Halloween Costume ideas 2015

जे बी आई टी में आई ओ टी पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

० निशा रस्तोगी ० 

देहरादून - जे बी आई टी में आई ओ टी पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एवं रिसर्च के निदेशक डॉ अनीता रावत, जे बी आई टी के वाईस चेयरमैन संदीप सिंघल, एडवाइजर डॉ बी.के सिंह अतुल देव, आई.आई.सी.ए मिनिस्ट्री ऑफ़ कारपोरेशन अफेयर भारत सरकार एवं रवि शर्मा फाउंडर ऍम दी एन. बी. आर नई आई टी सिस्टम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर किया गया |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अनीता रावत ने आई ओ टी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और बताया की आई ओ टी एक अद्भुत टेक्नोलॉजी है जिससे हमारा जीवन और भी आसान बनने वाला है उन्होंने कहा की आई ओ टी ऐसा कांसेप्ट है जिसकी मदद से हमारे सारे काम ऑटोमैटिक मोड पर चले जायेंगे और हमें उनके विषय में चिंता करने की ज़रुरत नहीं है |

इस अवसर पर विशेषज्ञ के रूप में वर्चुअल रूप से जापान से आई सी क्सनेट कारपोरेशन के प्रेजिडेंट शाकु क़वामाता और सिंगापुर से जुड़े एन. बी. आर आई सिस्टम के खुर्शीद अनवर ने विस्तृत रूप से अपने अनुभव साझा किये | इस अवसर पर एक डिजिटल घड़ी को लॉन्च किया गया यह घड़ी अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है इसका नाम रोवर आई ओ टी है, इसमें शिक्षा,स्वास्थय एवं महिला सुरक्षा जैसे आधुनिक विशेषताओं से सुसज्जित किया गया है |

इस अवसर पर जे बी आई टी के वाईस चेयरमै संदीप सिंघल  ने सभी उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र व तुलसी का पौधा भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया | संस्थान  के एडवाइजर डॉ बी के सिंह ने विर्चुअलि व वहां उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के कांफ्रेंस से निश्चित रूप से हमारे संस्थान के छात्रों व अध्यापकों के लिए ज्ञानवर्धक होगी |

इस कार्यक्रम का संचालन डॉ सुगम गुप्ता ने किया, इस अवसर पर संस्थान के सेक्रेटरी रजत सिंघल, श्रीमती संध्या सिंघल, निदेशक अमित कुमार बंसल, रजिस्ट्रार डॉ विशांत कुमार, डॉ ए. के मौर्या, कार्यक्रम के संयोजक डॉ संदीप चौधरी, मनोज चौधरी, दीपक अग्रवाल,  किशोर भट्ट, डॉ संजीव गिल,  पुनीत गर्ग, पुनीत कुमार,  मदन पाल,दर्शन लाला आदि उपस्थित थे |

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget