Halloween Costume ideas 2015

यूनीसेफ के 75 वर्ष पूर्ण होने पर फोर्ट ग्वालियर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा रंगोली,स्लोगन प्रतियोगिता

० संवाददाता द्वारा ० 

ग्वालियर - बालिका ग्रुप द्वारा फ़ोर्ट ग्वालियर इंटरनेशनल स्कूल में जिला बाल अधिकार फोरम द्वारा तैयार  गोपाल किरन समाजसेवी संस्था अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व में मुख्यतार हुसैन संचालक फोर्ट ग्वालियर इन्टरनेशनल स्कूल के मार्गदर्शन में जहाँआरा के संचालन में संगीता शाक्य मख्य संरक्षक ,Er.आर. एस. वर्मा (IRES) के संरक्षकत्व में स्लोगन,संकल्प, शपथ, व बच्चों के ग्रुप को मजबूत बनाने की प्रकिया अपनाई गई। श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने कहा है कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत सिर्फ उनकी प्रतिभा को तराशने और उन्हें अच्छे अवसर प्रदान करने की है।

 इस वर्ष सफल हुए सभी विद्यार्थियों बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये विद्यार्थी जिन क्षेत्र से आए हैं, वहां के बच्चों को भी पढ़ाई के लिए प्रेरित करें और जिस संस्थान में वे अध्ययनरत हैं, उसमें अच्छा स्थान प्राप्त कर प्रदेश और विद्यालय का नाम रौशन करें। विश्वास व्यक्त किया कि इस विद्यालय से सफल होकर निकले विद्यार्थी आने वाले विद्यार्थियों के लिए सफलता का पथ प्रशस्त करने का कार्य करेंगे। अपने कार्यों व बच्चों के अधिकार के प्रति जागरूक करेंगे।  विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज, विज्ञान पहेली, गणित एवं विज्ञान ओलम्पियाड जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में भाग लेकर सफलता प्राप्त कर सकते है।

इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर स्लोगन लिखकर अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। उसके बाद बाल ग्रुप को मजबूती का प्रयास करते हुऐ बदलाव किया गया जिसमे निम्न पदाधिकारी बने। अध्यक्ष- ईफराज,उपाध्यक्ष- राजवीर, सचिन- सोनम प्रजापति ,उपसचिव- मिस्टी,कोषाध्यक्ष-आयुष ,संगठन सचिव-तमन्ना धनावत बने उन  बच्चों को शपथ व संकल्प दिलाया गया। 

साथ ही  रंगोली कार्यक्रम में नई दिल्ली से विशेष रूप से आशा सागर व एलिन सागर भी उपस्थित हुई।  साथ ही गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, श्रीमती सुनीता गौतम, विद्यालय के संचालक मुख्तयार हुसैन  , हेमंत कुमार, शारिक हुसैन ,अनुष्का गौतम, अवनि गौतम  ने बच्चों बनाई गई विभिन्न रगों बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया। रंगोली को भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पांच ग्रुप में विभाजित किया ।प्रत्येक ग्रुप को अलग -अलग  लोगों ने फेसीलेटर किया जिसमे अंजली राजपूत, शिवानी राजावत, प्रिया चौहान, मुस्कान खान  ओर नेतृत्व 

बालिका ग्रुप ने की अध्यक्ष- ईफराज,उपाध्यक्ष- राजवीर ,सचिन- सोनम प्रजापति, उपसचिव- मिस्टी ,कोषाध्यक्ष-आयुष संगठन सचिव-तमन्ना धनावत ,ने किया।  जिसमेंबच्चों ने रंगोली में माता पिता के साथ बच्चा,स्कूल जाता बच्चा, खेलता हुआ बच्चा ,सकूल में पढता हुआ.माँ की गोद में बच्चा,मां के हाथ से खाना खाता बच्चा ,साइकिल चलाता बच्चा ,पानी बचाओ,कोविड आदि पर संदेश देते हुए विभिन्न रंगो के माध्यम से अपने सुन्दर भावों की अभिव्यक्ति को प्रदर्शित किया। धन्यवाद यूनिसेफ 75,यूनिसेफ 75,प्रदर्शित किया।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget