मोहम्मद इलियास सैफी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा सीरत एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन सेवा के संस्थापक तथा लेखक मास्टर अलीशेर सैफ़ी इनके साथ ही नौशाद अहमद सैफी, हाजी यूनुस सैफ़ी, पानीपत से फ़हीम उद्दीन सैफी, नोएडा के उद्योगपति के आलमगीर सैफ़ी, उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डिप्टी एसपी हाजी अख़्तर सैफ़ी, आरू फाउंडेशन के संस्थापक तथा समाजसेवी हाजी उमर फारूक सैफ़ी, बख्तावरपुर के समाजसेवी तथा दिल्ली माईनोरिटी कमीशन के मुस्लिम एडवाइजरी सदस्य कल्लू ख़ान प्रधान, फरीदाबाद से जहीर अहमद सैफी, अरशद सैफी, नफीस अहमद सैफी, हाजी यूसुफ सैफी , वसीउद्दीन मिर्जा , ताजपुर से सेठ महरउद्दीन सैफी, अनीस सैफी, दिल्ली से लेखक कवि पत्रकार इरफान राही सैदपुरी सहित कई गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया, साथ ही सोसाइटी के पदाधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र और सम्मान देकर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की गई।
मेडिकल सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी डॉक्टर हाजी यासीन सैफी और एडवाइजर हाजी ज़फ़र सैफ़ी ने दी । मास्टर अली शेर सैफी ने अपने बेमिसाल अंदाज़ में सभा को संबोधित किया और तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार अंत तक गूंजता रहा। अंत में मौलाना के साथ सभी लोगों ने देश व दुनिया में अमन भाईचारा तथा स्वास्थ्य के लिए और विश्व शांति के लिए दुआ भी की उसके बाद प्रोग्राम के कन्वीनर और एडवाइजर हाजी कमाल बादशाह खान ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया तथा डिनर के लिए आमंत्रित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एडवाइजर हाजी कमाल बादशाह सैफी, हाजी ज़फ़र सैफ़ी, सदर हाजी अब्दुल वाहिद सैफ़ी, नायब सदर हाजी जावेद खान, जनरल सेक्रेटरी मास्टर अली हसन सैफी, कैशियर हाजी अशरफ अली, ज्वाइंट सेक्रेट्री रफी अहमद सैफी, स्पोक परसन मोहम्मद नाजिम सैफी, एडवाइजर मोहम्मद नासिर सैफी, एडवाइजर डॉक्टर हाजी यासीन सैफी, कार्यकारिणी सदस्यों में हाजी शाहिद हुसैन , युसूफ खान सैफी, फहीमुद्दीन सैफी, मोहम्मद ज़ैद सैफी, दीन मोहम्मद सैफी, राज उद्दीन सेठी, राजू दिन सैफ़ी, दीन मोहम्मद सफी, नजर उद्दीन सैफी, मोहम्मद अमीन सैफी और रईस उद्दीन सैफी का अमूल्य योगदान रहा।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget