Halloween Costume ideas 2015

एसीएमए ईवी कम्‍पोनेन्‍ट उद्योग में शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिये जेडएस ईवी का इस्‍तेमाल करेगा


० योगेश भट्ट ० 

गुरूग्राम, एमजी मोटर इंडिया ने ऑटोमोटिव कम्‍पोनेन्‍ट मैन्‍युफैक्‍चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) के साथ गठबंधन किया है। इस साझेदारी का दृष्टिकोण ईवी कम्‍पोनेन्‍ट उद्योग में शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देना है।एसीएमए कम्‍पोनेन्‍ट सेगमेंट में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिये जेडएस ईवी पर एक अध्‍ययन करेगा, जो ईवी इकोसिस्‍टम के विकास को सहयोग देने के इस गठबंधन के उद्देश्‍य के अनुरूप होगा। वह सोनीपत के आईआईटी दिल्‍ली कैंपस के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि शहरी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात करने पर उनके शोध को आगे बढ़ाया जा सके।

इस घोषणा पर अपनी बात रखते हुए, एमजी मोटर इं‍डिया के प्रेसिडेंट और एमडी राजीव छाबा ने कहा, “एमजी मोटर और एसीएमए मिलकर भविष्‍य के लिये तैयार वर्कफोर्स बनाने के लिये शिक्षा और कौशल विकास से ईवी कम्‍पोनेन्‍ट इंडस्‍ट्री का महत्‍व बढ़ाएंगे। यह गठजोड़ सीएएसई मोबिलिटी, शिक्षा एवं कौशल विकास और कुल मिलाकर ईवी इकोसिस्‍टम को मजबूती देने की प्रतिबद्धता के एमजी के दृष्टिकोण के अनुरूप भी है।”एसीएमए के प्रेसिडेंट संजय जे. कपूर ने कहा, “हमें यह मौका देने के लिये हम एमजी मोटर के आभारी हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण के लिये भविष्‍य के लिये तैयार वर्कफोर्स इस समय की जरूरत है। यह साझेदारी अपनी अपस्किलिंग करने और प्रासंगिक रहने में ऑटो कम्‍पोनेन्‍ट मेकर्स की सहायता करेगी।”

यह गठबंधन इलेक्ट्रिक व्‍हीकल के लिये इकोसिस्‍टम को सहयोग देने और विकसित करने के एमजी के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इससे पहले एमजी ने ऐसे ही शोध के लिये आईआईटी दिल्‍ली के सेंटर फॉर ऑटोमोटिव रिसर्च एंड ट्राइबोलॉजी (सीएआरटी) के साथ एक गठजोड़ किया था।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget