० इरफ़ान राही ०
नयी दिल्ली - डीडीए पाॅकेट-8 नसीर पुर एवं नूरानी मस्जिद कमल पार्क द्वारका में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग द्वारा माईनारिटी अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान उपस्थित रहे। जिनका क्षेत्र के लोगों ने ज़ोर दार स्वागत किया । प्रोग्राम की सरपरस्ती मौलाना यहया अरसलानी ने फ़रमाई वहीं कार्यक्रम का संयोजन व संचालन कवि पत्रकार तथा मुस्लिम एडवाइजरी कमेटी के सदस्य इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी ने किया ।
इस अवसर पर आसपास की मस्जिद मदरसों के इमाम साहब तथा कमेटी के ज़िम्मेदारों ने भी अपनी बात रखी जिनमें जमीयत ए उलमा ए हिन्द के ज़िला सदर मौलाना जमील क़ासमी, मौलाना अलीमीया लाइब्रेरी के संचालक व इमाम नूरानी मस्जिद मौलाना यहया अरसलानी, नूरी मस्जिद के इमाम मौलाना रियाज़ अहमद मिस्बाही, मदरसा फ़ैज उल रसूल पाॅकेट-8 हाफ़िज़ शम्स तबरेज़ आदि ने अपनी-अपनी बात चेयरमैन जनाब ज़ाकिर ख़ान साहब के सामने रखी।
चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान ने कहा कि आयोग का गठन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हितों,अधिकारों और कर्तव्यों का निर्वाहन करने के लिए किया गया है उनहोंने आगे कहा कि अल्संपख्यक समुदाय का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यकों के धार्मिक, शैक्षिक, सामजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, और मौलिक अधिकारों और हितों की रक्षा करना है , हम चाहते हैं कि जहाँ जहाँ अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हैं वहां उनके बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले , स्वास्थ्य मिले और जो स्कीमें आयोग की हैं वो घर घर तक पहुंचें साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा का भी पूरा ख़्याल रखना उद्देश्य है ।
वहीं हाई कोर्ट के एडवोकेट रईस अहमद ने क़ानूनी सलाह दीं और लोगों को जागरूक रहने की बात कही उनहोंने राष्ट्रीय मानव-अधिकार आयोग और अल्पसंख्यक आयोग के कार्यों के बारे में बताया ।इस अवसर पर चेयरमैन साहब को शाल तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया वहीं चेयरमैन साहब ने स्कूली बच्चों को आयोग द्वारा जारी माईनारिटी सर्टिफिकेट भी दिए गए साथ ही समाज के लिए नुमाया काम करने वालों को चेयरमैन जनाब ज़ाकिर ख़ान साहब ने रशीद सैदपुरी सैफ़ी सम्मान और मौलाना अलीमीया लाइब्रेरी ख़ुसूसी एज़ाज़ से सम्मानित भी किया ।
नूरानी मस्जिद के सदर राशिद अहमद ने कमल पार्क के नजदीक पार्क में ईद की नमाज़ ना होने देने की शिकायत रखी उन्होने ईदगाह का मसला सामने रखा। वहीं सागर के पीड़ित इमरान चीना के परिवार की बात भी चेयरमैन साहब ने सुनी और पूरी मदद का भरोसा दिलाया । अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के मुस्लिम एडवाइजरी कमेटी दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के मेम्बरान इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी और मौलाना यहया अरसलानी, नूरानी मस्जिद के सदर राशिद अहमद, ने इन्तज़ामिया कमेटी की जनाब से द्वारका, उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली से सम्बधित समस्याओं को चेयरमैन के सामने रखा ।
इस मौके पर मोहसिन खान, इस्लाम खान, रुख़साना ख़ातून, हनीफ़ अहमद, ज़फ़र ख़ान, शम्स तबरेज़, वार्ड अध्यक्ष पवन मिश्रा, मास्टरनी साहिबा, ख़लील ख़ान, सलीम मलिक, मो इमरान,यूसुफ मंसूरी, रियाज़ अंसारी, याक़ूब कुरैशी, शमशाद भाई, सलीम भाई, श्रीमोहन शाक्य, मो ज़ीशान, बाबू भाई, नूरूल हसन, शौकीना सैफ़ी, रिहाना सैफ़ी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे । चेयरमैन ने सागर पुर क्षेत्र के अंसारी हाॅस्पीटल का भी दौरा किया जहाँ उनका स्वागत किया गया गया । अस्पताल के लैब और आईसीयू जैसी सुविधाओं से अवगत कराया । हाॅस्पीटल के डायरेक्टर डाॅ आई ए अंसारी से काफी सुखद मुलाक़ात की तथा उन्हें सम्मानित किया।
एक टिप्पणी भेजें